31/10/2025
3 नवम्बर से होगा 2 दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव
करनाल डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विकास विभाग हरियाणा द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव 3 व 4 नवम्बर को पंडित चिरंजीलाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में सभी 15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। आयु की गणना 1 सितंबर 2025 से की जाएगी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं।
डीसी ने बताया कि जिला युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, लोक वाद्य यंत्र एकल तथा समूह प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं राज्य की लोक कला एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ विज्ञान मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 3100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 2100 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।