22/08/2025
राज्य कैबिनेट की बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल शनिवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज, बैठक कल दोपहर 2 बजे बुलाई गई, जबकि मंत्रिपरिषद की बैठक 3 बजे होगी, खास बात यह है कि यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब एक सितंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार सत्र से पहले कई अहम बिलों को कैबिनेट से मंजूरी दिलवाना चाहती है, इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग से जुड़े प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं।