10/04/2025
संतकबीरनगर:-
सेमरियावां ब्लॉक के कड़जा निवासी एक व्यक्ति ने सेमरियावां के इस्लामाबाद चौराहे पर मचाया उत्पात, एक व्यक्तियों पर कुल्हाड़ी से किया हमला, बीच-बचाव में आये लोगो पर भी किया जानलेवा हमला, गुस्साये लोगो ने उत्पात मचा रहे व्यक्ति को मारा-पीटा, सूचना पर तत्काल पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायलो को पहुंचाया सीएचसी सेमरियावां, गनीमत रही नहीं हुआ बड़ा हादसा, लोगो की माने तो व्यक्ति पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को दे चुका है अंजाम "मानसिक विक्षिप्त" होने का कर रहा है नाटक। घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद द्वारा दी गयी बाइट।
゚