News Karauli

News Karauli लाइव अपडेट

24/05/2025
विश्वकर्मा आईडी के लिए जागरूकता शिविर 5 सेकरौली - प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत 18 ट्रेडों के परम्परागत दस्त...
03/05/2025

विश्वकर्मा आईडी के लिए जागरूकता शिविर 5 से

करौली - प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत 18 ट्रेडों के परम्परागत दस्तकारों को विश्वकर्मा आईडी प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षण सुविधा, टूलकिट वितरण एवं ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केन्द्र के महाप्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इन ट्रेडों में मौची (कोबलर) एवं सुनार (गोल्डस्मिथ) का पंजीयन बहुत कम हुआ है। इसलिए इनके नामांकन में वृद्धि के लिए मई माह में सुबह 11 बजे से जागरूकता शिविर शुरू किए जाएंगे। 5 मई को पंचायत समिति सभागार करौली, 9 मई को पंचायत समिति सभागार हिण्डौन, 13 मई को पंचायत समिति सभागार सपोटरा, 19 मई को पंचायत समिति सभागार टोडाभीम व 20 मई को पंचायत समिति सभागार मण्डरायल में शिविर होंगे।

News:- करौली जिले में जिला परिषद की बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पेयजल की समस्या, स्वास्थ्य सेवा...
03/05/2025

News:- करौली जिले में जिला परिषद की बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पेयजल की समस्या, स्वास्थ्य सेवा संबंधी समस्या तथा बिजली आपूर्ति की समस्या आदि को कैसे दूर किया जाए इस विषय पर चर्चा की गई। इस बैठक में विधायक दर्शन सिंह गुर्जर समेत जिले के सभी विधायक शामिल हुए।

https://youtu.be/rywDuewtp4A?si=Okptl8zKat6nd6nu
03/05/2025

https://youtu.be/rywDuewtp4A?si=Okptl8zKat6nd6nu

SP और मजिस्ट्रेट पहुंचे सतलोक आश्रम हिमांशु जोशी पर एक्शन, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं | Supreme God[01/05, 3:12 pm] +91 83770 48702: नामदान केंद.....

 #भरतपुर। गलत ट्रेन में चढ़ने की पता चलने पर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में बयाना रेलवे स्टेशन के पास सवाई माधोपुर जि...
02/05/2025

#भरतपुर। गलत ट्रेन में चढ़ने की पता चलने पर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में बयाना रेलवे स्टेशन के पास सवाई माधोपुर जिले के लाडौता गांव के बृजमोहन मीना गिरकर घायल हो गए। बृजमोहन बामनवास पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन गंगापुर से अजमेर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में सवार हुए। उन्हें भरतपुर जाना था, लेकिन ट्रेन आगरा की ओर जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे बयाना स्टेशन के पास जब उन्हें गलती का पता चला तो चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। तेज रफ्तार के कारण वे असंतुलित होकर गिर गए। इस हादसे में उनके सिर में चोट आई और बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जीआरपी ने घायल को 108 एंबुलेंस से बयाना उपजिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया। जीआरपी ने घायल के परिजनों को सूचना दे दी है।

सराहनीय पहल मामचारीनिवासी समाजसेवी भंवर सिंह मीना ने अपनी 21वीं शादी की सालगिरह पर कई सार्वजनिक स्थानों पर लगाए बेजुबान ...
02/05/2025

सराहनीय पहल
मामचारीनिवासी समाजसेवी भंवर सिंह मीना ने अपनी 21वीं शादी की सालगिरह पर कई सार्वजनिक स्थानों पर लगाए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हुई चौथीग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इंवेस्टर्स मीट एंड एक्सपो में आज राजस्थान को सौर ऊर्जा क्ष...
17/09/2024

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हुई चौथी

ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इंवेस्टर्स मीट एंड एक्सपो में आज राजस्थान को सौर ऊर्जा क्षमता में देश पहला स्थान मिला। केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी के हाथों यह पुरस्कार सीएम भजनलाल शर्मा ने प्राप्त किया। इसके साथ ही राजस्थान को ओवर ऑल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में देश में दूसरा स्थान मिला हैं। वहीं एक्सपो में भारत की 200 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्य को प्राप्त करने में राजस्थान के महत्वपूर्ण योगदान को भी सराहा गया है। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान भारत में रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन में पहले स्थान पर है। यहां का भड़ला सोलर पार्क 2 हजार 245 मेगावाट स्थापित सोलर क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेशकों के लिए प्रदेश में अनुकूल वातावरण उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में 28 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं से लगभग 470 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित हो रही है और 32 गीगावाट की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

गुजरात के गांधी नगर में चौथी ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इंवेस्टर्स मीट एंड एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

12/09/2024

Address

Karauli
322241

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Karauli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Karauli:

Share