07/10/2025
फिर भगवान् स्वयं ही तुम्हारे
योगक्षेमका वहन करेंगे। तुम्हारी यथार्थ आवश्यकता की
पूर्ति तथा तुम्हारा कल्याण करने वाले जो कुछ भी
पदार्थ तुम्हें प्राप्त हैं, उनकी रक्षा सर्वशक्तिमान् भगवान्
करेंगे और जो तुम्हारे लिये आवश्यक तथा कल्याणकारी
है, पर तुम्हारे पास नहीं है, उसको भगवान् ही प्राप्त
करा देंगे। तुम तो फिर आनन्द तथा परम सुखमें निमग्न
रहकर भगवान्का मंगलमय चिन्तन करते हुए भगवान्के
आज्ञानुसार भगवान की प्रसन्नताके लिये शरीर, मनसे
यथायोग्य कर्म करते रहोगे। तब तुम्हारे प्रत्येक कर्म से
भगवान् की पूजा होगी और तुम्हारे प्रत्येक कर्मसे
भगवान् प्रसन्न होंगे। इसलिये भगवान् की सत्ता,
सर्वव्यापकता, सर्वान्तर्यामिता, सुहृदता, सर्वशक्तिमता,
अनन्त ज्ञानमयतापर विश्वास करो और अपनेको
सर्वतोभावसे उनके चरणोंमें डालकर मानवजीवनको
सफल कर लो।
#जयबजरंगबली