जय बुआ दाती दी

जय बुआ दाती दी Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from जय बुआ दाती दी, Publisher, Katra.

🏵️🏵️  #मेहरा_बिरादरी_की_मेल  🏵️🏵️🌹 कोड़े जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल झिड़ी में साल ...
11/03/2025

🏵️🏵️ #मेहरा_बिरादरी_की_मेल 🏵️🏵️

🌹 कोड़े जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल झिड़ी में साल में एक बार कार्तिक पूर्णिमा को मेल लगती है।

🌹 सुख, जंगा जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल साल में दो बार आषाढ पूर्णिमा से पहले शुक्रवार और कार्तिक पूर्णमाशी से पहले शुक्रवार को झिड़ी जम्मू में मेल लगती है।

🌹 फ़ॉन्टी जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल झिड़ी जम्मू और परगवाल जम्मू में एक बार होलाष्टक में यां फाल्गुन पूर्णमाशी से पहले जो बुधवार आए उस दिन मेल लगती

🌹 कारगरा जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल बावा तलब गुड़ासिंघू जम्मू में आषाढ पूर्णिमा से पहले जो बुधवार आए और कार्तिक पूर्णिमा से पहले जो बुधवार आए उस दिन मेल लगती

🌹 लौंगे जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल झिड़ी जम्मू में आषाढ पूर्णिमा से पहले जो बुधवार और कार्तिक पूर्णिमा से पहले जो बुधवार आए उस दिन मेल लगती

🌹 सिरमौटे जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी साल में दो बार झिड़ी जम्मू में गुरुपूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा पर मेल लगती है। और फाल्गुन पूर्णिमा होली पर सुई जम्मू में मेल लगती है।

🌹 लखड़, बमोत्रे, टींगे, बद्धन, बागल, चिकडूबे, बसपारिया, पीखे, जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी साल में दो बार आषाढ पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा को झिड़ी जम्मू में लगती है।

🌹 सनौत्ररे जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी साल में दो बार आषाढ पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा को झिड़ी जम्मू में और बावा तलब गुड़ासिंघू में लगती है।

🌹 किसखू जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी साल में दो बार आषाढ पूर्णिमा से पहले सोमवार को और कार्तिक पूर्णिमा से पहले सोमवार को मेल लगती है।

🌹 ममोत्रे जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल साल में दो बार आषाढ पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा को साम्बा जम्मू में लगती है।

🌹 तख जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल बावा तलब गुड़ासिंघू जम्मू में आषाढ पूर्णिमा से पहले वीरवार और कार्तिक पूर्णिमा से पहले वीरवार को लगती है।

🌹 बैटरा जाति के कुल देवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल आषाढ पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा को आर० एस० पूरा स्वाँखा जम्मू में लगती है।

🌹 मन्नी जाति के कुलदेवता बावा जित्तो बुआ कौड़ी झिड़ी जम्मू है। इनकी मेल आषाढ पूर्णिमा से पहले मंगलवार और कार्तिक पूर्णिमा से पहले मंगलवार को कोट गढ़ी अखनूर जम्मू में लगती है।

🌺 🌻 जय श्री बावा जित्तो दशम शक्ति बुआ कौड़ी जी 🌻🌺

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत ज्यादा महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का विधान है।...
10/02/2025

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत ज्यादा महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर लोग व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन सत्यनारायण पूजा का भी विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस तिथि पर गंगा स्नान और दान-पुण्य करने से जीवन में सुख-शांति का वास रहता है। वहीं, इस दिन स्नान-दान का शुभ मुहूर्त क्या है आइए उसके बारे में जानते हैं।

#माघ_पूर्णिमा_तिथि_और_शुभ_मुहूर्त:
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा 11 फरवरी को शाम 06 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 12 फरवरी को शाम 07 बजकर 22 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में उदया तिथि का महत्व है। ऐसे में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी। इसके साथ चंद्रोदय संध्याकाल 05 बजकर 59 मिनट पर होगा।

#माघ_पूर्णिमा_स्नान_दान_शुभ_योग:
माघ पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 19 मिनट से 06 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। अमृत काल शाम 05 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इसके साथ विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 27 मिनट से 03 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। वहीं, इस दिन अभिजित मुहूर्त नहीं रहेगा। इस दौरान आप किसी भी प्रकार का शुभ काम कर सकते हैं, लेकिन दान-पुण्य के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे अच्छा माना जाता है।

#माघ_पूर्णिमा_पूजा_मंत्र:
ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:।।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।।
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा।।

#पूजा_विधि:
माघ पूर्णिमा के दिन ब्रह्म बेला में उठें। अब लक्ष्मी नारायण जी को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें। इसके बाद घर की साफ-सफाई करें। गंगाजल छिड़ककर घर को शुद्ध करें। सभी कामों से निवृत्त होने के बाद गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। सुविधा होने पर गंगा नदी में स्नान-ध्यान कर सकते हैं। इसके बाद आचमन कर अपने आप को शुद्ध करें। अब पीले कपड़े पहनकर सबसे पहले सूर्य देव को जल दें। इसके बाद पंचोपचार कर विधिपूर्वक लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें। इस समय सत्यनारायण जी की व्रत कथा का पाठ करें। भगवान विष्णु को फल, फूल, धूप, दीप आदि चीजें अर्पित करें। पूजा का समापन आरती से करें।

23/12/2024

"किसानों के बिना ये धरती अधूरी है, उनकी मेहनत से हर घर में खुशहाली है। गोसाई परिवार की ओर से सभी अन्नदाताओं को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी मेहनत और समर्पण को सलाम, क्योंकि आप ही हमारे जीवन की असली नींव हैं। 🌾🙏"
"धरती से आसमान तक, हर खुशहाली का बीज किसान की मेहनत में छुपा है। गोसाई परिवार की ओर से सभी अन्नदाताओं को नमन। 🌾🙏"

🌺 🌻 जय श्री बावा जित्तो दशम शक्ति बुआ कौड़ी जी 🌻 🌺

{ #किसानदिवस , अन्नदाता का जश्न, किसानों की महिमा, धरती के सपूत, किसान हमारा गौरव, जय किसान जय भारत }

🌻 आदरणीय श्री राधा रानी जी 🌻******************************अद्वितीय एक तत्त्व है राधा तत्व प्रधान !याको दूजो रूप है स्वयं...
11/09/2024

🌻 आदरणीय श्री राधा रानी जी 🌻
******************************

अद्वितीय एक तत्त्व है राधा तत्व प्रधान !
याको दूजो रूप है स्वयं कृष्ण भगवान् !!

भइँ कुँवरि भूप वृषभान के |
थिरकत चले झुंड ग्वालन अरु, झुण्ड सबै वनितान के |
भई भीर वृषभानु भूप घर, शोर बधाइन गान के |
कोउ कछु कहत न कोउ कछु पूछत, बंद सबै पट भान के |
कीरति मातु लुटावति दोउ कर, थार भरे मोतियान के |
पै ‘कृपालु’ सब भानुकुँवरि के, भूखे दर्शन - दान के ||

कीर्ति घर प्रकटीँ कीर्ति कुमारि |
ब्रह्मादिक स्वस्त्ययन पाठ कर, अस्तुति करि श्रुति चारि |
नारदादि विरदावलि गावत, कहि जय भानुदुलारि |
ताण्डव नृत्य करत शिवशंकर, सुधि बुधि देह बिसारि |
उमा रमा ब्रह्माणी आदिक, आरति कुँवरि उतारि |
लखत ‘कृपालु’ ज्ञानिजन इकटक, पुनि पुनि कहि बलिहारि ||

रस बरसाने आईं बरसाने धामा ।
तोरे ऋण उऋण न कोउ कभु श्यामा।
वृषभानु कीरति बरसानो धामा।
तीनों का ही अभिनन्दन करूँ श्यामा।
तोरे जन्म दिन पे मैं भेंट का दूँ श्यामा !
मायिक मेरा सब मन तन धन धामा !
मेरा तो मैं भी नहीं तेरा सब श्यामा !
तेरा तुझे दू तो हँसे सब ब्रज बामा !!

आजा आजा दरस दिखा जा, आजा बरसाने वारी ।
तू तो रह मम ऊर महँ प्यारी, बाहर आजा सुकुमारी ।।
"भादों सुदी अष्टमी आई कीरत के घर लाली जाई ।
भानु भवन सजा फूलों से घर घर बाज रही शहनाई।।
श्री राधा प्रकट भई आज सखी बाजे ढोल बरसाने में।

🌺 बधाई हो बधाई हो। …. लाली की बधाई हो।।"... 🌺

*********************************************

🌼 🌸 🌺 प्रेम स्वरूपा ह्लादिनी शक्ति की सार मदनाख्य प्रेम की साक्षात मूर्तिमान स्वरुप वृषभानुनंदिनी , आनंदस्वरूप ब्रम्ह शिरोमणि श्री कृष्ण को भी आनंद प्रदान करने वाली , ब्रज ठकुरानी , श्रीकृष्ण से सर्वथा अभिन्नस्वरूपा , सच्चिदानंदघनस्वरूपिणी, श्री कृष्णआत्मस्वरूपिणी , श्रीकृष्णनुगामिनी, परमतत्त्वाभिरामिणी, स्वेच्छविलासिनी, दिव्याह्लादिनी, परम् परा शक्ति स्वरूपिणी, दिव्यलीलामयी , अखिल विश्वमोहन मोहिनी, नित्य रासेश्वरी, नित्य निकुंजेश्वरी, श्रीकृष्ण प्राणेश्वरी , हरिहृद भंग मंजरी, श्रीकृष्णराधन तत्परा , कृष्णवामांगसंभूता , अखिलविकारशून्या नित्यानंदमयी , महाभाव परमोत्कर्षतरषिणी, सर्वभावोद्गमोल्लासिनि, प्रेम की सारभूत तत्व , ह्लादिनी शक्ति, ब्रह्म की अधिष्ठात्री , श्रीकृष्ण को रसमय करने वाली रसिकन की प्राणाधार वृषभानूनन्दिनी श्रीराधा , निभृत निकुञ्ज की अधिष्ठात्री , परमात्मा की भी आत्मा महाभाव स्वरूपिणी श्री राधा रानी के प्राकट्य दिवस पर सभी भगवद प्रेम पिपासु जनों को राधाष्टमी की शुभकामनायें ! 🌺 🌸 🌼

Address

Katra

Telephone

+919858111158

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जय बुआ दाती दी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category