11/12/2025
युवा ग्राम पंचायत में गांव की स्वच्छता, शिक्षा व स्वास्थ्य के उठे मुद्दे
आम जन ने अपनी समस्याएं उठाकर गर्मागर्म बहस की
ब्याना के मॉडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्राम सभा व पंचायत का किया शानदार मंचन
इन्द्री, 11 दिसम्बर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एससीईआरटी व डाइट शाहपुर के निर्देशानुसार युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने ग्राम सरपंच, ग्राम सचिव, पंचायत सदस्य, ग्रामीण, अधिकारियों की भूमिका में शानदार अभिनय करते हुए स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, बच्चों व युवाओं का मार्गदर्शन आदि मुद्दे उठाए। ग्राम सभा की बैठक में आम लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं और गर्मागर्म बहस की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रोफेसर डॉ. बृजेश वत्स व पटहेड़ा स्कूल में राजनीति विज्ञान प्राध्यापक दुर्गा राणा ने अवलोकनकर्ता व निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामकुमार सैनी ने की और संयोजन राजनीति विज्ञान प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह व हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। कार्यक्रम में गांव की सरपंच अंजू रानी, पंचायत सदस्य शीला देवी, मान सिंह, कृष्ण लाल, कुलविन्द्र व समाजसेविका अनु ने युवा पंचायत को देखा और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
निर्णायक मंडल ने युवा पंचायत में सरपंच बनी सिमरण व ग्रामवासी बनी छात्रा नेहा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना। पशु चिकित्सक बनी जैसमीन, पंच बने अनित पाल, ग्रामवासी सानिया, प्रधानाचार्य की भूमिका में प्रकृति, अक्षय सहित अनेक विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना की गई। बृजेश वत्स ने कहा कि विद्यार्थियों में पंचायत की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम एनसीईआरटी के द्वारा देश भर में आयोजित किया जाता है। हरियाणा में एससीईआरटी गुरुग्राम व जिला में डाइट इस कार्यक्रम में आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्थानीय निकाय है, पंचायत व ग्राम सभा की बैठकों में पंचायत सदस्यों व आम जन की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन्द्री खंड में पांच स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। खंड स्तर पर एक स्कूल की टीम को प्रथम स्थान के लिए चुना जाएगा और वह टीम जिला स्तर पर हिस्सा लेगी। इस तरह से मंडल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बृजेश वत्स व दुर्गा राणा ने करीब एक घंटे तक आयोजित हुए कायक्रम का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया और बाद में उस पर टिप्पणी करते हुए मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य रामकुमार सैनी व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुभाष भारती ने आए अतिथियों का स्वागत व आभार ज्ञापन किया। प्राध्यापक विनोद भारतीय, सतीश राणा, राजेश सैनी, मुकेश खंडवाल, महेश कुमार, बलराज कांबोज, नरेन्द्र कुमार, नरेश मीत सहित अध्यापकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई।