
12/08/2025
*सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की शिक्षा हुआ और भी हाईटेक*
*स्मार्ट क्लास को बना रहा ,कंप्यूटर लैब, कंट्रोल पैनल,डिजिटल प्रोजेक्टर ,वाई फाई*,
*सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी संग स्कूल कैप्टन और वाइस कैप्टन ने किया उद्घाटन*
*संतकबीरनगर* खलीलाबाद मुख्यालय स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी शिक्षा के मामले में और भी हाईटेक हो गया।
आज दिन मंगलवार सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूर्या कैंपस को और भी हाईटेक बनाने के लिए, डिजिटल प्रोजेक्टर, कंट्रोल पैनल, कंप्यूटर लैब, वाई फाई से क्लासों को स्मार्ट क्लास बना दिए,जिसका उद्घाटन सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी संग स्कूल कैप्टन और वाइस कैप्टन ने फीता काट किया।
*स्कूल प्रिंसिपल रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि*
डिजिटल प्रोजेक्टर, कंट्रोल पैनल, कंप्यूटर लैब, वाई फाई, आप के क्लास को स्मार्ट बना रहा है, यह आप के क्लास को बहुत आसान बना रहा है, इसमें बहुत सारी चीज हैं जो आपको ट्रैक से दूर ले जाते हैं, और बहुत सारी चीज हैं जो आपको ट्रैक पर लाते हैं, यह आपको डिजिटल दुनिया में ले जाएगी यह आपको टेक्नोलॉजी से जोड़ने में मदद करती है, इसी सोच को रखकर बरसों से बच्चों में तब का वितरण किया जाता है यह सारी चीज आपको आगे बढ़ाने के लिए है इसका आप दुरुपयोग करें या या सत उपयोग करें, यह आपके ऊपर है आपका भविष्य आपके हाथ में है जैसे आप इसको चाहेंगे वैसे बनायेंगे, आभार व्यक्त करते हैं मैनेजमेंट जो इस तरीके की सोच रखे हैं आपको डिजिटल के दुनिया में आगे ले जाने की सोच रखे हैं।
ताकि आप इसका भरपूर लाभ ले सके।
*सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि*
कैंपस को हमने पूरा डिजिटल बनाने का प्रयास किया है कई क्लास सेक्शनों में स्मार्ट का क्लास शुरू किया है पिछले कई वर्षों से टैब वितरण का कार्य कर रहे हैं, अक्टूबर प्रथम सप्ताह में इस सत्र का भी तब वितरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, कंप्यूटर लैब, वाई-फाई, स्मार्ट क्लास के साथ डिजिटल क्लास चल रहा है, आगे आने वाले समय में और भी चुनौतियां आएंगी,जैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) उसकी एक यूनिवर्सिटी खुलने जा रही है जब तक आपका इंटरमीडिएट कंप्लीट होगा, कहीं भी आप एग्जाम देने जाएंगे तो ऑनलाइन एग्जाम होगा, हर तरफ आज डिजिटल से काम चल रहा है सब काम ऑनलाइन हो गया है हमारे विधानसभा चल रही है वहां भी बिना कागज के ऑनलाइन काम हो रहा है लोकसभा में भी वही काम चल रहा है, एमपी एमएलए डिजिटल के माध्यम से काम कर रहे हैं, हमारा प्रयास आपकी शिक्षा को कुछ तकनीक तक ले जाना है आप देश के भविष्य हैं।
मौजूद रहे, स्कूल प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी,
स्कूल कैप्टन युवराज यादव अमरेंद प्रताप चतुर्वेदी, अनामिका यादव, वाइस कैप्टन सृष्टि आदि