Pawan Gholpura

Pawan Gholpura This is the Official Page of Pawan Gholpura- JJP Karnal Haryana

26/08/2025

ॐ नमः पार्वती पतये ! हर हर महादेव !!
अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि के पवित्र पर्व हरितालिका तीज की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

26/08/2025
26/08/2025
किसान खेती के साथ-साथ अतिरिक्त व्यवसाय के रूप में पशुपालन भी करें हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री:-दुष्यंत चौटाला
26/08/2025

किसान खेती के साथ-साथ अतिरिक्त व्यवसाय के रूप में पशुपालन भी करें हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री:-
दुष्यंत चौटाला

25/08/2025

लगभग २ महीने चले युवा जोड़ो अभियान की आपार सफलता के बाद , अब दिग्विजय चौटाला दोबारा पूरे प्रदेश में नया अभियान चलायेंगे। युवा योद्धा जिला सम्मेलन के तहत सभी जिला हेडक्वाटर पर बड़ी जनसभा के तौर पर कार्यक्रम होंगे। जिसकी शुरुवात जिला सिरसा में 21 तारीख से होगी। 28 सितंबर को सम्मेलन कैथल में होगा। हर वीरवार एक बड़ी सभा एक जिले में होगी। इसका समापन 13 मार्च को डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर सर्व हरियाणा युवा सम्मेलन के तौर पर किया जाएगा।

🚩 युवा योद्धा जिला सम्मेलन की घोषणा 🚩लगभग 2 महीने तक चले "युवा जोड़ो अभियान" की ऐतिहासिक सफलता के बाद,अब जननायक जनता पार...
25/08/2025

🚩 युवा योद्धा जिला सम्मेलन की घोषणा 🚩

लगभग 2 महीने तक चले "युवा जोड़ो अभियान" की ऐतिहासिक सफलता के बाद,
अब जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला
पूरे प्रदेश में एक नया और जोशीला अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

👉 इसके तहत युवा योद्धा जिला सम्मेलन आयोजित होंगे,
जहां हर जिले के हेडक्वार्टर पर बड़ी जनसभाएं होंगी।

📍 शुरुआत – जिला सिरसा से 21 तारीख को
📍 अगला पड़ाव – कैथल 28 सितंबर को
📍 इसके बाद हर वीरवार एक जिले में विशाल सम्मेलन होगा।

🌟 इस अभियान का भव्य समापन
13 मार्च को जजपा सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला जी के जन्मदिवस पर
"सर्व हरियाणा युवा सम्मेलन" के रूप में किया जाएगा।

✊ यह सिर्फ़ सम्मेलन नहीं,
बल्कि युवाओं की ताक़त और भविष्य की नई दिशा का संदेश है।

*हिसार*जेजेपी महिला विंग की हिसार की  बैठक आज हिसार में हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शीला भ्यान तथ...
25/08/2025

*हिसार*
जेजेपी महिला विंग की हिसार की बैठक आज हिसार में हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शीला भ्यान तथा महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रजनी मलिक ने की।

*24 फसलों को एमएसपी देने का ढोंग न करें भाजपा सरकार, मूंग की तुरंत एमएसपी पर खरीद हो – दिग्विजय चौटाला**मूंग की एमएसपी प...
25/08/2025

*24 फसलों को एमएसपी देने का ढोंग न करें भाजपा सरकार, मूंग की तुरंत एमएसपी पर खरीद हो – दिग्विजय चौटाला*

*मूंग की एमएसपी पर खरीद नहीं होने के कारण किसानों को भारी नुकसान – दिग्विजय चौटाला*

*चंडीगढ़, 25 अगस्त।* जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने मूंग फसल बोने वाले किसानों के लिए बड़ी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि मंडियों में मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद नहीं होने के कारण किसान परेशान है और भाजपा सरकार अनदेखी कर रही है। दिग्विजय ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत मूंग को निर्धारित एमएसपी पर खरीदें ताकि किसानों को राहत मिले। उन्होंने यह भी कहा कि एमएसपी नहीं मिलने के चलते मूंग बिजने वाले किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बार नहरी पानी की कमी के कारण हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद सहित अनेक जिलों में किसानों ने मूंग की बिजाई अधिक की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मूंग फसल का एमएसपी करीब 8700 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर रखा है, लेकिन सच्चाई ये है कि सरकारी खरीद नहीं होने के कारण किसान प्राइवेट रेट पांच से छह हजार रुपए तक मूंग बेचने को मजबूर है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ढोंग करती है और इन फसलों में हरियाणा में नहीं उगने वाली नारियल, जूट जैसी फसलें भी शामिल करती है, लेकिन जिस फसल मूंग की पैदावार हरियाणा में हुई है, उसको सरकार एमएसपी पर खरीद ही नहीं रही है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एमएसपी किसानों का हक है और इसे कोई नहीं छीन सकता है इसलिए भाजपा सरकार मूंग की सरकारी खरीद करें। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि इस बार पहले सिंचाई का पानी नहीं मिलने के कारण बिजाई में देरी हुई है और अब भारी बरसात के कारण किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि दोहरा नुकसान झेल चुके किसानों को अब एमएसपी नहीं देना सरकार की किसान विरोधी नीति को दर्शाता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिग्विजय ने कहा कि तुरंत मंडियों में मूंग की सरकारी खरीद शुरू होनी चाहिए।

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan Gholpura posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pawan Gholpura:

Share