ADD NewsLive

ADD NewsLive Social media news and marketing agency
For news and coverage of any programme contact 9416244447, 9354666466

For news and advertisement call 9416244447, 9354666466

11/07/2025

स्पा सेंटर्स में आज हुई रेड, करनाल के सुपर मॉल में हुई कार्रवाई, 10 लड़कियों और 4 को लिया हिरासत में, आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद।

देखें

हिसार जिले के गांव बास में निजी स्कूल प्रिंसिपल की उसी के स्कूल 11वीं के 2 छात्रों ने हत्या कर दी। हत्या करने वाले आरोपि...
10/07/2025

हिसार जिले के गांव बास में निजी स्कूल प्रिंसिपल की उसी के स्कूल 11वीं के 2 छात्रों ने हत्या कर दी। हत्या करने वाले आरोपियों ने अब एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में आरोपी कह रहे हैं कि "जगबीर (प्रिंसिपल) को तो मार दिया अब उसके बेटे की बारी है। अगर 10 लाख रूपये नहीं पहुंचाये तो उसका भी काम किया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को नारनौंद के करतार मेमोरियल स्कूल के 2 छात्रों ने स्कूल संचालक जगबीर पानू पर चाकू से हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत जगबीर पानू को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। हमले के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए।

10/07/2025

दुखद खबर
गांव सारण जिला कैथल मैं जोहड में डूबने से 3 बच्चों की मौ+त
एक ही परिवार के हैं तीनों बच्चे 😭😭

बिजली दरों में वृद्धि कर जनता को लूट रही सरकार: गुलाब सिंह चौहान।युवा कांग्रेस हरियाणा नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव युवा क...
27/06/2025

बिजली दरों में वृद्धि कर जनता को लूट रही सरकार: गुलाब सिंह चौहान।

युवा कांग्रेस हरियाणा नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस हरियाणा गुलाब सिंह चौहान ने बिजली की दरों में वृद्धि करना सरकार की गरीबों के प्रति घिनोनी हरकत है। मै इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं। बिजली दरों में जो वृद्धि की है इसको तुरन्त प्रभाव से सरकार कम करें। गुलाब सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी ने एक झटके में बिजली के रेट चार गुना बढ़ा दिए हैं यानी जिन गरीब परिवारों को 200,300 रु बील आता था आए 1500 से 2000 हजार रुपए के बीच बिजली के बिल आ रहें हैं।
गुलाब सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ़ तो गर्मी बहुत अधिक है और ऊपर से कई घंटों तक बिजली का कट लगना और चार गुना बिजली का बिल अदा करना इस मंहगाई में ग़रीब आदमी का जीवन जीना दुर्बल हो गया है और सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई इतनी अधिक कर रहे हैं कि आम आदमी की जीवन जीना बड़ा मुश्किल है।जब से हरियाणा के अन्दर बीजेपी सरकार आई है तब से मंहगाई इतनी बढ़ रही है। लोगों को पुरी तरह पिसा जा रहा है।
बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं न मिलने से प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। उन्होंने कहा है कि निगम में 75 रु प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज भी इसमें जोड़ दिया है यानी 10 किलोवाट पर 750 रु अतिरिक्त शुल्क देने पड़ रहे हैं। भाजपा के राज़ में एक भी युनिट बिजली उत्पादन का काम नहीं किया गया उसके बाबजूद भी यह सरकार 10 से अधिक सत्ता में लगातार रह कर भी लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी करती जी रहीं हैं।
गुलाब सिंह चौहान ने कहा कि सरकार इस पर ध्यान दें और बिजली की दरों को कम करने का काम करे।

गोंदर गांव का 14 वर्षीय लड़का प्रियांशु लापता, परिवार ने की मदद की अपीलगोंदर गांव निवासी राजेंद्र का 14 वर्षीय बेटा प्रि...
26/06/2025

गोंदर गांव का 14 वर्षीय लड़का प्रियांशु लापता, परिवार ने की मदद की अपील
गोंदर गांव निवासी राजेंद्र का 14 वर्षीय बेटा प्रियांशु दोपहर के समय से लापता है। परिवार पूरी तरह से परेशान है और हर जगह उसकी तलाश की जा रही है।परिजनों ने लोगों से वीडियो और सूचना को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील की है ताकि बच्चा जल्द से जल्द मिल सके।

अगर किसी को भी प्रियांशु के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत इस नंबर 9991106248 पर संपर्क करें।

आपकी एक छोटी-सी मदद परिवार के लिए बड़ी राहत बन सकती है। कृपया इस संदेश को आगे बढ़ाएं।

#गुमशुदा #गुम

 #अमेरिका के  #कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में  #हरियाणा के दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युव...
24/06/2025

#अमेरिका के #कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में #हरियाणा के दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपनी जगुआर कार से घूमने जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी, जो बेकाबू होकर पलट गई। फिर पलटी खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।
ट्रक से टक्कर लगते ही कार में आग लग गई, जिसमें दोनों युवक जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद दोनों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की सांस थम चुकी थी।

‘रुस्तम-ए-हिंद’ गामा पहलवान: भारतीय पहलवानी का अनमोल सिताराभारतीय कुश्ती के इतिहास में ‘रुस्तम-ए-हिंद’ के नाम से मशहूर ग...
24/06/2025

‘रुस्तम-ए-हिंद’ गामा पहलवान: भारतीय पहलवानी का अनमोल सितारा
भारतीय कुश्ती के इतिहास में ‘रुस्तम-ए-हिंद’ के नाम से मशहूर गामा पहलवान का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। वे एक ऐसे पहलवान थे जिन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी ताकत और हुनर का लोहा मनवाया। गामा पहलवान का शारीरिक प्रदर्शन और उनकी मेहनत आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

गामा पहलवान का असाधारण व्यायाम
गामा पहलवान की फिटनेस के पीछे उनकी मेहनत और अनुशासन की कहानी है। वे दिन में 5000 बैठकों (sit-ups) और 1000 से ज्यादा पुश-अप्स (push-ups) लगाते थे। यह संख्या सुनने में ही बेहद बड़ी लगती है, लेकिन गामा के लिए यह रोज़ाना की साधारण दिनचर्या थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी हार नहीं मानी और हमेशा जीत के लिए लड़ते रहे। उनकी यह लगन और कड़ी मेहनत उन्हें दूसरे पहलवानों से अलग बनाती थी।

गामा पहलवान का करियर और उनकी जीत का सिलसिला
गामा पहलवान का करियर इतिहास में सबसे शानदार पहलवानों में से एक माना जाता है। उनके करियर में ऐसा कोई पहलवान नहीं था जो उन्हें हरा पाया हो। गामा की ताकत, उनकी कुश्ती की तकनीक और उनकी रणनीति उन्हें एक अलग ही स्तर पर ले गई। उनका नाम “रुस्तम-ए-हिंद” पड़ा क्योंकि वे भारत के सबसे मजबूत पहलवान थे और हर मुकाबले में विजयी होते थे। उनकी वीरता और कौशल की कहानियां आज भी पहलवानी प्रेमियों के दिलों में बसी हुई हैं।

ब्रूस ली पर गामा पहलवान का प्रभाव
विश्व प्रसिद्ध मार्शल आर्टिस्ट और अभिनेता ब्रूस ली भी गामा पहलवान के कायल थे। उन्होंने खुलकर माना कि उन्होंने अपनी बॉडी बनाने और फिटनेस के लिए गामा पहलवान से प्रेरणा ली थी। ब्रूस ली ने गामा की कड़ी मेहनत और शारीरिक क्षमता को देखा और उनसे सीख लिया कि शारीरिक फिटनेस और मानसिक दृढ़ता के बिना कोई भी मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता। यह बात यह साबित करती है कि गामा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक मिसाल थे।

हिंदुस्तानी पहलवान को सम्मान दें
आज के समय में जब जॉन सीना जैसे बड़े पहलवानों और रेसलरों को बहुत पसंद किया जाता है, तो यह जरूरी है कि हम अपने देश के महान पहलवानों को भी याद करें और उन्हें सम्मान दें। गामा पहलवान ने भारतीय कुश्ती की शान को बढ़ाया और उनकी मेहनत और लगन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।

यमुनानगर के कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा मारा गया: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने एनकाउंटर किया; STF के 2 जवानों को भ...
24/06/2025

यमुनानगर के कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा मारा गया: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने एनकाउंटर किया; STF के 2 जवानों को भी गोली लगी,2 लाख का रखा था ईनाम

गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा को मार गिराया है। इस गोलीबारी में STF के 2 जवान भी घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोमिल वोहरा पर यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र में शांतनु हत्याकांड जैसे संगीन अपराधों के आरोप थे। वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और कई आपराधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। अंबाला STF के DSP अमन कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।

बॉर्डर इलाके में होने की सूचना पर एक्शन जानकारी के अनुसार, हरियाणा STF को गुप्त सूचना मिली थी कि रोमिल वोहरा दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास मौजूद है। इसके बाद STF ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान जैसे ही STF ने रोमिल को घेरने की कोशिश की, उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में STF ने भी गोलीबारी की, जिसमें रोमिल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में STF के दो जवान भी घायल हुए हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

रोमिल का आपराधिक इतिहास रोमिल वोहरा का नाम हरियाणा और आसपास के इलाकों में अपराध की दुनिया में बड़ा नाम था। यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र के शांतनु मर्डर केस में उसकी संलिप्तता के पुख्ता सबूत पुलिस के पास थे। इसके अलावा, वह हत्या, लूट, और फिरौती जैसे कई संगीन अपराधों में शामिल था।

गैंगस्टर के सिर पर 2 लाख का था इनाम हरियाणा पुलिस ने रोमिल की गिरफ्तारी पर 2 लाख का इनाम था, क्योंकि उसने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े अपराध किए थे। वह यमुनानगर के अशोक विहार का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, उसने 8 महीने के अंदर ही 4 मर्डर किए थे। रोमिल की उम्र केवल 22 साल थी और वह ‌BA तक पढ़ा था।

जुए की लत में 8 लाख रुपए का कर्ज हुआ तो सनकी पति ने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दीं। जिसे वह सात जन्मों तक साथ निभाने की ...
24/06/2025

जुए की लत में 8 लाख रुपए का कर्ज हुआ तो सनकी पति ने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दीं। जिसे वह सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाकर ब्याह लया था, उस पत्नी को ही दाव पर लगा दिया। उसने पत्नी को दोस्त के हवाले कर दिया। मामला तब खुला, जब सोमवार को धार जिले के कानवन की पीड़िता ने इंदौर पुलिस से शिकायत की। उसकी कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। एक बेटी की मां से हुए इस दुराचार का मामला पलासिया थाने में जीरो पर दर्ज कर केस डायरी कानवन पुलिस को भेजी गई है। कानवन टीआइ अभय नेमा ने बताया, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जुए में पत्नी को जीतने वाले अभिमन्यु की तलाश की जा रही है।

(काल्पनिक चित्र)

23/06/2025

कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमला, ईरान ने दागी 6 मिसाइलें

भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.  गांव बेरी  (हलैना) में बड़ी दु:खद घटना  दो सगे भाइयों की 11केवी के तार से करंट लग...
22/06/2025

भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
गांव बेरी (हलैना) में बड़ी दु:खद घटना दो सगे भाइयों की 11केवी के तार से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई । कुदरत परिवारजनों को इस दु:खुद घड़ी से उभरने की शक्ति प्रदान करें।
#दुःखद
नोट:- बरसात का मौसम है बिजली के संसाधनों , बिजली के प्वाइंटों , खभों, तारों के नजदीक पेड़ पौधों से से उचित दूरी बनाए रखे, बच्चों का विशेष ध्यान रखें.

राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय क्षात्र गुरुकुल जो दिनांक 16 से 22 जून. आर्य क्षात्र गुरुकुल भाली ...
22/06/2025

राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय क्षात्र गुरुकुल जो दिनांक 16 से 22 जून.

आर्य क्षात्र गुरुकुल भाली आज समापन समारोह में आए मुख्य वक्ता गुरुकुल टटेसर ज्योंती से अथर्वेदाचार्य आचार्य हनुमत प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में पधारे. विधायक पवन खरखोदा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डॉक्टर राकेश सांगवान उपस्थित रहे. विधायक जी ने प्रशिक्षण में आए किशोरो को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से मुक्त युवक व आर्य समाज ही इस समाज व राष्ट्र को उन्नति के पथ पर बढ़ा सकता है, जिसमें हरियाणा सरकार भी नशा मुक्ति युवा के लिए विशेष अभियान चलाकर प्रयत्नशील है. मुख्य वक्ता आचार्य उपाध्याय जी ने भी बालकों को प्रेरित करते हुए कहा की केवल आधुनिक शिक्षा ही नहीं उत्तम स्वास्थ्य स्व रक्षा के गुर वैदिक शिक्षा अर्थात नैतिक मानव मूल्यों का आज की किशोर अवस्था में बालकों को जानना समझना और उन पर चलाकर अपने जीवन को श्रेष्ठता की ओर बढ़ाना आवश्यक है.
तभी सही अर्थो में शीघ्रता से विकासशील से विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे और सुखी समृद्ध संपन्न होंगे.
गुरुकुल के संरक्षक श्री वेद प्रकाश महाशय व क्षत्रिय सभा प्रभारी आचार्य रामवीर, अध्यक्ष पहलवान कोच वीरेंद्र छारा निर्मात्री सभा अध्यक्ष आचार्य जितेंद्र, आचार्य संजीव मुजफ्फरनगर आचार्य अशोक पाल चंडीगढ़ तथा विभिन्न जनपदों से आए बालकों के अभिभावक उपस्थित रहेl

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ADD NewsLive posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ADD NewsLive:

Share