21/03/2025
गंभीर नदी की स्वच्छता को बनाने हेतु मुहिम हुई तेज, दूसरे दिन भी सर्व समाज का श्री महावीर जी में धरना प्रदर्शन जारी
अतिशय क्षेत्र जिनेन्द्र देवालय के लिए पग पखारने हेतु गंभीर नदी को स्वच्छ बनाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना 20 मार्च से शुरू हुआ धरना का दूसरा दिन 21 मार्च शुक्रवार को भी दोपहर 3 बजे के करीब अनिश्चितकालीन श्रीमहावीरजी में जारी है। क्षेत्र की गंभीर नदी में सीवरेज व गंदगी से प्रदूषित हो रही गंभीर नदी को साफ सुथरी बनाने के लिए की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहे । सरपंच प्रतिनिधि यादराम सिंह ने बताया कि आस्था से जुड़ी गंभीर नदी में बढ़ते प्रदूषण व गंदगी से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है ग्रामीण रूपसिंह तोगड़िया कहना है कि कस्बे के मुख्य मंदिर सहित अन्य संस्थानों का सीवरेज सहित गंदा दूषित पानी गंभीर नदी में जमा हो है ।भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि सैकड़ो गांव की प्यास बुझाने वाली गंभीर नदी जिसमें जिम्मेदार लोग प्रदूषित कर रहे हैं नदी पेट में खुलेआम सीवरेज के नाले गंदगी उड़ेल रहे है जिससे नदी का स्वास्थ्य बिगड़ गया है जिससे नदी को प्रदूषण शिकार होना पड़ रहा है । गोरतलब हैं कि गंभीर नदी में प्रदूषण बढ़ रहे ऑफिस स्टाफ में धरना देने वाले खेम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी मुन्ना पमड़ी, हरकेश गुर्जर ईश्वर सिंह रूप सिंह अतर पटेल,शिवराज,विकेश,जतन हवलदार,मुनीम सिंह, कुलदीप,भगत, आराम सिंह, बबुआ खां आदि ग्राम वासी मौजूद रहे