27/10/2025
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 9 नवम्बर को करनाल में हिन्द दी चादर (रन) मैराथन का आयोजनः पंकज नैन
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों परः डीसी उत्तम सिंह
करनाल, 27 अक्तूबर(पलविंदर सिंह सग्गू)
गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी श्रृंखला में 9 नवम्बर को प्रातः 7 बजे एनडीआरआई चौक पर एक बड़ा कार्यक्रम हिन्द दी चादर (रन) मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।
अम्बाला रेंज के आईजी पंकज नैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों व सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर डीसी उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया मौजूद रहे।
बैठक में आईजी पंकज नैन ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी धर्म की रक्षा के लिए शहादत दी थी, वे सभी के गुरू थे। सरकार की ओर से गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम हिन्द दी चादर (रन) मैराथन का आयोजन करनाल में करवाया जाएगा जिसमें शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों सहित करीब 50 हजार युवाओं एवं आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि गुरू तेग बहादुर जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस मैराथन के सफल आयोजन के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वाॅलंटियर तैनात किए जाएं ताकि रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम गतका तथा भंडारा इत्यादि का आयोजन भी करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पंजीकरण के लिए पोर्टल खोला गया है। पोर्टल पर पंजीकरण निशुल्क रहेगा। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी पोर्टल से ऑनलाइन प्रशंसा पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल पर शिक्षण संस्थाओं के संचालक व जिला शिक्षा अधिकारी अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। इस पोर्टल का लिंक https://uday.haryana.gov.in/hind_ki_chadar है।
बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं और इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा, विशेषकर युवा। उन्होंने बताया कि हिन्द दी चादर (रन) मैराथन का रूट निर्धारित किया जा चुका है। यह मैराथन एनडीआरआई चौक से शुरू होकर आईटीआई चौक से होती हुई टीकरी कलाश हाॅकी स्टेडियम के मार्ग से गुजरती हुई बसंत विहार के बाद कर्ण लेक पर समाप्त होगी। यह मैराथन करीब 20 किलोमीटर की रहेगी। मैराथन के रूट पर जिला प्रशासन के अलावा सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी जलपान इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रचार तंत्र के सभी प्लेटफार्मों का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर भी पोर्टल पंजीकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी।