07/08/2025
महिला स्वास्थ्यकर्मी से सेक्स फेवर मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सक व लैब टेक्नीशियन के दोष सिद्ध होने पर जिला कलेक्टर ने थमाई चार्जशीट
करौली जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ ओपी मीणा एवं लैब टेक्नीशियन दीपक गर्ग के द्वारा महिला स्वास्थ्यकर्मी से सेक्स फेवर मांगने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लगाए गए आरोपों की जिला कलेक्टर द्वारा स्वयं जांच करने सहित महिला स्वास्थ्य कर्मी ने उक्त मामले की करौली महिला थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर करौली जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना के द्वारा जांच पूर्ण करने करौली राजकीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर ओपी मीणा व लैब टेक्नीशियन दीपक गर्ग पर महिला स्वास्थ्य कर्मी से सेक्स फेवर मांगने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर 17 सीसीए की चार्जशीट उक्त दोनों कार्मिकों को थमाई गई है। जबकि उक्त मामले में महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट में पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की अभी तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच कागजों में संचालित है।