03/11/2025
जिसके लिए सैकड़ों वर्दीधारी हथियार लेकर जंगल में कैम्प डाले हों और वो ख़ुद हथियार लेकर सामने आ जाए तो ऐसा लगता है मानो सपना देख रहे हों। बालाघाट पुलिस के इतिहास में विश्वास का पहला कदम जहाँ छत्तीसगढ़ के बीजापुर की रहने वाली 14 लाख की इनामी महिला नक्सली सुनीता ने बालाघाट पुलिस के समक्ष हथियार छोड़ा और समाज क़ानून से रिश्ता जोड़ा। आदिवासियों की हक की लड़ाई लड़ना है तो संविधान और लोकतंत्र का सबसे सुंदर रास्ता है। बालाघाट एसपी श्री आदित्य मिश्रा सर और सीओ हॉक श्री शियाज़ केएम सर की मेहनत रंग लाई जो हमारे साथी डीएसपी रुपेन्द्र धुर्वे के चौरिया कैम्प में महिला नक्सली ने ख़ुद से आत्मसमर्पण करने की गुहार लगाई। को बधाई तो बनती है। #महिला #नक्सली #सरेंडर