24/07/2025
रंग ओर नंबरों के माध्यम से बिना दवाईयों के हर बीमारी उपचार संंभव है-पृथ्वी डावर
देवी मंदिर इन्द्री में लगे दर्द निवारण कैंप में मरीजों ने करवाया नि:शुल्क ईलाज
इन्द्री( सीमा देवी)
एकयू केयर इंस्टीच्यूट द्वारा आज देवी मंदिर इन्द्री में एक नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सिरदर्द, माइग्रेन,गर्दन दर्द, कन्धों में दर्द, पीठदर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सियाटिका, हिप जॉइंट, घुटनों में दर्द, सूजन, हड्डियों , हाथ पैर में दर्द, वातरोग, गठिया, पेट दर्द इत्यादि का नि:श्ुाल्क उपचार किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए शिविर के आयोजन पृथ्वी डावर ने बताया कि रंग ओर नंबर थैरिपी के माध्यम से शरीर की अनेकों बीमारियों का ईलाज बिना दवाईयों के किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वो ओर उनकी पूरी टीम भारत के अनेकों शहरों में अब तक हजारों नि:शुल्क शिविर लगा चुके है ओर इन शिविरों में सकारात्मक परिणाम मिलते है। उनका उद्देश्य बिना दवाईयों के बीमारी पीडि़त लोगों का ईलाज करना है। उन्होंने बताया कि हमारे हाथ ओर पैर में ही हमारा पूरा शरीर होता है। हमारे शरीर की विभिन्न प्रकार की बीमारियों को इस रंग ओर नंबर थैरिपी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न बीमारियों के उपचार के बारे में उनके द्वारा लिखी हुई एक पुस्तक के माध्यम से पूरे विस्तार से बताया गया है। आप इस किताब को पढक़र उस बीमारी का उपचार इसमें खोज सकते है। यह पुस्तक आन लाईन उपलब्ध है ओर फिर भी किसी को ओर अधिक जानकारी लेनी हो तो वो मेरे मोबाईल नंबर 987674659 पर संपर्क कर सकते है।