Vipin Thakur

Vipin Thakur motivational speaker & life coach. promoting mission chemical free with youth empowerment program

“Make sure it’s connected before you start talking.”यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यह तार बोलने से पहले जुड़े हुए हो...
28/12/2024

“Make sure it’s connected before you start talking.”
यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यह तार बोलने से पहले जुड़े हुए हों।

सफलता की राह में शॉर्टकट नहीं होते, लेकिन अपने काम में निष्ठा, सीखने की ललक, और फोकस से आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकत...
04/11/2024

सफलता की राह में शॉर्टकट नहीं होते, लेकिन अपने काम में निष्ठा, सीखने की ललक, और फोकस से आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। समस्याएं सीखने का मौका देती हैं, इसलिए उनसे सीखें और आगे बढ़ें।



02/11/2024
हमारी प्रगति जारी रहेगी, आने वाला समय हमारा होगा
30/10/2024

हमारी प्रगति जारी रहेगी, आने वाला समय हमारा होगा

अपने घर के आँगन में बना दी अपनी चिता पहाड़ के खाली हुए एक गांव की कहानी पर फिल्म जिसमे केवल दो बुजर्ग रहते हैं क्यों कि क...
22/10/2024

अपने घर के आँगन में बना दी अपनी चिता पहाड़ के खाली हुए एक गांव की कहानी पर फिल्म जिसमे केवल दो बुजर्ग रहते हैं क्यों कि कोई ले जाने वाला न मिले, इसलिए वह कम से कम अपनी चिता पर लेटकर प्राण त्यागे कोई न कोई आग लगा ही देगा घर में बनी चिता पर,
विनोद कापड़ी की नई फ़िल्म "पायर" (चिता) का वर्ल्ड प्रीमियर,यूरोप के प्रतिष्ठित 28वें टैल्लिन ब्लैक नाइट्स अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में होगा... पायर" उत्तराखंड के हिमालय की पृष्ठभूमि में रची 80 साल के दो बुजुर्गों की एक अद्भुत, अनोखी, कलेजा चीर देने वाली अविश्वसनीय प्रेम कहानी है. फ़िल्म.पदम सिंह और हीरा देवी दोनों ही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के बेरीनाग तहसील के रहने वाले हैं. पदम सिंह पहले भारतीय सेना में थे और रिटायरमेंट के बाद खेतीबाड़ी करते हैं जबकि हीरा देवी घर में भैंस पालने और जंगल से लकड़ी और घास काटने का काम करती हैं. ख़ास बात ये भी है कि Pyre की शूटिंग पूरी होने पर फ़िल्म की फ़ुटेज देखने के बाद ऑस्कर विजेता फ़िल्म संगीतकार माइकल डैन्ना तुरंत "पायर" के लिए संगीत करने को तैयार हो गए. माइकल को "लाइफ़ ऑफ पाई" के लिए 2012 में ऑस्कर मिला था.जर्मन एडिटर पैट्रिशिया रॉमेल ने फ़िल्म को एडिट किया है.पैट्रिशिया ने ही " दि लाइफ़ ऑफ अदर्स" फ़िल्म को एडिट किया था, जिसे 2006 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म का ऑस्कर मिला था. भारत के विलक्षण गीतकार और "जय हो" जैसे गीत लिख चुके गुलज़ार ने "पायर" के लिए एक गीत लिखा है

20/10/2024

#मुस्कुराते रहो

एक बार एक ताऊ बस की खिङकी मे से गर्दन बाहर
निकाल कर बैठा था ।
धीमी धीमी हवा के मजे ले रहा था
इतने में एक ट्रक पास से आया अौर ताऊ का कान
निकाल ले गया
ताऊ दहाड मार के रोने लगा तो ड्राईवर ने बस
पास लाके उस ट्रक पर से ताऊ का कान उतार के
दे दिया ।
अब ताऊ बेचैन होकर और तेज रोने लगा
और बोला ये कान तो मेरा है ही नही
सारे बोले...ओय् । ताऊ पागल हो गया...ये तेरा ही कान है...
तो ताऊ बोला: यू कान मेरा न है ...मेरे पर तो बीड़ी टँग री थी

Address

Kashipur
244713

Telephone

+919927067797

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vipin Thakur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share