22/08/2025
रिपोर्ट अंशु गुप्ता महावीरजी थाना पुलिस ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने व मारपीट करने के मामले में पांच माह से फरार चल रहे दस -दस हजार रुपए के इनामी 3 बदमाशों को गिरफ्तारहिंडौन सिटी। श्री महावीरजी थाना पुलिस ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने व मारपीट करने के मामले में दस -दस हजार रुपए के इनामी 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एडीशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह ने शुक्रवार को शाम 4.30 बजे एडीशनल कार्यालय में खुलासा कर घटना की विस्तृत जानकारी दी। एडीशनल एसपी ने बताया कि डीएसपी दुलीचंद के निर्देशन में कार्यवाई की गई। थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में गठित टीम ने अकबरपुर के कोन्या का पुरा निवासी शेर सिंह उर्फ़ शेरू गुर्जर, छ्गन उर्फ़ चंद्रेश, कल्लू उर्फ़ कुलदीप है। एडीशनल एसपी ने बताया कि पीड़ित द्वारा 18 मार्च को श्री महावीरजी थाना में तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें पीड़ित को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने, बेरहमी से मारपीट व पीड़ित परिवार की महिला के वस्त्र फाड़कर बेअदब करने का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें घटना में लिप्त तीनो बदमाश घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। उक्त मामले में हिंडौन डीएसपी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था। जिसमें तीनो के खिलाफ अपराध साबित होने पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर श्रीमहावीरजी थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीनो इनामी बदमाश नादौती में छुपे हुए है। पुलिस ने दबिश देकर महस्वा मोड़ से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।उक्त कार्यवाही में आरोपियों की सूचना जुटाने में कांस्टेबल सुमेर सिंह व महेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। इस कार्यवाई में थानाधिकारी रामनिवास, सुमेर सिंह, सौदान सिंह, महेंद्र सिंह, रवि कुमार, देशराज व विष्णु कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।