𝗦𝗛𝗘𝗥𝗦𝗛𝗔𝗛𝗕𝗔𝗗𝗜

𝗦𝗛𝗘𝗥𝗦𝗛𝗔𝗛𝗕𝗔𝗗𝗜 Official page of 𝗦𝗛𝗘𝗥𝗦𝗛𝗔𝗛𝗕𝗔𝗗𝗜 𝗙𝗢𝗨𝗡𝗗𝗔𝗧𝗜𝗢𝗡
Media Page Transferred successfully. Now we are 𝗦𝗛𝗘𝗥𝗦𝗛𝗔𝗛𝗕𝗔𝗗𝗜.

We will post news, facts, Islamic and other useful posts include Text, Pictures, and Videos.

20/10/2025

सिर्फ बरारी से ही नहीं पूरे बिहार में जहां से भी राजद काकैंडिडेट उठे वहां से किसी अन्य को जिताना होगा।
महागठबंधन से गद्दारी का जवाब मिलना चाहिए।

20/10/2025

राजद सिक्के का दूसरा रुख है।

तौकीर आलम को कांग्रेस ने राजद की गद्दारी के बाद बरारी से टिकट दिया।
20/10/2025

तौकीर आलम को कांग्रेस ने राजद की गद्दारी के बाद बरारी से टिकट दिया।

जिस को लगता है कि इशरत प्रवीन को टिकट नगीं मिला है वह यह देख ले। यह गद्दारी है, और इसका मुंग तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। ...
19/10/2025

जिस को लगता है कि इशरत प्रवीन को टिकट नगीं मिला है वह यह देख ले।
यह गद्दारी है, और इसका मुंग तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

19/10/2025

सुनने में आरहा है कि प्राणपुर से राजद ने इशरत प्रवीन को टिकट देकर सभी घटक दलों के साथ धोखा किया है।
यदि यह सच है तो खेला गड़बड़ है। और भाजपा की एक और बी टीम महागठबंधन में ही शामिल है।

19/10/2025

सीमाँचल में शेरशाहबादी कम्युनिटी की आबादी 13 (तेरह लाख) यानी बिहार की कुल आबादी का एक प्रतिशत है और बिहार विधान सभा में सीटों की कुल संख्या 243। इस हिसाब से इस कम्युनिटी को ढाई सीट मिलनी चाहिए। लेकिन महागठबंधन ने, जो शेरशाहबादी कम्युनियी का सबसे अधिक वोट लेता आया है और इस बार भी लेना चाहता है, इस कम्युनिटी के केवल एक उम्मीदवार यानी बस तौक़ीर आलम साहब को टिकट दिया था। लेकिन अब पता चला कि उसके विरुद्ध में आरजेडी ने अपना उम्मीदवार दे दिया है। यह इस कम्युनिटी के साथ घोर अन्याय एवं भद्दा मज़ाक़ है। महागठबंधन की सभी पार्टियों को इसकी सज़ा ज़रूर मिलेगी।

19/10/2025

सुनने में आरहा है कि प्राणपुर सीट से राजद ने इशरत परवीन को भी टिकट दे दिया है।
अगर यह सच है तो अफसोसनाक है।
राजद को अपने फैसले को बदलना चाहिए।

Address

Sharifganj
Katihar
854103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 𝗦𝗛𝗘𝗥𝗦𝗛𝗔𝗛𝗕𝗔𝗗𝗜 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 𝗦𝗛𝗘𝗥𝗦𝗛𝗔𝗛𝗕𝗔𝗗𝗜:

Share

Category

Our Story

Assalamu Alaikum