29/08/2024
आपको मारने की पूरी तैयारी है, एक गंदी सी बस्ती में एक कुलीगिरी का काम करने वाला आदमी अनीस कुछ बड़े प्लेयर्स की शह पर क्या क्या काम नही कर रहा है। गैस stoves हैं तोलने की मशीन है, पैकिंग के मैटेरियल्स है, अत्याधुनिक पैकिंग मशीन है। क्या-क्या नहीं है, लोडिंग टेंपो है। ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त किया जा रहा है। आपको मारने के लिए इसके पीछे बहुत सारे बड़े प्लेयर्स हैं। जो इनको मोहरा बनाकर बाजार में इस तरह का नकली घी उतार रहे हैं,कि अगर आप इसको सूंघ भी लेंगे तो आप hospitalize तक हो सकते है। खा लेंगे तो आपका क्या हाल होगा सोच सकते हैं। एक गंदी सी बस्ती में जहां हमको पैदल चल के जाना पड़ा, वहां एसेंस डाल कर नकली घी बनाकर, पैकिंग पर same बैच नंबर, कोड न, सीरीज न, बार कोड आदि सब लगा दिए गए हैं। पैकिंग स्ट्रिप पर ब्रांड के नाम प्रिंट है। जाहिर है अकेला तो नही होगा ये, कौन लोग हैं आखिर इसके पीछे, कौन व्यापारी हैं जो इनसे माल खरीदते हैं, कौन है जो ये नकली पैकिंग मेटेरियल बना रहा है।
अपनी जान की खातिर आप एक बार यह सब अपनी आंखों से जरूर देख ले, और खुद को और अपने परिवार को बचाइए *ये डी मार्ट जैसे बड़े स्टोर मे बिकता था जरा सोचिए*