NewsSambhag

NewsSambhag न्यूज संभाग के फेसबुक पेज पर आपका स्वागत है।
(1)

News Sambhag ऑनलाइन पर 24x7 यानी चौबीसों घंटे और सातों दिन उपलब्ध है. पत्रकारों की एक टीम हर वक़्त अपने पाठकों के लिए दुनिया भर से निष्पक्ष और प्रामाणिक ख़बरें जुटाती रहती है. इसके अलावा विश्लेषण और फ़ीचर भीhttps://newssambhag.com/ पर उपलब्ध है.
फ़ेसबुक के इस पन्ने पर News Sambhag आपके लिए चुनिंदा ख़बरें और विश्लेषण लेकर आता है. ये आपका मंच है. इसका इस्तेमाल कृपया एक ज़िम्मेदार पाठक के तौर पर करिए

. आपके कमेंट हमारे लिए काफ़ी बहुमूल्य हैं और यहां बहस को एक अलग नज़रिया देते हैं.
मगर यहां स्पैम या आपत्तिजनक संदेश पोस्ट न करें. हम दिन में एक-दो बार आपके संदेशों पर नज़र डालते हैं और ऐसे मैसेज डिलीट कर दिए जाते हैं |

न्यूज संभाग में आपका स्वागत है। भरतपुर संभाग के करौली, धौलपुर, भरतपुर एवं सवाई माधोपुर की खबरों के लिए जुड़े रहे। न्यूज संभाग से संपर्क करें।

Call : 9413505197

Email : [email protected]" rel="ugc" target="_blank">https://[email protected]

Website : https://newssambhag.com

page : https://www.facebook.com/newssambhag

YouTube Channel : https://youtube.com/channel/UC-pYqSfgEUVA3XvYskiPqJg

Telegram Channel : https://t.me/newssambhag

Twitter : https://twitter.com/newssambhag1

>>>

23/08/2025

रिपोर्ट अंशु गुप्ता झारेडा रोड पर वार्ड नंबर 17 में ठेकेदारों में करीब 300 मीटर का टुकड़ा रोड का अधूरा काम छोड़ दिया स्कूल के छात्र आए दिन होते हैं चोटिलहिंडौन सिटी झारेडा रोड पर वार्ड नंबर 17 में ठेकेदारों ने करीब 300 मीटर का टुकड़ा रोड का अधूरा काम छोड़ दिया वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रतिनिधि उदय सिंह धाकड़ बताया कि करीब 5 साल से रोड अधूरा पड़ा हुआ है और पैदल जाने वाले स्कूल के छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी के साथ काफी बार स्कूल की बस व टेंपो भी गिर चुके इससे बच्चे काफी चोटिल हो चुके हैं PED के अधिकारी को काफी बार लिखित में लेटर दे देंकर थक चुके हैं मगर इसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है

भगवान मदन मोहन की मंगला आरती के दर्शन कीजिए
23/08/2025

भगवान मदन मोहन की मंगला आरती के दर्शन कीजिए

22/08/2025

करौली! पाचना बांध के दो गेट खोले! बांध में 258.25 मीटर

Karauli,Swai madhopur, District ke Government or Private College ke Exams Nirast hai
22/08/2025

Karauli,Swai madhopur, District ke Government or Private College ke Exams Nirast hai

22/08/2025

रिपोर्ट अंशु गुप्ता महावीरजी थाना पुलिस ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने व मारपीट करने के मामले में पांच माह से फरार चल रहे दस -दस हजार रुपए के इनामी 3 बदमाशों को गिरफ्तारहिंडौन सिटी। श्री महावीरजी थाना पुलिस ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने व मारपीट करने के मामले में दस -दस हजार रुपए के इनामी 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एडीशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह ने शुक्रवार को शाम 4.30 बजे एडीशनल कार्यालय में खुलासा कर घटना की विस्तृत जानकारी दी। एडीशनल एसपी ने बताया कि डीएसपी दुलीचंद के निर्देशन में कार्यवाई की गई। थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में गठित टीम ने अकबरपुर के कोन्या का पुरा निवासी शेर सिंह उर्फ़ शेरू गुर्जर, छ्गन उर्फ़ चंद्रेश, कल्लू उर्फ़ कुलदीप है। एडीशनल एसपी ने बताया कि पीड़ित द्वारा 18 मार्च को श्री महावीरजी थाना में तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें पीड़ित को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने, बेरहमी से मारपीट व पीड़ित परिवार की महिला के वस्त्र फाड़कर बेअदब करने का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें घटना में लिप्त तीनो बदमाश घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। उक्त मामले में हिंडौन डीएसपी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था। जिसमें तीनो के खिलाफ अपराध साबित होने पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर श्रीमहावीरजी थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीनो इनामी बदमाश नादौती में छुपे हुए है। पुलिस ने दबिश देकर महस्वा मोड़ से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।उक्त कार्यवाही में आरोपियों की सूचना जुटाने में कांस्टेबल सुमेर सिंह व महेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। इस कार्यवाई में थानाधिकारी रामनिवास, सुमेर सिंह, सौदान सिंह, महेंद्र सिंह, रवि कुमार, देशराज व विष्णु कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

22/08/2025

मंडरायल में भी निर्दलीय! पंचायत समिति मंडरायल के वार्ड 6 के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
1 वीर वती प्राप्त मत 526
2 भूरो प्राप्त मत 1165
3 NOTA 10
4 रिजेक्ट मत 75

*परिणाम*--निर्दलीय उम्मीदवार *भूरो* कुल *639* मतों से विजयी रही

मासलपुर! निर्दलीय ने बाजी मारी! पंचायत समिति मासलपुर के वार्ड 2 के उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न।1 रामपति प्राप्त...
22/08/2025

मासलपुर! निर्दलीय ने बाजी मारी! पंचायत समिति मासलपुर के वार्ड 2 के उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न।
1 रामपति प्राप्त मत 321
2 सीमा प्राप्त मत 644
3 सुनील प्राप्त मत 1217
4 NOTA 2
5 रिजेक्ट मत 165
निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार गुर्जर कुल 573 से विजेता रहे

परिणाम

22/08/2025

सवाई माधोपुर में भारी बारिश , तीन युवक बहे! ट्रेंन लेट

22/08/2025

हिंडौन सिटी ! जगर बांध में रिसाव से सड़क, पुलिया डैमेज हो रही और पानी बहकर निकल रहा है! लोग बोले अधिकारियों बांध की सुध लीजिए ! रिपोर्ट अंशु गुप्ता

21/08/2025

भरतपुर संभाग बुलेटिन

21/08/2025

युग पुरुष कर्नल बैंसला जी की मूर्ति का अनावरण आज नंदे भूमिया बाबा के स्थान पर गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष आदरणीय विजय बैंसला जी और ग्रह राज्य मंत्री जवाहर बेढ़म जी द्वारा किया गया साथ में बहन सुनीता बैंसला जी और विधायक दर्शन जी भी उपस्थित रहे ।कर्नल बाबा अमर रहे 🙏🙏

Address

Bharatpur, Dholpur And Sawai Madhopur
Karauli
322243

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsSambhag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NewsSambhag:

Share