05/06/2023
कटिहार: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सेवा अर्थ एंड हुमेनिटी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नगर पंचायत स्थित भाग बारसोई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट ने तेज़ी से हो रहे जलवायु परिवर्तन और क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता मेहर एकबाल ने कहा कि जिस तरह से पेड़ काटकर इमारत बनाया जा रहा है अगर लोग अभी से जागरूक नहीं होंगे तो आनेवाले समय में प्रलय निश्चित है। अगर पेड़ नहीं लगाया गया तो 2027 तक तापमान 1.5 सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। जिससे जीव जंतुओं में तरह-तरह की बीमारियां घर बना लेगी। वहीं संस्था के सचिव राजेश कुमार साह ने कहा कि इस बार जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है नदी-तालाब सूख रहा है। उससे मालूम होता है कि आने वाले समय में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस जाएंगे। जिस तरह आज लोग ज़मीन के लिए खून-खराबा कर रहे हैं आने वाले दिनों में पानी के लिए खून-खराबा होगा। इसलिए पानी लगाना उतना ही ज़रूरी जितना आज के ज़माने में जीने के लिए स्मार्टफोन ज़रूरी है। इस कार्यक्रम अध्यक्ष मेहर एकबाल, सचिव राजेश कुमार शाह, परामर्शी रूपेश कुमार, लोजपा ज़िलाध्यक्ष संगीता देवी, गोपाल राय, फखरूद्दीन अली अहमद, रवि कुमार, उमेश यादव, मो हुमायूं, अशोक राय, सागर कुमार, अधिवक्ता नीमाई राय, गुलाम अली इत्यादि उपस्थित रहे।