Kanpur Up

Kanpur Up Content protected by Facebook Rights Manager.Unauthorized use triggers automatic strikes. ⚠️
MANAGED BY AD AGENCY

बताओ यह तस्वीर कौन से वर्ष की है?कानपुर यूपी जल्द ला रहा है शहर की उन यादों से एक ऐसा किस्सा…जिसके नायक आज भी गुमनाम हैं...
10/08/2025

बताओ यह तस्वीर कौन से वर्ष की है?
कानपुर यूपी जल्द ला रहा है शहर की उन यादों से एक ऐसा किस्सा…
जिसके नायक आज भी गुमनाम हैं,
पर कभी नाम था पूरे भारत के सम्मान मंचों पर।
कहीं आपसे ही वह वीडियो छूट न जाए,
इसके लिए कमेंट बॉक्स में लिंक मौजूद है — ज्वाइन कर लीजिए।
तैयार रहिए, इतिहास के पन्ने खुलने वाले हैं…"

आज आपको कानपुर की फेमस  मार्केट के नजारे दिखाते हैं ,लाइक जरुर करना गुरु,जगह तो जान गए होंगे❤️😎🙏🏻🙌🏻
10/08/2025

आज आपको कानपुर की फेमस मार्केट के नजारे दिखाते हैं ,लाइक जरुर करना गुरु,जगह तो जान गए होंगे❤️😎🙏🏻🙌🏻

सूचना।
10/08/2025

सूचना।

और बताओ गुरु कहां है हम😎
10/08/2025

और बताओ गुरु कहां है हम😎

10/08/2025

जय मां तपेश्वरी जय माता दी🙏🙌🙏

यह दुनिया अजीब हो चली है…कभी दोस्ती वो हुआ करती थी, जिसमें सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चला जाता था। वो ज़माना था जब ...
10/08/2025

यह दुनिया अजीब हो चली है…
कभी दोस्ती वो हुआ करती थी, जिसमें सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चला जाता था। वो ज़माना था जब एक दोस्त गिर जाए, तो दूसरा उसके गिरने से पहले ही उसे संभाल लेता था। आज के दौर में दोस्ती के मायने बदल गए हैं—अब साथ सिर्फ़ हंसी-ठिठोली, मौज-मस्ती और सोशल मीडिया की चमक-दमक तक सिमट कर रह गई है।

कभी हम सुनते थे कि “सच्चा दोस्त वही, जो मुसीबत में काम आए।” मगर अब हालत यह है कि मुसीबत आते ही दोस्त पीछे हट जाते हैं, जैसे किसी अनजान को देख लिया हो। ज़रा सोचिए… एक वक़्त था जब दोस्त अपना हिस्सा काटकर भी हमें खिलाते थे, और आज का वक़्त यह है कि मौत के साये में भी छोड़कर भाग जाते हैं।

दर्द होता है यह देखकर कि दोस्ती अब दिल से नहीं, जरूरत से निभाई जाती है। पुराने वक्त में दोस्ती एक इबादत थी—आज वो बस एक दिखावा है, एक तस्वीर में मुस्कुराता चेहरा, जिसके पीछे खालीपन और स्वार्थ छुपा है।
सवाल बस इतना है—हमने दोस्ती खो दी, या दोस्ती ने हमें छोड़ दिया?
कभी वक्त मिले, तो सोचिएगा… क्योंकि सच्चे दोस्त अब बस कहानियों में मिलते हैं।

साभार: दैनिक जागरण

जय मां तपेश्वरी जय माता दी आज के दर्शन🙏🙌🙏सब पर कृपा करो मां🙏💫🌼🙏😊🕉️
09/08/2025

जय मां तपेश्वरी जय माता दी आज के दर्शन🙏🙌🙏सब पर कृपा करो मां🙏💫🌼🙏😊🕉️

गंगा माँ की गोद में समाया परमट घाट…सिर्फ जल ही नहीं, आस्था भी उमड़ आई है।हे माँ गंगे, अपनी कृपा बरसाए रखना और सबकी रक्षा...
09/08/2025

गंगा माँ की गोद में समाया परमट घाट…
सिर्फ जल ही नहीं, आस्था भी उमड़ आई है।
हे माँ गंगे, अपनी कृपा बरसाए रखना और सबकी रक्षा करना। 🙏🌊"सभी तस्वीर आज की
फोटो credit -सुनंदा

तुम कानपुर के लोगन ने इसको भी बिगाड़ दिया।यह कोई नकली तस्वीर नहीं है यदि शक हो तो कमेंट बॉक्स देख लो। पूरा वीडियो भी पड़...
09/08/2025

तुम कानपुर के लोगन ने इसको भी बिगाड़ दिया।
यह कोई नकली तस्वीर नहीं है यदि शक हो तो कमेंट बॉक्स देख लो। पूरा वीडियो भी पड़ा है।
🤣😂🤣😂🤣😂

09/08/2025

लग रहा है आज मिठाई फ्री मा बांटी जा रही है गुरु😜

09/08/2025

अरे भाई पानी तो पी लेने दो
मिठाई दुकानदारों को।
😂
ऐसे टूटे पड़े हो।

09/08/2025

जब तक सब्जी मंडीयो में प्रॉपर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होगी ,सड़कों की ये दुर्दशा कभी सही नहीं होगी🙏

Address

Kanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanpur Up posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share