Khagaria Today

Khagaria Today Like This Page for Daily Khagaria Updates

  बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, आर्ट्स में 82.75%, कॉमर्स में 94.77%, साइंस में 89.50% पास। कुल 86.50...
25/03/2025

बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, आर्ट्स में 82.75%, कॉमर्स में 94.77%, साइंस में 89.50% पास। कुल 86.50 प्रतिशत पास।

18/03/2025

🚨 क्या आप भी मोमोज के शौकीन हैं?
तो मोहाली से यह वायरल वीडियो आपकी सोच बदल सकता है! 🤢©️

18/03/2025

खगड़िया में SHO समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित: खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने सभी को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि इनपर आरोप था कि बीते 13 मार्च को वाहन तलाशी के दौरान एक बोलेरो को पकड़ा और उसमें सवार लोगों को शराब के मामले में फंसाने की कोशिश की गई और पैसों की वसूली की गई.

लिखित शिकायत के बाद SP ने लिया एक्शन: इस मामले में अलौली थाना क्षेत्र स्थित पड़री निवासी आशुतोष कुमार के द्वारा एसपी को लिखित शिकायत की गई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि बहादुरपुर थाना पुलिस ने उनके वाहन को झूठे आरोप में जब्त कर उनसे अवैध वसूली की. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-2 के द्वारा मामले की जांच की गई. जांच में दोषी पाये जाने के बाद 6 पुलिसकर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया.

झूठे मामले में फंसाने का आरोप: बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार और पांच अन्य निलंबित पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि उनके द्वारा वाहन जांच में आवेदक के वाहन में शराब की बोतल रख फोटो लिया गया था. जिसके बाद आवेदक को बहादुरपुर थाना में लाया गया, जहां उसके साथ पुलिस के द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया गया. मामले में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जांच में सभी पुलिस कर्मी प्रथम दृष्टया दोषी मिले हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ATM लेकर गई पुलिस और पैसे निकलवाए : पुलिस की कार्यशैली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक तरफ बहादुरपुर थाना पुलिस ने होली के दिन झूठे आरोप में पीड़ित को पकड़ थाना के हाजत में बंद कर दिया. वहीं उसके वाहन में शराब की बोतल रख उसे ब्लैकमेल किया गया. बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस पीड़ित को हाजत से निकाल बेगूसराय जिले के बखरी स्थित एटीएम ले गई, जहां पीड़ित से 80 हजार रुपये की निकासी करा रुपये लेकर उसे छोड़ दिया गया.

"अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण के आरोप में कार्रवाई की गई है. इनपर कदाचार का आरोप है. गाड़ी मालिक के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पूरे मामले की जांच करवाई गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. सभी को निलंबित किया गया है और विभागीय जांच की जाएगी."- राकेश कुमार, एसपी, खगड़िया

प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल: बहरहाल पुलिस कर्मियों की यह करतूत बिहार पुलिस का चेहरा दागदार करने के लिए काफी है. क्योंकि होली के दौरान पूरे बिहार में जगह-जगह शराब माफियाओं और पुलिस के बीच शराब के लेनदेन को लेकर झड़प की बात लगातार सामने आ रही थी. ऐसे में इस तरह की करतूत प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.©️

Address

KHAGARIA
Khagaria
851204

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khagaria Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share