Gramin News 24

Gramin News 24 news channel
अरुण 9319170000

29/06/2025

गांव में क्षेत्रपाल जी महाराज का भंडारा चल चुका है आप सभी ग्रामवासि आए और प्रसाद ग्रहण करें

*अमेरिका में बैठे 200 करोड़ के मालिक रियल बड़े भाई ने सरपंच मलिकपूर के कटवाएं चलान, बड़े भाई ने अपने बच्चे न होने के कार...
28/06/2025

*अमेरिका में बैठे 200 करोड़ के मालिक रियल बड़े भाई ने सरपंच मलिकपूर के कटवाएं चलान, बड़े भाई ने अपने बच्चे न होने के कारण गोद ले लिया था सरपंच का लड़का, पर 30 साल रखकर अचानक वापस लोटा दिया था सरपंच को उसका लडका ,दो दिन से सरपंच को पकड़ने के लिए दो दिन से धरपकड़ में लगी है घरोडा पुलिस,आज शनिवार को पुलिस की बस भरकर पहुंची सरपंच मलिकपुर बहादुर सिंह के खेत में, मिडिया ने अमेरिका वाले बड़े भाई द्वारा भेजे गए दुसरे पक्ष से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, पर बात करने से कर दिया इन्कार, पुलिस की बस भरकर खेत में पहुंचे इन्चार्ज io ने भी नहीं की मिडिया से बात, फिर घरोडा थाना इन्चार्ज से मामले के बारे मे पुछने के लिए मिलाया फोन तो, बताया की आज हम बाहर है,खेत में जब तक खम्भे नहीं लगे तब तक बैठी रही पुलिस, देखिए क्या है पूरा मामला* Haryana

कांटा लगा गर्ल` शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में ली आखिरी सांस,कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरी...
28/06/2025

कांटा लगा गर्ल` शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में ली आखिरी सांस,

कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. इस चौंका देने वाली खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. आज लोगों से लेकर इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हैं. शेफाली अभी सिर्फ 42 साल की थीं.

बताया जा रहा है कि 27 जून की रात को शेफाली को अचानक तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद पति पराग त्यागी और अन्य लोग मिलकर उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित हॉस्पिटल ले गए. हालांकि, यहां डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया. इस दुखद की पुष्ट अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने कर दी है.

दुखद खबर*श्रीमती समिती चौधरी आईपीएस एसपी ACB हरियाणा जो SP चरखी दादरी भी रह चुकी हैं, का बीमारी के कारण आज देहांत हो गया...
28/06/2025

दुखद खबर
*श्रीमती समिती चौधरी आईपीएस एसपी ACB हरियाणा जो SP चरखी दादरी भी रह चुकी हैं, का बीमारी के कारण आज देहांत हो गया है। वो छुट्टी पर चल रही थी और नासिक में अपने पति के पास थी। श्रीमती समिती चौधरी ईमानदार आईपीएस अधिकारी थी*

आईएएस यशेन्द्र जी की बहन

इनकी माता जी आईएएस रही है और भाई भी आईएएस है और इनके पति भी आईपीएस हैं। जींद के डुमरखा गांव से है।
परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे…..💐💐🙏

सब एक साथ मिलकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और हम सब मिलकर नशा मुक्त प्रदेश बनाएं  दूध दही का खाना जय हरियाणा जय भारत की
27/06/2025

सब एक साथ मिलकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और हम सब मिलकर नशा मुक्त प्रदेश बनाएं
दूध दही का खाना जय हरियाणा
जय भारत की

22/06/2025
पश्चिमी यमुना नहर में युवक का मिला शवकरनाल(निर्मल):पश्चिमी यमुना नहर में शनिवार को काछवा गांव के नजदीक एक युवक का शव संद...
21/06/2025

पश्चिमी यमुना नहर में युवक का मिला शव
करनाल(निर्मल):पश्चिमी यमुना नहर में शनिवार को काछवा गांव के नजदीक एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में मिला। शव पानी की झाल में फंसा हुआ था और बार-बार बहते पानी के साथ अटक रहा था। सूचना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दो घंटे की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है।

स्वर्गीय श्री राम प्रकाश शर्मा की याद में maan कलसोरा वाले जो आज कनाडा में रहते हैं उनके द्वारा राम प्रकाश की याद में जो...
21/06/2025

स्वर्गीय श्री राम प्रकाश शर्मा की याद में maan कलसोरा वाले जो आज कनाडा में रहते हैं उनके द्वारा राम प्रकाश की याद में जो उसके दोस्तों ने टूर्नामेंट कार्रवाई क्रिकेट की maan साहब के द्वारा ठंडे व फ्रूट की सेवा लगाई गई टीमों के लिए तो ग्रामीण न्यूज़ इसके लिए भाइयों का भी जिन्होंने राम प्रकाश शर्मा की याद में इतना सराहनीय कदम उठाया और आगे भी ऐसे ही लग रहे और pardeep maan का भी ग्रामीण न्यूज़ धन्यवाद करता है

19/06/2025

*देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों- गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज- पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ*

*गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय भाषाओं की तारीफ करते हुए कहा कि 'देश में एक ऐसा समाज बनेगा जहां अंग्रेजी बोलने वाले लोगों को शर्म आएगी।*

*सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, पेट में संक्रमण की समस्या के बाद 15 जून को हुई थीं भर्ती*

*संविधान की वजह से ही तोड़ पाया जाति की बेड़ियां, सामाजिक न्याय पर बोले CJI गवई*

*पुणे में रोड एक्सीडेंट, 8 की मौत, मरने वालों में 6 साल का बच्चा और एक महिला, खड़ी पिकअप से टकराई तेज रफ्तार कार*

*सेंसेक्स 83 अंक गिरकर 81,362 पर बंद, निफ्टी भी 19 अंक फिसला*

क्या अभी भी इंद्रि आधार कार्ड सेंटर में इस्लामनगर का लड़का ज्यादा पैसे ले रहा है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर किसी से ...
19/06/2025

क्या अभी भी इंद्रि आधार कार्ड सेंटर में इस्लामनगर का लड़का ज्यादा पैसे ले रहा है
कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर किसी से फीस ज्यादा ले रहे हो

19/06/2025

*यूपी में परिवार के 5 लोग कार में जिंदा जले, पुलिया से टकराई, नीचे गिरते ही आग लगी; बदायूं से दिल्ली जा रहे थे*

*छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर 3 नक्सली लीडर ढेर, इनमें 40 लाख का इनामी गजरला, 1 करोड़ के इनामी चलपति की पत्नी अरुणा शामिल, सर्चिंग जारी*

*राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर गाय गौशालाएं सियासी तूफान की वजह बन गई है, ताजा मामला पाली जिले का है, जहां राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान ने बीजेपी को घेरने का मौका कांग्रेस को दे दिया है, मंत्री दिलावर ने एक बातचीत के दौरान कह दिया, मैं गौशालाओं के खिलाफ हूं, और फिर क्या, सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हड़कंप मच गया*

*सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 81,445 पर बंद, निफ्टी 41 अंक नीचे 24,812 पर आया*

Address

Karnal
Karnal

Telephone

+919319170000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gramin News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gramin News 24:

Share