Uttam Kiran News

Uttam Kiran News Shiva Digital Marketing Agency

07/11/2025

शहीद उधम राजकीय कॉलेज मटक माजरी में 21वीं वार्षिक दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अवैध हथियार रखने के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार* । कब्जे से दोनों मामलों में दो अवैध हथियार देसी पिस्तौल 315 बोर, एक...
06/11/2025

अवैध हथियार रखने के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार* ।

कब्जे से दोनों मामलों में दो अवैध हथियार देसी पिस्तौल 315 बोर, एक रौंद व 32 बोर व एक रौंद किए बरामद ।

करनाल,
जिला पुलिस द्वारा दो मामलों में दो आरोपियों को अवैध हत्या रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पहले मामले में अपराध अन्वेषण शाखा असंध की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही रमेश कुमार द्वारा रहड़ा से आरोपी.. *सुमित रविश पुत्र मदन लाल निवासी गांव सिशला,कैथल को एक अवैध हथियार 315 बोर व एक रौंद सहित काबू किया गया।

दूसरे मामले में अपराध अन्वेषण शाखा 2 की टीम द्वारा मुख्य सिपाही वीरेंद्र सिंह की टीम द्वारा रकबा शामगढ़ से आरोपी...अभिषेक उर्फ पिंचू पुत्र तिलक राम निवासी गांव शामगढ़ को एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व एक रौंद सहित काबू किया गया।
मामलों में आज दोनों आरोपियो को जांच इकाई द्वारा माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। व जांच इकाई द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त आरोपियो के अन्य साथियों का पता लगाने के लिए मामलों में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

06/11/2025

इंद्री कोर्ट के वकीलों ने नायब तहसीलदार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
वकीलों ने सांकेतिक रूप से तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन

श्री गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गयालंगर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण कियाइन्द्री (सीमा...
05/11/2025

श्री गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया
लंगर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया
इन्द्री (सीमा देवी )
सिख धर्म के पहले गुरू श्री गुरूनानक देव जी का प्रकाश पर्व इन्द्री के गुरूद्धारा सिंह सभा में बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हुए धार्मिक आयोजन में शहरवासियों ने भाग लेते हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक होकर सर्वस्व के भले की अरदास की। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरूद्धारा सिंह सभा इन्द्री के मुख्य ग्रंथी भाई गुरमुख सिंह जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह तीन दिवसीय श्री अंखड़ पाठ साहिब जी की आंरभता की गई थी और आज सुबह श्री अंखड़ पाठ साहिब जी की संपूर्णता की गई है। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध रागी व कीर्थन जत्थों के द्वारा गुरू की महिमा व जीवन इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसे सभी ने बड़ी श्रद्धापूर्वक सुना। उन्होंने बताया कि श्री गुरू नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को राय भोई की तलवंडी (अब ननकाना साहिब, पाकिस्तान) में हुआ था। उनके पिता का नाम मेहता कालू और माता का नाम तृप्ता देवी था। उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों स्कूलों में शिक्षा प्राप्त की। बचपन से ही वे गहन आध्यात्मिक विचार रखते थे और उन्होंने कई धार्मिक कविताएं और भजन रचे। लगभग 30 वर्ष की आयु में अपने चार साथियों के साथ श्री गुरु नानक देव जी ने आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। इन यात्राओं (उदासियों) का उद्देश्य धार्मिक विचारों का प्रसार करना और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना था। उन्होंने भारत, अफगानिस्तान और अरब जैसे कई स्थानों की यात्रा की जहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने जाति-भेद मिटाने और समानता के सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए लंगर की शुरुआत की जहां हर कोई एक साथ बैठकर भोजन करता है। उन्होंने सती प्रथा, मूर्ति पूजा और पर्दा प्रथा जैसी सामाजिक और धार्मिक कुरीतियों का विरोध किया। अपनी यात्राओं के अंत में श्री गुरु नानक देव ने करतारपुर (पाकिस्तान) में एक नगर बसाया और एक धर्मशाला बनवाई। उन्होंने अपने शिष्य भाई लहना जी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया जोकि बाद में श्री गुरु अंगद देव के नाम से जाने गए। इस मौके पर लंगर प्रशाद का वितरण किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ने लंगर प्रशाद ग्रहण किया।

04/11/2025

उत्तराखण्ड राज्य गठन के रजत जयन्ती वर्ष समारोहों की श्रृंखला में आयोजित 'शहरी विकास सम्मेलन' कार्यक्रम

03/11/2025

हरियाणा दिवस के समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

03/11/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए

02/11/2025

गुरुग्राम में 27वें हरियाणा ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

02/11/2025

27वें हरियाणा ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

01/11/2025

हरियाणा में लड़का हो या लड़की भाग कर शादी करने वालो पर भी कानून होना चाहिए। ताकि शादी होने पर मां-बाप पास मौजूदा हो या उनकी मंजूरी जरुरी होनी चाहिए
आप सभी की इस पर क्या राय हैं कानून बनना चाहिए या नहीं,,,,,,,,,

अंबाला शहर में एक चमत्कार सौडा गांव में खाटू श्याम की प्रतिमा, बजरंगबली की मूर्ति, और श्री राम लिखा हुआ पानी में तैरता प...
01/11/2025

अंबाला शहर में एक चमत्कार सौडा गांव में खाटू श्याम की प्रतिमा, बजरंगबली की मूर्ति, और श्री राम लिखा हुआ पानी में तैरता पत्थर अचानक खुदाई के समय निकालते समय जनता यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंची प्लॉट लिया गया मकान बनाने के लिए लेकिन अब बनेगा भव्य मंदिर लोगों ने यहां पर अपनी आस्था से जुड़ी भावनाओं को व्यक्त किया खाटू श्याम जी के दर्शन, और बजरंगबली जी के दर्शन लड्डू गोपाल जीके दर्शन, जनता यहां करने के लिए पहुंची

3 नवम्बर से होगा 2 दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव करनाल डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विकास व...
31/10/2025

3 नवम्बर से होगा 2 दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव

करनाल डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विकास विभाग हरियाणा द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव 3 व 4 नवम्बर को पंडित चिरंजीलाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में सभी 15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। आयु की गणना 1 सितंबर 2025 से की जाएगी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं।
डीसी ने बताया कि जिला युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, लोक वाद्य यंत्र एकल तथा समूह प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं राज्य की लोक कला एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ विज्ञान मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 3100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 2100 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

Address

Karnal
Karnal
132001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttam Kiran News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share