JNA LIVE

14/10/2024

दुर्गा पूजा 2024 दननगर खगड़िया से सुबोध पटेल #खगड़िया

13/09/2024

गरीबों से गद्दारी अमीरों से यारी नहीं चलेगा। बुलडोजर राज खत्म करो। जग दूत अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबादकदुआ प...
04/09/2024

गरीबों से गद्दारी अमीरों से यारी नहीं चलेगा।

बुलडोजर राज खत्म करो।

जग दूत अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

कदुआ पर सितुहा चोख
उक्त कहावत आज इंदरपुर गांव में चरितार्थ हुआ।
ज्ञातव्य हो कि जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के पश्चिमी पाई बीघा रोड में इंदरपुर गांव है। इस गांव में पुस्त दर पुस्त से 14 परिवार रविदास जाति के लोग रहते हैं। बड़ी संख्या में स्वर्ण जातियों में भूमिहार रहते हैं।
खाता नंबर 472 जिसका प्लॉट नंबर 3553 जो आम गरमजरआ गली का प्लॉट है इसके अंतिम छोर पर यानी दक्षिण पश्चिम छोर पर रविदास यानी चमार जाति के लोग अपने खतीयाणी जमीन प्लॉट नंबर 3551तथा 3552 पर बसे हुए है।
3553 प्लॉट गांव का सबसे बड़ा आमगैर मजरूआ गली है जो उत्तर रोड से निकलकर पूरे गांव घूमते हुए जिसका अंत चमर टोली में हो जाता है। स्वाभाविक तौर पर हर गांव कस्बे में गली में कुछ ना कुछ लोग बढ़ जाते हैं इस गांव में भी यही हाल है इसमें भूमिहार से लेकर सभी लोग कमोबेश गली में बढ़कर अपना मकान बन चुके हैं।
चमर टोली से पश्चिम 3291 प्लॉट जिसका खाता 176 है यह जमीन प्रताप सिंह के मृत्यु के बाद लावारिस हो चुका है जिस पर अपना तथा कथित तौर पर नित्यानंद शर्मा उर्फ पंपी शर्मा अधिकार जताए हुए हैं जबकि कानूनी तौर पर अब तक जिला प्रशासन ने भी इसे अधिकार नहीं दिया है ठीक इसके पश्चिम पाई बीघा रोड है पाई बीघा रोड का कुछ हंस इसी प्लॉट से गुजर कर जाता है जिसके मुआवजा के लिए नित्यानंद शर्मा अपना दावा जाता रहा था इसी प्लॉट से पूरा चमर टोली रोड तक जाता रहा है।
एक तरफ नित्यानंद शर्मा इन चमार जातियों को इस प्लॉट से गुजर कर रोड तक जाने के लिए रोक लगा रखा है दूसरे तरफ प्लॉट नंबर 3553 जो आम गैरजरूरआ गली है इससे भी रोक लगा चुका है इसका कहना है चमार लोग भूमिहार टोला से गुजर कर नहीं जाएगा। इस गली का ढलाई उत्तर रोड से नित्यानंद शर्मा के दरवाजे तक आया है आगे इसने ढलाई करने से तथा चमार जातियों को जाने से रोक लगा रखा है तो आखिर यह चमार जाति के लोग किधर से निकलकर के जाएं यह जिला प्रशासन को बताना होगा । तथा प्रशासन को यह भी बताना होगा कि अगर 3553आमगरमजरुआ गली में अन्य लोग बड़े हुए हैं तो उन्हें इस इनक्रोचमेंट से क्यों बक्सा गाय। यह गरीबों के साथ नाइंसाफी और अमीरों के साथ दोस्ती नहीं है तो और क्या। इन गरीबों के घर कमजोर जानकर तोड़ दिया गया ।आज इन्हें घर से निकलना दूभर हो गया है उनके सारे रास्ते बंद हो गए हैं।
सरकार से हम मांग करते हैं कि 3291 प्लॉट जो लावारिस है सरकार अपने कब्जे में लेकर चमरटोली का निकास इस प्लॉट से रोड तक दिया जाए तथा जिन गरीबों को घर तोड़े गए हैं उसका पैमाइश कर उन्हें बताया जाए कि उनका जमीन कहां तक है साथ ही साथ नित्यानंद शर्मा जिसने गांव में खास कर दलितों को उजड़ने में भूमिका अदा किया है जिसका वहां पर कोई जमीन नहीं है और जिसने आम गली में निकलने पर रोक लगा रखा है उस गली को चालू किया जाए एवं चमरटोलील तक अभिलंब ढलाई कर गली को बनाया जाए गांव में अशांति पैदा करने वाले नित्यानंद शर्मा पर कार्रवाई किया जाए।

नित्यानंद शर्मा ने हाई कोर्ट का फैसला दिखाकर आज जो जो रविदास जाति के लोग कुछ गली में बढ़कर घर बनाए हुए थे उसे जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर का उपयोग कर घरों को तुड़वा दिया हास्यास्पद बात तो यह है की जिला प्रशासन ने भी बिना सोचे समझे कृष्ण मोहन दास जिसका मकान 3301 में था जिस पर कोई हाई कोर्ट का फैसला नहीं था उसे भी तोड़ दिया है।
आज जिनके घर टूटा है उनमें कृष्णामोहन दास जगदेव दास राजू उर्फ राजेंद्र दास बल्केश्वर दास श्याम देवदास के अलावा खानापूर्ति करने के लिए पवन शर्मा का भी थोड़ा सा चहारदीवाली तोड़ा गया है।
आज उक्त स्थल का जांच करने तथा जांच का रिपोर्ट प्रस्तुत करने में भाकपा मांले के जिला सचिव रामाधार सिंह मखदुमपुर प्रखंड सचिव धनेश्वर मांझी तथा जहानाबाद नगर सचिव मुकेश पासवान ने प्रेस को प्रकाशनाथ अग्रसारित किया है।
उदय कुमार

03/09/2024

03/09/2024

छात्र नेता मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में थानों को लेकर एक बड़ी परी जानकारी दिया है जानिए इस वीडियो के माध्यम से।

चौथम थाना कांड संख्या 67 /24 में एक महिला के साथ हुई बलात्कार मामलो में एक महिला भी बनी दफा 376 का मुदालह ।फोटो खगड़िया ...
02/09/2024

चौथम थाना कांड संख्या 67 /24 में एक महिला के साथ हुई बलात्कार मामलो में एक महिला भी बनी दफा 376 का मुदालह ।
फोटो
खगड़िया - चौथम थाना में एक महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना में सदर एसडीपीओ द्वारा आनन फानन में एक महिला लीला देवी के उपर 376 दफा लगाकर सत्यापित कर दिया गया । एक महिला दूसरे महिला के साथ बलात्कार करे यह देश की पहली घटना है ।क्या किसी महिला पर रेप का केस दर्ज हो सकता है? सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई ।आमतौर पर तो रेप केस में आरोपी पुरुष ही होता है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अब एक गंभीर सवाल उठा? सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से 61 वर्षीय महिला की याचिका पर जवाब मांगा है. पीड़ित महिला ने दावा किया कि उसे फंसाया गया है. साथ ही उसके बेटे के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है.

इस मुद्दे की जांच करने के लिए सहमत होते हुए, जस्टिस हृषिकेश रॉय और संजय करोल की पीठ ने महिला को गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की और उसे जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया. महिला की ओर से पेश हुए वकील ऋषि मल्होत्रा ने तर्क दिया कि आईपीसी की धारा 376(2) में तर्क देते हुए वरीय अधिवक्ता मल्होत्रा ने कहा कि किसी महिला पर बलात्कार का आरोप नहीं लगाया जा सकता है ।गौरतलब है कि ऐसे ही मामले में, इस साल फरवरी में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माना कि यद्यपि एक महिला बलात्कार का अपराध नहीं कर सकती है, लेकिन अगर वह लोगों के एक समूह द्वारा किसी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के कृत्य को सुविधाजनक बनाती है. तो उस पर आईपीसी के संशोधित प्रावधानों के अनुसार मुकदमा चलाया जा सकता है । यह बाते सोमवार को कृष्णा पुरी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजद जिला अध्यक्ष सह एमएलसी के पूर्व प्रत्यासी मनोहर कुमार यादव ने कही । उन्होंने कहा कि एसडीपीओ मुकूल कुमार रंजन के पदस्थापन के दिन से जिले में अपराध की घटना में बढ़ोत्तरी हुई है । इनके कार्यकाल में चाय - पान की दुकानो में डा० भीम राव अम्बेडकर द्वारा लिखी गई संविधान की बिक्री की जा रही है । उन्होंने कहा कि एसडीपीओ के आदेश पर मेरे उपर तथा मेरी पत्नी सीता कुमारी के उपर फर्जी मामला दर्ज किया गया जो साक्ष्य के अभाव में निरस्तीकरण के कगार पर है । उन्होंने कहा कि पुनः वही आवेदन पर मामला दर्ज किया गया । मुझे राजनितिक षडयंत्र के तहत मेरी राजनितिक प्रतिष्ठा धुमिल करना चाहता है । उन्होंने कहा कि आम लोगो को पुलिस पर विश्वास है अगर पुलिस द्वारा ही विश्वासघात किया जाय तो जनता कहां जायेगा । मैं दिन दुःखियो एवं सामाजिक न्याय के प्ररहरी के रूप में 15 वर्ष नगर परिषद क्षेत्र के जनता के लिए निर्विवाद रूप से कार्य किया है । जनता सब जानती है मौके पर राजद नेता चन्दन कुमार सिंह . सुनील कुमार चौरसिया . लट्टू रजक . नंदलाल मंडल . नीभा भारती . उदय कुमार यादव . अजीत सरकार के अलावा दर्जनो राजद कार्यकत्ताओं ने प्रेसवार्ता में भाग लिया ।

02/09/2024

बलहा मे गरजे किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू कहा - जमीन छीनना चाह रही है सरकार इस सवाल को सदन के पटल पर कौन उठायेगा
बड़ी संख्या मुश्लिम समुदाय के किसान भी जुटे किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू को

बिजली के कर॑ट से बुरी तरह से घायल महिला को लाया गया सदर अस्पताल, डाॅक्टर ने किया मृत घोषित।जगदूत अनिल कुमार गुप्ता ब्यूर...
01/09/2024

बिजली के कर॑ट से बुरी तरह से घायल महिला को लाया गया सदर अस्पताल, डाॅक्टर ने किया मृत घोषित।

जगदूत अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

जहानाबाद - ज़िले में लगातार बिजली की कर॑ट से मौत की खबर प्राप्त होती रहती है। बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को सुबह परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में एक महिला बिजली के पौल में प्रवाहित कर॑ट की चपेट में आ गई, जिसे बुरी तरह घायल महिला को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीण ने बताया कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी सुदय केवट की पत्नी आशा सहनी आज सुबह धान की सोहनी करने जा रही थी। वही उन्होंने बताया कि अल॑ग पर बिजली के पौल गाड़ा हुआ है जिसमें कर॑ट प्रवाहित हो रही थी, कि खेत में जानें के क्रम में बिजली के पौल में अचानक सट जाने के फलस्वरूप महिला वही गिर पड़ी, लोगों की नजर पड़ते ही वहां लोग दौड़कर आये और किसी तरह वहां से उठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बिजली विभाग ‌सतर्क रहता तो इस तरह की घटना नही घटती।

29/08/2024

आपको मारने की पूरी तैयारी है, एक गंदी सी बस्ती में एक कुलीगिरी का काम करने वाला आदमी अनीस कुछ बड़े प्लेयर्स की शह पर क्या क्या काम नही कर रहा है। गैस stoves हैं तोलने की मशीन है, पैकिंग के मैटेरियल्स है, अत्याधुनिक पैकिंग मशीन है। क्या-क्या नहीं है, लोडिंग टेंपो है। ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त किया जा रहा है। आपको मारने के लिए इसके पीछे बहुत सारे बड़े प्लेयर्स हैं। जो इनको मोहरा बनाकर बाजार में इस तरह का नकली घी उतार रहे हैं,कि अगर आप इसको सूंघ भी लेंगे तो आप hospitalize तक हो सकते है। खा लेंगे तो आपका क्या हाल होगा सोच सकते हैं। एक गंदी सी बस्ती में जहां हमको पैदल चल के जाना पड़ा, वहां एसेंस डाल कर नकली घी बनाकर, पैकिंग पर same बैच नंबर, कोड न, सीरीज न, बार कोड आदि सब लगा दिए गए हैं। पैकिंग स्ट्रिप पर ब्रांड के नाम प्रिंट है। जाहिर है अकेला तो नही होगा ये, कौन लोग हैं आखिर इसके पीछे, कौन व्यापारी हैं जो इनसे माल खरीदते हैं, कौन है जो ये नकली पैकिंग मेटेरियल बना रहा है।
अपनी जान की खातिर आप एक बार यह सब अपनी आंखों से जरूर देख ले, और खुद को और अपने परिवार को बचाइए *ये डी मार्ट जैसे बड़े स्टोर मे बिकता था जरा सोचिए*

29/08/2024

खगड़िया जिले के बेला सिमरी के संस्कृत उच्च विद्यालय मैदान में जिले का इतिहासिक मेला कहे जाने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला के तीसरे संध्या काल में आरती के साथ भक्ति जागरण का भव्य आयोजन ।मौके पे मौजूद श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला समिति के मदन सिंह ,धर्मेंद्र कुमार सिंह,केशव कुमार,शिवेंद्र कुमार झा,पप्पू कुमार, अप्पू झा एवं तमाम युवा कार्यकर्ता दर्शक।
simri

28/08/2024

जिला खगड़िया के अलौली प्रखंड के अमित कुमार प्रियदर्शी के साथ समस्तीपुर जिले में नॉगनकर अश्लील वीडियो बनाया जाता है फिर वीडियो के माध्यम से 5 लाख फिरौती की मांग की जा रही है फिलहाल इस घटना की सूचना समस्तीपुर जिला प्रशासन को दी गई है आगरा तक कार्रवाई की जा रही है

Address

Patkar Nagar , Purana Power House Khagaria
Khagaria
851204

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JNA LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share