
27/06/2022
कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड के शिक्षा विभाग पटना ने बरारी प्रखंड के कावर पंचायत उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर को प्लस टू का कोड इंटर कॉलेज की मान्यता देते हुए स्वीकृति दी गई है उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रभारी कमलेश्वरी कुमार दास तथा और वरीय शिक्षक ओम प्रकाश कुमार ,सर्वेश कुमार ,सौरव कुमार , नवल किशोर शर्मा,विनय कुमार,रूपा कुमारी ,ऋषि राज ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद ऑनलाइन प्लस टू इंटर प्रथम चरण के लिए नामांकन लिए जाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है इस सुकृति की घोषणा के बाद बरारी प्रखंड के सैकड़ों छात्र छात्राओं में खुशी देखी जा रही है बता दें कि प्लस टू के लिए मॉडल भवन का निर्माण भी होगा विभाग की उदासीनता के कारण युक्त विद्यालय में विषयवार शिक्षक तक नहीं रहने से छात्र को कोचिंग पर निर्माण करना पड़ रहा है वहीं विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष सफाई कर्मी लिपिक आदि दर्जनों पद रिक्त है जिसके कारण विद्यालय संचालन संभव नहीं हो पा रहा है उसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय विद्यालय को कागज पर संचालित करने को मजबूर है कटिहार से रिपोर्ट साहिल कुमार सिंह के साथ
Visit the post for more.