Satye Karanti

Satye Karanti नाम परिवर्तन , बेदखली , बिज़नेस विज्ञापन , सामाजिक समस्याएं उजागर , धार्मिक , संस्कृतिक , राजनीतिक , कार्यक्रम व खबर लाइव प्रसारण ।

06/11/2025

पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी कामयाबी दुकानों पर चोरी करने वाले 3 आरोपी चढ़े हत्थे ।

धान घोटाले पर एक और बड़ी कारवाई हेफेड DM अमित कुमार भी हुए सस्पेंड।
05/11/2025

धान घोटाले पर एक और बड़ी कारवाई हेफेड DM अमित कुमार भी हुए सस्पेंड।

धान खरीद में गेट पास अनियमितता पाए जाने पर डीसी उत्तम सिंह का सख्त एक्शनमंडी सचिव आशा रानी समेत कुल चार पर एफआईआर दर्ज  ...
04/11/2025

धान खरीद में गेट पास अनियमितता पाए जाने पर डीसी उत्तम सिंह का सख्त एक्शन
मंडी सचिव आशा रानी समेत कुल चार पर एफआईआर दर्ज
--------------------------
Satye Karanti 👉करनाल, 4 नवम्बर। करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने धान खरीद के दौरान गेट पास जारी करने में अनियमितताएं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर मंडी बोर्ड के डीएमईओ ईश्वर सिंह की शिकायत पर मंडी सचिव आशा रानी समेत कुल चार लोगों के खिलाफ करनाल शहर थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

👉 एफआईआर में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि करनाल अनाज मंडी में गेट पास जारी करने के मामले की रेंडमली जांच की गई जिसमें अनियमितताएं पाई गईं। जांच में यह पाया गया कि कुछ गेट पास करनाल मंडी से बाहर के आईपी एड्रेस (पते) पर जारी किए गए हैं। इन गेट पास के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़े थे, उनमें राजेंद्र कुमार पुत्र मंगल राम निवासी बुढ़नपुर वीरान इंद्री, अमित कुमार पुत्र राजबीर वासी जुंडला दादुपुर रोडान-43 और अजय कुमार वासी खेड़ी नूरू शामिल थे। चूंकि गेट पास जारी करने में अनियमितताएं बरती गई हैं इसलिए मार्केट कमेटी के अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।

👉 एफआईआर में यह भी कहा गया है कि अनाज मंडी में खरीद संबंधी उचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी मार्केट कमेटी सचिव की है और वे कर्तव्य पालन करने में नाकाम रही है। इतना ही नहीं विश्वसनीय जानकारी से यह भी पता चला कि सचिव आशा रानी ने गेट पास जारी करने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों को रखा। इसलिए मामले की विस्तृत जांच आवश्यकता है। साईबर सेल इंचार्ज ने भी अनियमितताओं की विस्तृत जांच की सिफारिश की है।

इस शिकायत के आधार पर मंडी बोर्ड की सचिव आशा रानी के अलावा राजेंद्र कुमार, अमित कुमार व अजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कमेंट में रखें अपनी राय क्या सस्पेंड और मामला दर्ज़,
👇
निष्पक्ष होगी जांच , जांच से निकलेगा सार्थक रिज़ल्ट या फ़िर...............

04/11/2025

जीतने के 5 साल बाद अपनी विधानसभा में वोट मांगने पहुंचे विधायक की विधानसभा के मतदाताओं ने कर दी धुनाई ।
#वायरलविडियो #बिहारराजनीति #बिहारसरकार

04/11/2025

INLD किसान नेता भड़का करनाल विधायक पर
देखें पूरी वीडियो
INLD ने किसानों के साथ मंडियों में होने वाले धान घोटाले पर रोष प्रदर्शन करते हुए जिला लघु सचिवालय पहुंच सौंपा ज्ञापन ।

04/11/2025

इनैलो नताओं ने किया रोष प्रदर्शन, उठाई किसानों के हकों की आवाज़।

04/11/2025

बिहारी बाबू हुए खुश, बिहार चुनाव में मतदान के लिए सरकार ने ट्रेन और बस की निशुल्क यात्रा की दी सुविधा ।

03/11/2025
03/11/2025

मानवता जन शक्ति फाउंडेशन ने करनाल women कॉलेज में लगाया स्वास्थ्य जांच शिवर !
काफी बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य की डाक्टरों कराई जांच लिया परामर्श।

Big Bareking Satye Karanti पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरियाणा कांग्रेस : प्रोफ़ेसर संपत सिंह ने दिया कांग्रेस...
02/11/2025

Big Bareking

Satye Karanti पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरियाणा कांग्रेस : प्रोफ़ेसर संपत सिंह ने दिया कांग्रेस पार्टी और पद से से त्याग पत्र !
कांग्रेस में अपनी अनदेखी के लगाए आरोप !

जल्द ही प्रोफ़ेसर संपत सिंह INLD में हो सकते हैं शामिल !

कांग्रेस पार्टी पर प्रदेश में एक ही परिवार को बढ़ावा देने के भी लगाए आरोप !

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर धनबल और परिवाद के दबाव में फ़ैसला लेने के भी लगाए आरोप।

Address

Basant Vihar सेक्टर 28
Karnal
132001

Telephone

+918529404087

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satye Karanti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satye Karanti:

Share