06/09/2025
✍️ एडमिन की कलम से
कुछ दिन पहले हमारे एक फॉलोअर ने हमसे लाल बंगला के कुछ नज़ारे दिखाने की गुज़ारिश की थी।
हमारी टीम ने उनकी बात का सम्मान किया और वहां जाकर वीडियोज़ रिकॉर्ड किए, जिनमें से कुछ पोस्ट हाल ही में आप सब तक पहुंचाई भी गईं।
लेकिन उसी दौरान एक वाकया दिल को चोट पहुँचा गया।
हमारे एडिटर, जिन्होंने अपने काम से वक्त निकालकर सिर्फ हमारी रिक्वेस्ट पर वहां शूट किया, जब रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी दो लड़के सामने खड़े होकर आपस में कहने लगे —
"टपोरी होगा, वीडियो बना रहा है।"
ये बातें सुनकर उन्हें दिल को चोट पहुँची।
क्योंकि जो शख्स अपने शहर के नज़ारे और कहानियां आपके लिए मेहनत से कैद कर रहा है, उसे टपोरी कह देना वाकई हतोत्साहित करता है।
असलियत ये है कि वो वीडियो हमारे फॉलोअर्स के लिए ही रिकॉर्ड किया जा रहा था।