Udan news

Udan news NEWS

07/08/2025

महिला स्वास्थ्यकर्मी से सेक्स फेवर मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सक व लैब टेक्नीशियन के दोष सिद्ध होने पर जिला कलेक्टर ने थमाई चार्जशीट

करौली जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ ओपी मीणा एवं लैब टेक्नीशियन दीपक गर्ग के द्वारा महिला स्वास्थ्यकर्मी से सेक्स फेवर मांगने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लगाए गए आरोपों की जिला कलेक्टर द्वारा स्वयं जांच करने सहित महिला स्वास्थ्य कर्मी ने उक्त मामले की करौली महिला थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर करौली जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना के द्वारा जांच पूर्ण करने करौली राजकीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर ओपी मीणा व लैब टेक्नीशियन दीपक गर्ग पर महिला स्वास्थ्य कर्मी से सेक्स फेवर मांगने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर 17 सीसीए की चार्जशीट उक्त दोनों कार्मिकों को थमाई गई है। जबकि उक्त मामले में महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट में पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की अभी तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच कागजों में संचालित है।

📍करौली शहर में बाल भारती विद्यालय के सामने छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 01 मनचले युवक को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट,...
07/08/2025

📍करौली शहर में बाल भारती विद्यालय के सामने छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 01 मनचले युवक को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, करौली ने लिया हिरासत में।

📍कालिका पेट्रोलिंग यूनिट करौली में तैनात महिला कानि. ज्योति 1380 बालेश्वरी, सुमन 1014 कानि. विशंभर 570 ने कोतवाली करौली थाना क्षेत्र में विद्यालय के सामने से मनचले युवक-
1.गुमान सिंह पुत्र शिव सिंह मीणा निवासी मांच थाना मामचारी को किया गिरफ्तार।

📍कालिका पेट्रोलिंग यूनिट व निर्भया स्क्वायड की टीमें सतत् रूप से कोचिंग संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं स्कूल कॉलेज के सामने कर रही निगरानी।

📍बच्चियों, महिलाओं के साथ कुछ भी अनुचित या दुर्व्यवहार होने की स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर तुरंत कॉल कर करौली पुलिस को सूचित करें।
Igp Bharatpur
Rajasthan Police
CMO Rajasthan
DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan
Lokesh Sonwal IPS
Kailash Chandra Bishnoi IPS

05/07/2025

बाढ करसौली गाँव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान हिंडौन विधायक अनीता जाटव की फिसली जुबान....

आखिरकार क्या बोला विधायक ने सुनिए खास रिपोर्ट उड़ान न्यूज़ पर

08/06/2025

पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत के उपरांत रेलवे ट्रैक पर किया आंदोलनकारी ने कब्जा, रोकी जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक फिलहाल असमंजस की स्थिति में

24/04/2025
24/04/2025

जेठ की हत्या के मामले में 6 साल से फरार चल रही 10000 की इनामी आरोपी महिला को जयपुर से मासलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सपोटरा विधायक हंसराज मीणा के द्वारा 3 दिन पहले पूर्व कैबिनेट राज्यमंत्री के परिवारजनों को संवैधानिक तरीके से सरपंच व ग्र...
30/03/2025

सपोटरा विधायक हंसराज मीणा के द्वारा 3 दिन पहले पूर्व कैबिनेट राज्यमंत्री के परिवारजनों को संवैधानिक तरीके से सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पद का दुरुपयोग करने सहित गैर मुमकिन आवासीय पट्टे जारी करने पर विधायक द्वारा कार्रवाई करने का प्रथम सोपान की हुई शुरुआत

चूरा डोडा पोस्त के साथ व्यक्तियों नई मंडी पुलिस DST ने लच्छी की प्याऊ के पास से किया गिरफ्तार 16 किलो 10 ग्राम चूरा डोडा...
23/03/2025

चूरा डोडा पोस्त के साथ व्यक्तियों नई मंडी पुलिस DST ने लच्छी की प्याऊ के पास से किया गिरफ्तार 16 किलो 10 ग्राम चूरा डोडा पोस्त और ₹। लाख 58000 जप्त

करौली जिला स्पेशल टीम और नई मंडी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध चुरा डोडा पोस्त के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी कुलदीप सिंह और डीएसटी प्रभारी देवेश कुमार ने शनिवार बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशे के विरूध जिला स्तरीय विशेष अभियान के तहत मय जाप्ता अवैध चूरा डोडा पोस्त के साथ आरोपी हेतराम पुत्र छुट्टनलाल मीना निवासी सरावली थाना मण्डावर जिला दौसा व शिशपाल पुत्र लाखाराम विश्नोई निवासी मूलराज थाना लोहावट जिला फलोदी को हिण्डौन महवा रोड लच्छी की प्याउ से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 16 किलो 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चूरा डोडा पोस्त व 1लाख 58 हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त ली गयी मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। आरोपियों से खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसटी टीम के कांस्टेबल सत्येंद्र अवस्थी व कुलदीप सिंह की अहम भूमिका रही है।

23/03/2025

96हजार 963रूपये की ऑनलाइन ठगी का कालाखाना निवासी युवक हुआ शिकार

हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के कालाखाना गांव निवासी नेमी चंद मीणा ने मीसो पर किया था 16मार्च को ऑनलाइन आर्डर, डिलीवरी नहीं मिलने पर युवक ने 22 मार्च शनिवार को ऑर्डर के मामले की ऑनलाइन शिकायत करने हेतु गूगल पर ऑनलाइन नंबर सर्च करने के दौरान साइबर फ्रॉड ने शिकायत नंबर के बहाने झांसे में लेकर जैसे बताये अनुसार युवक नेमी चंद मीणा इंस्ट्रक्शन फॉलो करने के दौरान युवक के खाते से दो अलग अलग ट्रांजेक्शन हुए 86हजार 964 व 9हजार 999रूपये कुल 96हजार 963रूपये का फ्रॉड हुआ युवक नेमी चंद मीणा ने 22 मार्च शनिवार को दोपहर बाद 3 बजे के करीब मामले में साइबर अपराध नंबर 1930हेल्पलाइन पर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है।

23/03/2025

शॉर्ट सर्किट से तीन बड स्थित एक निजी क्लीनिक में लगी आग, लाखों रुपए के उपकरण का हुआ नुकसान




करौली जिला मुख्यालय स्थित तीन बड के पास की घटना डॉ गणेश मीणा के निजी आवास क्लीनिक पर रात में शॉर्ट सर्किट होने से क्लीनिक में मेडिकल लैब होने के कारण लैब का उपकरण व सारा सामान जलकर राख हो गया तथा कुर्सी टेबल कैमरा पंखा व जांच करने की मशीन सभी जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई। गनीमत रही की उक्त समय टेक केयर क्लिनिक होने की चलते कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि उक्त घटना शुक्रवार शनिवार की रात के समय की होने से आग लगी जैसे ही आपकी ख़बर फैली लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा फायर ब्रिगेड को दूरभाष पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे करीब लेब एवं मेडिकल की दवाइयां आदि चलकर राख हो गई। पीड़ित दुकानदार शिव कुमार ने 22 मार्च शनिवार को सुबह 11 बजे के करीब बताया कि करीब 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

23/03/2025

एसओजी ने बड़ी कार्यबाही करते हुए पुलिस लाइन करौली से प्रशिक्षु एसआई को पेपर लीक मामले में किया गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले मे करौली पुलिस लाइन पंहुच बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशिक्षु एसआई आरोपी रामखिलाडी मीना को गिरफ्तार किया। एसओजी की गिरफ्त में आए प्रशक्षु एसआई रामखिलाडी मीना ने खुद की जगह डमी केंडिडेट को परीक्षा उत्तीर्ण करना कबूला किया। आरोपी प्रशिक्षु एसआई करौली पुलिस लाइन मे पदस्थापित था। एसओजी टीम ने एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 49 थानेदार व 6 चयनित एसआई को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त जानकारी एसओजी के एडीजी वी के सिंह ने जानकारी दी।

21/03/2025

स्थाई अस्थाई अतिक्रमण पर चला नगर परिषद प्रशासन का पीला पंजा, बस स्टैंड पर स्वयं अतिक्रमण हटाते दिखें दुकानदार

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध आस्थाधाम केलादेवी के आगामी 27 मार्च से शुरू हो रहे लक्खी मेले को लेकर करौली नगर परिषद प्रशासन ने तीन दिन पूर्व मासलपुर चुंगी से गंगापुर मोड तक हो रहे स्थाई अस्थाई अतिक्रमणों को स्वयं हटाने हेतु नोटिस जारी करने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटने पर 21 मार्च शुक्रवार को सुबह 9 बजे के करीबन नगर परिषद प्रशासन करौली की ओर से जेसीबी की मदद से स्टेट हाईवे जो शहर की मध्य से होकर गुजर रहा है उसे पर हो रहे स्थाई अस्थाई अतिक्रमणों को नगर परिषद प्रशासन ने पीले पंजे की मदद से ध्वस्त किया वहीं दुकानों के आगे लगे टीनसेड को भी हटवाया जिस रास्ते चौड़े नजर आए वहीं आगामी कैला देवी मेले में पहुंचने वाले पद यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन ने उक्त अभियान को शुरू किया है जिससे स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया वहीं कुछ दुकानदार स्वयं ही दुकानों के आगे लग रही टीनसेड को हटाते नजर आए।

Address

Karauli
322230

Telephone

+919414671919

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udan news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Udan news:

Share