Seemanchal Adda

Seemanchal Adda an unbiased news and information....Who serve news from various region of seemanchal

15/06/2023
ब्रेकिंग न्यूज़ : जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने सरकार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा।
13/06/2023

ब्रेकिंग न्यूज़ : जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने सरकार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा।

13/06/2023

कैश ही कैश....

कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अपने विशेष छापेमारी के लिए कटिहार स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर लगी नाहरलागुन से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन 22411 अरुणाचल एसी एक्सप्रेस में बोगी की तलाशी लेने लगे, ट्रेन के A4 कोच के बर्थ नंबर 47 पर सफर कर रहे सुनील ठाकुर की गतिविधि संदिग्ध होने पर पूंछताछ और तलाशी के दौरान 2 लाख से अधिक नगद रुपया मिला, इसके बाद इसके ट्रॉली बैग की जब तलाशी ली गई तो बैग में रुपया भरा था और साथ ही सोना का तीन बिस्किट जिसका वजन 376 ग्राम है, इसके अलावे कुछ विदेशी केरेंसी भी इसके ट्रॉली बैग से बरामद हुआ है, युवक सुनील ठाकुर को तत्काल रेल पुलिस डिटेन कर उससे पूंछताछ कर थी है, घटना की सूचना पर रेल पुलिस के आलाधिकारी और इनकम टैक्स के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं, रेल पुलिस की माने तो प्रथमदृष्टया युवक केरियर के रूप में इतनी बड़ी रकम को कहीं ले जा रहा था, युवक यूपी के देवरिया का रहने वाला है।

12/06/2023

पूर्णियां के ढेंगरहाघाट में रिकार्ड 105.2 मिमी बारिश। बलरामपुर में 57.2 मिमी बारिश दर्ज।

कटिहार: मानसून ने क्षेत्र में दस्तक दे दी है, साथ ही अपने साथ आफत भी ले आई रविवार को प्रखंड के भीमियाल में ठनका गिरने से...
12/06/2023

कटिहार: मानसून ने क्षेत्र में दस्तक दे दी है, साथ ही अपने साथ आफत भी ले आई रविवार को प्रखंड के भीमियाल में ठनका गिरने से 57 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान जुवेल मुर्मू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक शाम पांच बजे अपने घर के बरामदे पर बैठा था। इतने में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र एवं थानाध्यक्ष प्रह्लाद यादव भिमियाल गांव पहुंच कर घटना के बारे आलाअधिकारियों को अवगत कराई। अंचलाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन को सरकारी मुआवजा दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा। मृतक के परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है। बलरामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया है।

कटिहार: बलरामपुर प्रखंड में आंधी के कारण जगह-जगह पेड़ गिरने और ब्रैकेट टचिंग की वजह से क्षेत्र में बिजली गुल।
11/06/2023

कटिहार: बलरामपुर प्रखंड में आंधी के कारण जगह-जगह पेड़ गिरने और ब्रैकेट टचिंग की वजह से क्षेत्र में बिजली गुल।

11/06/2023

भीषण गर्मी से आम जनजीवन को मिली राहत

नीतीश कुमार का जल जीवन हरियाली के तहत“नल जल योजना”सच में एक बढ़िया योजना था। जिसका मकसद आर्सेनिक, आयरन और फ़्लोराइड प्रभ...
10/06/2023

नीतीश कुमार का जल जीवन हरियाली के तहत“नल जल योजना”सच में एक बढ़िया योजना था। जिसका मकसद आर्सेनिक, आयरन और फ़्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में प्यूरीफ़ाइड पानी सप्लाई की जानी थी। लेकिन लूट-खसोट की वजह से जितना सफल होना चाहिए उतना नहीं हो पाया जिस कारण आज भी लोग आर्सेनिक, आयरन युक्त पानी पीने के लिए मजबूर हैं।

जल जीवन हरियाली पर अगर अभी से ध्यान नहीं दिया गया तो एक दिन सब ख़त्म।

09/06/2023

कटिहार: बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने बारसोई अंचलाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रेलवे की 13 एकड़ ज़मीन जिसका बाज़ार मूल्य करीब 100 करोड़ है भू-माफियाओं और रेलवे पदाधिकारियों की मिलीभगत से गबन करने का आरोप लगाया है।

एक आवश्यक सूचना कटिहार जिला के बलरामपुर थाना के किरोरा पंचायत बागडोगरा गांवके मोहम्मद सबिद के लड़के (नुरेज आलम ) जो दिना...
08/06/2023

एक आवश्यक सूचना
कटिहार जिला के बलरामपुर थाना के किरोरा पंचायत बागडोगरा गांव
के मोहम्मद सबिद के लड़के (नुरेज आलम ) जो दिनांक 05/06/2023 को हैदराबाद से गुमशुदा हो गया है जो दिमाग से थोड़ा कमजोर है /

खबर देने वाले को 10000/रुपए इनाम दिया जायेगा
मो.7368989531

08/06/2023

एक हफ्ते बाद बारिश के हैं आसार

07/06/2023

एक दम फिल्मी स्टाइल में...

अररिया का यह वीडियो को देखिए। अंतरजातीय विवाह के बाद लड़की के घरवाले नहीं माने और शादी के बाद सीधा बाइक पर उठाया और लेकर भाग गए। पुलिस एक्शन में आई और फिर युवती को बरामद कर लिया।

05/06/2023

कटिहार: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सेवा अर्थ एंड हुमेनिटी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नगर पंचायत स्थित भाग बारसोई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट ने तेज़ी से हो रहे जलवायु परिवर्तन और क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता मेहर एकबाल ने कहा कि जिस तरह से पेड़ काटकर इमारत बनाया जा रहा है अगर लोग अभी से जागरूक नहीं होंगे तो आनेवाले समय में प्रलय निश्चित है। अगर पेड़ नहीं लगाया गया तो 2027 तक तापमान 1.5 सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। जिससे जीव जंतुओं में तरह-तरह की बीमारियां घर बना लेगी। वहीं संस्था के सचिव राजेश कुमार साह ने कहा कि इस बार जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है नदी-तालाब सूख रहा है। उससे मालूम होता है कि आने वाले समय में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस जाएंगे। जिस तरह आज लोग ज़मीन के लिए खून-खराबा कर रहे हैं आने वाले दिनों में पानी के लिए खून-खराबा होगा। इसलिए पानी लगाना उतना ही ज़रूरी जितना आज के ज़माने में जीने के लिए स्मार्टफोन ज़रूरी है। इस कार्यक्रम अध्यक्ष मेहर एकबाल, सचिव राजेश कुमार शाह, परामर्शी रूपेश कुमार, लोजपा ज़िलाध्यक्ष संगीता देवी, गोपाल राय, फखरूद्दीन अली अहमद, रवि कुमार, उमेश यादव, मो हुमायूं, अशोक राय, सागर कुमार, अधिवक्ता नीमाई राय, गुलाम अली इत्यादि उपस्थित रहे।

पूर्णियां जीरोमाइल में सदर थाना पुलिस ने गैस टैंकर से 18 पशुओं समेत 3 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। टैंकर को थाना ले जा...
05/06/2023

पूर्णियां जीरोमाइल में सदर थाना पुलिस ने गैस टैंकर से 18 पशुओं समेत 3 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। टैंकर को थाना ले जाकर जब खोला गया तो टैंकर के अंदर से गाय और भैंसों के साथ-साथ बछड़े बरामद किए गए। यह हैरान करने वाला नज़ारा देखने के लिए थाना में लोगों की भीड़ जुट गई।

04/06/2023

सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच बन रही पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। 2014 मैं इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया था।


बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज - अगुवानी घाट के बीच गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर ध्वस्त हो गया है। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया। कई पिलरों के 30 से अधिक स्लैब यानी 100 फीट लंबा ध्वस्त हो गया है। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।

ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के प्रभावितों की लिस्ट, इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अररिया के रहने वालों का नाम।
04/06/2023

ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के प्रभावितों की लिस्ट, इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अररिया के रहने वालों का नाम।

03/06/2023

ओडिशा रेल हादसे के बाद लाशों के ढेर में अपने बेटे को तलाशता एक बाप

ओडिशा रेल हादसे की तस्वीरें, मरने वालों की संख्या बढ़कर 295 हुई।
03/06/2023

ओडिशा रेल हादसे की तस्वीरें, मरने वालों की संख्या बढ़कर 295 हुई।

Address

MG Road
Katihar
854317

Telephone

+17782931962

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Seemanchal Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share