Uttam Kiran News

  • Home
  • Uttam Kiran News

Uttam Kiran News Shiva Digital Marketing Agency

करनाल से यमुनानगर व पंचकूला जाना है। उन्हें इन 8 स्थानों से बस मिलेंगी। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर यात्रा कर सकते हैं।
24/07/2025

करनाल से यमुनानगर व पंचकूला जाना है। उन्हें इन 8 स्थानों से बस मिलेंगी। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर यात्रा कर सकते हैं।

स्नेचिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार। *कब्जे से छीने गए दो मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग एक चाकू किया बरामद।* करनाल...
24/07/2025

स्नेचिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार।

*कब्जे से छीने गए दो मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग एक चाकू किया बरामद।*

करनाल, दिनांक 24 जुलाई( सीमा देवी)
करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-1की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह की अध्यक्षता में गांव कैमला रोड से तीन आरोपी.. *परवीन पुत्र जीवन, अनिल उर्फ बिंदर पुत्र रामकुमार व रामपाल उर्फ छंगा पुत्र रामसिंह निवासी गांव बडशत,घरौंदा,करनाल को दो मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग किया गया चाकू सहित काबू किया गया।*
इस संबंध में सीआईए-1 इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2025 को गांव के खेतों जाने वाले कच्चे रास्तों पर रात को छीना छपटी कर वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों को टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया व माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।

रंग ओर नंबरों के माध्यम से बिना दवाईयों के हर बीमारी उपचार संंभव है-पृथ्वी डावरदेवी मंदिर इन्द्री में लगे दर्द निवारण कै...
24/07/2025

रंग ओर नंबरों के माध्यम से बिना दवाईयों के हर बीमारी उपचार संंभव है-पृथ्वी डावर
देवी मंदिर इन्द्री में लगे दर्द निवारण कैंप में मरीजों ने करवाया नि:शुल्क ईलाज
इन्द्री( सीमा देवी)
एकयू केयर इंस्टीच्यूट द्वारा आज देवी मंदिर इन्द्री में एक नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सिरदर्द, माइग्रेन,गर्दन दर्द, कन्धों में दर्द, पीठदर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सियाटिका, हिप जॉइंट, घुटनों में दर्द, सूजन, हड्डियों , हाथ पैर में दर्द, वातरोग, गठिया, पेट दर्द इत्यादि का नि:श्ुाल्क उपचार किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए शिविर के आयोजन पृथ्वी डावर ने बताया कि रंग ओर नंबर थैरिपी के माध्यम से शरीर की अनेकों बीमारियों का ईलाज बिना दवाईयों के किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वो ओर उनकी पूरी टीम भारत के अनेकों शहरों में अब तक हजारों नि:शुल्क शिविर लगा चुके है ओर इन शिविरों में सकारात्मक परिणाम मिलते है। उनका उद्देश्य बिना दवाईयों के बीमारी पीडि़त लोगों का ईलाज करना है। उन्होंने बताया कि हमारे हाथ ओर पैर में ही हमारा पूरा शरीर होता है। हमारे शरीर की विभिन्न प्रकार की बीमारियों को इस रंग ओर नंबर थैरिपी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न बीमारियों के उपचार के बारे में उनके द्वारा लिखी हुई एक पुस्तक के माध्यम से पूरे विस्तार से बताया गया है। आप इस किताब को पढक़र उस बीमारी का उपचार इसमें खोज सकते है। यह पुस्तक आन लाईन उपलब्ध है ओर फिर भी किसी को ओर अधिक जानकारी लेनी हो तो वो मेरे मोबाईल नंबर 987674659 पर संपर्क कर सकते है।

शहीद किसी एक कौम के नहीं होते बल्कि पूरे समाज के होते है-कष्ट निवारण समिति सदस्य रमन सैनीइन्द्री में होने वाले शहीदी दिव...
24/07/2025

शहीद किसी एक कौम के नहीं होते बल्कि पूरे समाज के होते है-कष्ट निवारण समिति सदस्य रमन सैनी
इन्द्री में होने वाले शहीदी दिवस में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेगें शिरकत
इन्द्री (सीमा देवी)
हरियाणा कांबोज सभा के तत्वाधान में 28 जुलाई को इन्द्री की अनाज मंड़ी में शिरोमणि शहीद उधम सिंह कांबोज का 85वां राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह मनाया जाएगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेगें। यह जानकारी कष्ट निवारण समिति सदस्य रमन सैनी ने दी। रमन सैनी इस कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए अपने साथियों के साथ इन्द्री हल्के के गांवों का दौरा कर गांववासियों को न्यौता दे रहे है। इस मौके पर रमन सैनी ने कहा कि शहीदी दिवस कार्यक्रम को लेकर लोगों में बहुत उत्साह व जोश बना हुआ है ओर हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को नमन करेगें। उन्होंने बताया कि शहीद किसी एक कौम के नहीं होते बल्कि पूरे समाज के होते है। हमें सभी शहीदों को समान रूप से सम्मान देना चाहिए ओर उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर समाज व देश का विकास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, मंत्री डा. अरविन्द शर्मा, मंत्री श्याम सिंह राणा, इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आंनद,अंसध के विधायक योगेन्द्र राणा व नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी सहित कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक विशेष रूप से शिरकत करेगें। उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस कार्यक्रम में बाबा भूमनशाह धाम सिरसा के गद्दीनशीन बाबा ब्रहदास जी व उदासीन बडा अखाडा कुरूश्रेत्र के मंहत महेश मुनि जी भी अपना आर्शिवाद देने के लिए पधार रहे है।

24/07/2025

इंद्री के देवी मंदिर में शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जा रहा है कलर और नंबर थेरपी से,डॉ पृथ्वी डवार ने दी जानकारी

24/07/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनसभा को संबोधित करते हुए।

*एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार।*  *कब्जे से दोनों मामलों में कुल 7.715 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा प...
23/07/2025

*एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार।*

*कब्जे से दोनों मामलों में कुल 7.715 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त किया बरामद।*
करनाल, दिनांक 23 जुलाई 2025।
बीती शाम जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट सीआईए असंध इंचार्ज उप निरीक्षक सुलिंद्र कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर दो मामलों में दो आरोपियों को काबू किया गया।

पहले मामले में टिम द्वारा नाकाबंदी करके रकबा बारी से आरोपी... *राजेंद्र कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी राठी कॉलोनी मिल गेट हिसार को 5.120 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त सहित काबू किया गया।*
दूसरे मामले में टीम द्वारा बाई पास असंध,करनाल से आरोपी... *गुरुमुख सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी गांव सीवन,कैथल को 2.595 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त सहित काबू किया गया।* दोनों मामलों में और उपयोग के खिलाफ थाना असंध में मादक पदार्थ अधिनियम की धारों के तहत मामला किया गया है। व दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर, दोनों मामलों में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने हेतु अग्रिम अनुसंधान जारी है।

23/07/2025

शिव रात्रि के अवसर पर गांव जोहड़ माजरा में हुआ धूम धड़ाका

23/07/2025

इन्द्री में भारत नव निर्माण सेना की तरफ आयोजित कार्यक्रम में पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर के साथ सभी शहीदों को किया गया नमन

रादौर, 22 जुलाई: गांव गुमथला में मंगलवार को डाक कांवड लेने जा रहे 2 युवको की करंट लगने से मौत होने पर ग्रामीण भड़क उठे। ...
22/07/2025

रादौर, 22 जुलाई: गांव गुमथला में मंगलवार को डाक कांवड लेने जा रहे 2 युवको की करंट लगने से मौत होने पर ग्रामीण भड़क उठे। गुस्साए ग्रामीणों ने मामले को लेकर बिजली निगम व पुलिस के विरूद्ध शाम को सड़क पर जाम लगाते हुए नारेबाजी की। गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग डेढ घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर रोष प्रकट किया। वहीं करंट लगने से मौत होने पर युवकों के शवों का पोस्टमार्टम देर शाम तक न होने के कारण ग्रामीणों को शव नहीं मिल पाये। जिससे ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। मामले की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से एसडीएम रादौर नरेंद्र सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार, थाना रादौर प्रभारी नरेंद्र सिंह, थाना जठलाना प्रभारी राजेंद्र सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम रादौर नरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले बिजली निगम के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं मृतकों के परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जायेगा। मृतको के शवों का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द करवाकर शवो को परिजनों के हवाले किया जायेगा। जिस पर ग्रामीणों ने अपना रोष प्रदर्शन समाप्त करते हुए जाम खोल दिया। गांव गुमथला में जाम लगने से यमुनानगर-करनाल सड़क मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। जिससे वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। गांव गुमथला निवासी बलिंद्र सिंह, शिवकुमार संधाला, महेंद्र सिंह, रामपाल, जितेंद्र मेहता, बोबी, सचिन, मोहनलाल आदि ने बताया कि गांव में बिजली की तारे ढीली पड़ी हुई है। जिस कारण मंगलवार को बिजली की तारों की चपेट में आने से गांव के 2 युवको की मौत हो गई है। जिसके लिए बिजली निगम के कर्मचारी जिम्मेवार है। उन पर प्रशासन कार्रवाई करे।

रादौर - गांव गुमथला में जाम लगाते ग्रामीण।
रादौर - गांव गुमथला में ग्रामीणों से बात करते थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह।
रादौर - गांव गुमथला में ग्रामीणों से बात करते तहसीलदार अशोक कुमार।

22/07/2025

पिहोवा के ऐतिहासिक संगमेश्वर महादेव मंदिर (अरुणाय) में सावन मास की शिवरात्रि पर लगने वाला 2 दिवसीय मेला आज मंगलवार से शुरू|
इस बार शिवरात्रि पर 24 साल बाद गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है। इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में होंगे, जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। साथ ही, बुद्धादित्य राजयोग और मालव्य राजयोग भी बन रहे हैं। यह अत्यंत दुर्लभ और शक्तिशाली योग माने जाते हैं।

गांव डबकौली कलां पुत्री जीत जोगी की लड़की नाम सपनाजो कि (22/6/25) घर से चली गई है दिमागी रूप से थोड़ा परेशान है करनाल की...
22/07/2025

गांव डबकौली कलां पुत्री जीत जोगी की लड़की नाम सपना
जो कि (22/6/25) घर से चली गई है दिमागी रूप से थोड़ा परेशान है करनाल की तरफ जाते हुए बताई गई है देखते ही शेयर करें साथ ही संपर्क करें 7355897632 8814995454

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttam Kiran News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share