
17/09/2025
आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को Youth Ekta foundation India की ओर से एक नेक कार्य को अंजाम दिया गया।salimpur Bajar goan निवासी एक मरीज़ की हालत शरीर में खून की भारी कमी के कारण गंभीर होती जा रही थी। जब यह सूचना Youth Ekta Foundation को मिली, तो संगठन के सक्रिय सजीव तंजीर आलम भाई ने तुरंत पहल करते हुए अपना खून दान कर उस मरीज़ की जान बचाने में मदद की।
इस नेक कार्य के समय उनके साथ अबूजर आलम।इम्तियाज आलम। वसीम हैदर भी मौजूद रहे और पूरे सहयोग के साथ इस मानवता के कार्य में भागीदार बने।
यह कार्य न सिर्फ इंसानियत की मिसाल है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है कि जब बात दूसरों की जान बचाने की हो, तो हमें आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए।
Youth Ekta Foundation ऐसे ही कार्यों के लिए समर्पित है और आगे भी ज़रूरतमंदों की मदद करता रहेगा।
🌟 सलाम है Wäßïm Hæïdâr भाई को - सही मायनों में एक असली हीरो।
Website:- www.youthektafoundation.in
Help line no:- 073187 53276