
05/09/2025
समस्त देवभूमि की देवतुल्य जनता एवं मंदिर कमेटियों से विनम्र निवेदन है कि अपने-अपने कुल देवता के मंदिरों में देव खेल एवं मंदिरों में हो रहे गुप्त कार्यों को सोशल मीडिया की भेंट चढ़ने से बचाएं। मंदिर एक श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र है इसे पिकनिक स्पॉट एवं उपहास का केंद्र न बनाएं। सभी मंदिरों में एक कठोर नियम बनाकर एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करके मंदिर को श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र बनाने में अपना सहयोग करें। प्रभु की खेल एवं गुप्त कार्यों को अपने चंद व्यूज के चक्कर में सोशल मीडिया पर न डालने की कृपा करें।
आप सभी मीडिया बंधुओं से विनम्र आग्रह करते हैं कि देवभूमि की संस्कृति को संजोए रखने में अपना सहयोग दें न कि मंदिरों एवं देवी देवताओं को अपने-अपने चैनलों की TRP को बढ़ाने का माध्यम बनाए व हिमाचल सरकार के सभी माननीय मंत्री, विपक्ष के सभी नेतागण से भी आग्रह है कि चंद पैसों की कमाई के लिए मंदिरों को टूरिज्म स्थानों में न बदलकर मंदिरों को आस्था का केंद्र बनाने में सहयोग दें।🙏
CMO Himachal Jairam Thakur Deep Raj Bhanthal Lokender Kumar MLA Vikramaditya Singh