suman anadhesh

suman anadhesh abadhesh kumar

हमे अहमियत तक ना दी गई, और हम जान तक देने के लिए तैयार थे !!
16/10/2025

हमे अहमियत तक ना दी गई, और हम जान तक देने के लिए तैयार थे !!

श्री हरि की कृपा से आपके घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे
16/10/2025

श्री हरि की कृपा से आपके घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे

इश्क़ और इबादत कहाँ जुदा है...? कम्बख़्त जिस पर आ जाए वही ख़ुदा है... 🙏 Good morning 🌹
16/10/2025

इश्क़ और इबादत कहाँ जुदा है...? कम्बख़्त जिस पर आ जाए वही ख़ुदा है... 🙏 Good morning 🌹

वो कोमल हृदय जो आंखो मे आंसू लिए भीख मांगता रहा किसी के ठहर जाने का,फिर अंत मे उसे किसी के जाने का ग़म ना हुआ... good ni...
15/10/2025

वो कोमल हृदय जो आंखो मे आंसू लिए भीख मांगता रहा किसी के ठहर जाने का,

फिर अंत मे उसे किसी के जाने का ग़म ना हुआ... good night 💯🌹

शुभ संध्या
15/10/2025

शुभ संध्या

!! मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले, लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले। !!
15/10/2025

!! मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले, लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले। !!

तुम ही तो हो मेरी दुनिया का नूर फिर पूछते हो, कौन है दिल का सुर, काश समझ पाते मेरी आँखों की बात, वही तो हो तुम मेरा गुरू...
15/10/2025

तुम ही तो हो मेरी दुनिया का नूर फिर पूछते हो, कौन है दिल का सुर, काश समझ पाते मेरी आँखों की बात, वही तो हो तुम मेरा गुरूर..!

ये इकरार कोई रस्म नहीं ज़िंदगी का अज़ाब है तुमने ज़मीर पे दस्तक दी ये कितना बड़ा ख़्वाब है।मोहब्बत तो किताबों में ही आज़...
15/10/2025

ये इकरार कोई रस्म नहीं ज़िंदगी का अज़ाब है तुमने ज़मीर पे दस्तक दी ये कितना बड़ा ख़्वाब है।

मोहब्बत तो किताबों में ही आज़ाद हुई साहब, ये समाज तो बस रिश्तों पे लगाया हुआ नक़ाब है

गौरी पुत्र श्री गणेश की कृपा से आपका हर पल सुंदर हो
15/10/2025

गौरी पुत्र श्री गणेश की कृपा से आपका हर पल सुंदर हो

मुश्किलें स्थाई नहीं होती समय के साथ हालात बदलते हैं, इसलिए तनाव लेने के बजाय धैर्य रखना बेहतर है।सुप्रभात! आपके मंगलमय ...
15/10/2025

मुश्किलें स्थाई नहीं होती समय के साथ हालात बदलते हैं, इसलिए तनाव लेने के बजाय धैर्य रखना बेहतर है।

सुप्रभात! आपके मंगलमय जीवन की कामना करते हैं!

दिल की किताब में तो, सारी तेरी ही आयतें हैं.एक इश्क अधूरा-सा है, बाकी सब तेरी शिकायतें हैं.
14/10/2025

दिल की किताब में तो, सारी तेरी ही आयतें हैं.

एक इश्क अधूरा-सा है, बाकी सब तेरी शिकायतें हैं.

🌹🌹शुभ संध्या
14/10/2025

🌹🌹शुभ संध्या

Address

At/kumarchakki Po-rahimpur Uttari Ward No 8
Khagaria
851204

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when suman anadhesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share