Tirchi Aankh News

Tirchi Aankh News आपके आसपास की हर खबर, अब सीधी और सटीक जानकारी के साथ।

05/08/2025

🚨 BREAKING: उत्तरकाशी में बादल फटा, सेना तैनात, राहत जारी

🚨 BREAKING: उत्तरकाशी में बादल फटा, सेना तैनात, राहत जारी. देखें पूरा वीडियो।
05/08/2025

🚨 BREAKING: उत्तरकाशी में बादल फटा, सेना तैनात, राहत जारी. देखें पूरा वीडियो।

उत्तरकाशी में बादल फटा, सेना तैनात, राहत जारी

05/08/2025
  उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 4 की मौत, 100 से अधिक लोग लापताउत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली गांव में म...
05/08/2025

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 4 की मौत, 100 से अधिक लोग लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली गांव में मंगलवार को अचानक बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। बादल फटने के बाद तेज़ बारिश और मलबे के साथ आई बाढ़ ने कई घरों, दुकानों और सड़कों को बहा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है। राहत कार्यों में जेसीबी और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। मौसम विभाग ने राज्य में 10 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड की नाजुक भौगोलिक स्थिति, जलवायु परिवर्तन और अनियंत्रित विकास कार्य इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं को और बढ़ा रहे हैं।

05/08/2025

बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने पर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने जताया एनडीए का आभार!

05/08/2025
  शिबू सोरेन के निधन पर राजद नेताओं ने जताया शोकझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर राज...
04/08/2025

शिबू सोरेन के निधन पर राजद नेताओं ने जताया शोक

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर राजद नेताओं ने गहरा शोक जताया है। उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा विधायक रणविजय साहू समेत जिले के सैकड़ों राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्षों और सिद्धांतों से भरा रहा। उन्होंने झारखंड की जनता के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया और 'धनकटी आंदोलन' से लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना तक की ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

उनके निधन को देश ने एक ऐसा नेता खो देने की संज्ञा दी, जो अंतिम समय तक जनहित के लिए समर्पित रहा। राजद नेताओं ने उनके सामाजिक योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

  इतिहास रच दिया! भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की अब तक की सबसे करीबी जीत, सीरीज़ 2-2 से बराब...
04/08/2025

इतिहास रच दिया! भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की अब तक की सबसे करीबी जीत, सीरीज़ 2-2 से बराबर

लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में सिर्फ 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे करीबी जीत (रनों के लिहाज से) है।

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली। इंग्लैंड को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 218 रनों पर ढेर कर दिया।

इससे पहले भारत की सबसे करीबी टेस्ट जीत 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की गई थी, जहां भारत ने 13 रन से मुकाबला जीता था।

इस ऐतिहासिक मैच में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। कप्तान और टीम के जोश ने मैदान पर जीत की पटकथा लिखी, जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

04/08/2025

पंचायत समिति अंतर्गत वित्त आयोग की योजना के तहत खगड़िया सदर प्रखंड के तेताराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 4 में पुलेंदर सिंह के घर से बोटल यादव के घर तक बनने वाले आरसीसी नाले का उद्घाटन किया गया। यह निर्माण कार्य ₹14,19,200 (चौदह लाख उन्नीस हजार दो सौ रुपये) की लागत से पूर्ण हुआ।

इस योजना का उद्घाटन माननीय प्रखंड प्रमुख श्रीमती काजल कुमारी ने किया। उन्होंने कहा कि यह नाला क्षेत्र की जल निकासी की पुरानी समस्या का समाधान करेगा और स्वच्छता के स्तर को भी बेहतर बनाएगा।

मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह (नेता, जदयू) ने ग्रामीण विकास की दिशा में इसे एक सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम में श्री अमरेश कुमार सिंह और अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए खुशी व्यक्त करते हुए पंचायत प्रशासन का आभार जताया।

Address

Khagaria
851205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tirchi Aankh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tirchi Aankh News:

Share