Kanpur Up

Kanpur Up Content protected by Facebook Rights Manager⚠️
MANAGED BY AD AGENCY

इत्‍ते से खूबसूरत नज़ारे को देखकर कोई भी कह देगा कि ये कानपुर नहीं हो सकता…पर जनाब, देख लीजिए 👉 ये है Kanpur का Z Square...
06/09/2025

इत्‍ते से खूबसूरत नज़ारे को देखकर कोई भी कह देगा कि ये कानपुर नहीं हो सकता…
पर जनाब, देख लीजिए 👉 ये है Kanpur का Z Square Mall ✨

कभी-कभी यकीन ही नहीं होता कि अपना शहर इतनी रौनक और चमक के साथ खड़ा है। 🌃💛



📸 Photo Credit: Nitin Awasthi

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ🙏🏻 आज लगभग पूरे कानपुर कायही हाल था बप्पा जा रहे हैं😭🥺
06/09/2025

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ🙏🏻
आज लगभग पूरे कानपुर कायही हाल था बप्पा जा रहे हैं😭🥺

06/09/2025

✍️ एडमिन की कलम से

कुछ दिन पहले हमारे एक फॉलोअर ने हमसे लाल बंगला के कुछ नज़ारे दिखाने की गुज़ारिश की थी।
हमारी टीम ने उनकी बात का सम्मान किया और वहां जाकर वीडियोज़ रिकॉर्ड किए, जिनमें से कुछ पोस्ट हाल ही में आप सब तक पहुंचाई भी गईं।

लेकिन उसी दौरान एक वाकया दिल को चोट पहुँचा गया।
हमारे एडिटर, जिन्होंने अपने काम से वक्त निकालकर सिर्फ हमारी रिक्वेस्ट पर वहां शूट किया, जब रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी दो लड़के सामने खड़े होकर आपस में कहने लगे —
"टपोरी होगा, वीडियो बना रहा है।"

ये बातें सुनकर उन्हें दिल को चोट पहुँची।
क्योंकि जो शख्स अपने शहर के नज़ारे और कहानियां आपके लिए मेहनत से कैद कर रहा है, उसे टपोरी कह देना वाकई हतोत्साहित करता है।

असलियत ये है कि वो वीडियो हमारे फॉलोअर्स के लिए ही रिकॉर्ड किया जा रहा था।

History of Kanpur Part 76 🏛️🕰️👏💥🔥🎉
06/09/2025

History of Kanpur Part 76 🏛️🕰️👏💥🔥🎉

06/09/2025

गणेश जी के विसर्जन के साथ ही पंडाल सुनसान हो जाएंगे और मोहल्ले की रौनक भी कम हो जाएगी…”

कानपुर वालो सुधार करो। 😂
06/09/2025

कानपुर वालो सुधार करो। 😂

History of Kanpur Part 76 🏛️🕰️👏डॉ. गिरजानंदन त्रिवेदी को क्रांतिकारियों का डाकघर कहा जाता था। वे क्रांतिकारियों के विश्व...
06/09/2025

History of Kanpur Part 76 🏛️🕰️👏
डॉ. गिरजानंदन त्रिवेदी को क्रांतिकारियों का डाकघर कहा जाता था। वे क्रांतिकारियों के विश्वसनीय संदेशवाहक के रूप में प्रसिद्ध हुए। गुप्त संदेशों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने में उनकी निपुणता और गोपनीयता इतनी अद्भुत थी कि खुफिया विभाग के माहिर से माहिर भेदियों को भी इसकी भनक तक नहीं लगती थी। इसी कारण वे क्रांतिवीरों के डाकिए के नाम से विख्यात हुए। उल्लेखनीय है कि पुलिस उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं कर पाई।

डॉ. त्रिवेदी के पिता सिद्धि प्रसाद त्रिवेदी बिठूर में नाना साहेब पेशवा के विश्वस्त कर्मचारी थे। एक बार नाना साहेब ने अपनी बहन को उसके ससुराल धार (मध्य प्रदेश) भेजने का दायित्व सिद्धि प्रसाद को सौंपा। यात्रा के दौरान डकैतों ने आक्रमण किया, किंतु सिद्धि प्रसाद के नेतृत्व में सिपाहियों ने डकैतों को परास्त कर दिया और नाना साहेब की बहन को सकुशल उसके ससुराल पहुँचा दिया।

शिक्षा प्राप्त करने के बाद गिरजानंदन त्रिवेदी आर्मी मेडिकल कोर में नियुक्त हुए। बाद में वे कानपुर आकर पटकापुर में बस गए। वहीं उनकी भेंट क्रांतिकारी नारायण प्रसाद अरोड़ा से हुई। वर्ष 1907 में जब क्रांतिकारी दल की स्थापना हुई और 1908 में जब लाल हरदयाल कानपुर आए, तब नारायण प्रसाद उनके विचारों से प्रभावित होकर इस दल से सक्रिय रूप से जुड़ गए। गिरजानंदन त्रिवेदी भी उनके साथ सहयोगी बन गए।

बाहर से आने वाले क्रांतिकारी साहित्य और गुप्त संदेशों को वे अपनी चतुराई और साहस से पुलिस तथा खुफिया विभाग की निगाहों से बचाकर क्रांतिकारियों तक पहुँचाते थे।

बताओ गुरु कहां का नजारा है ये😎🙏🏻🥺🌟🌠🏞️
06/09/2025

बताओ गुरु कहां का नजारा है ये😎🙏🏻🥺🌟🌠🏞️

जय मां तपेश्वरी जय माता दी आज के दर्शन🙏🙌🙏
06/09/2025

जय मां तपेश्वरी जय माता दी आज के दर्शन🙏🙌🙏

06/09/2025

सुनने में आ रहा है 300 किलोमीटर दूर भी सेंटर डाले गए हैं ?
पी°इ°टी 2025

History of Kanpur 75 🏛️🕰️कृपया हमारी पोस्ट को शेयर अवश्य करें तकि इस प्रकार की और पोस्ट चलती रहे पेज पर।
05/09/2025

History of Kanpur 75 🏛️🕰️

कृपया हमारी पोस्ट को शेयर अवश्य करें तकि इस प्रकार की और पोस्ट चलती रहे पेज पर।

और बताओ गुरु कहां का नजारा है,कहां से फोटो खींची गई है,,,लाइक शेयर जरूर करें बहुत मेहनत लगी है फोटो खींचने में🥺🥺
05/09/2025

और बताओ गुरु कहां का नजारा है,कहां से फोटो खींची गई है,,,लाइक शेयर जरूर करें बहुत मेहनत लगी है फोटो खींचने में🥺🥺

Address

Kanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanpur Up posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share