16/09/2025
DIG बस्ती द्वारा SP की मौजूदगी में जनचौपाल के माध्यम से आमजन से किया गया संवाद...
संतकबीरनगर-
डीआईजी बस्ती श्री संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना की मौजूदगी में थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम सभा उमिला में जनचौपाल लगाकर आमजन से संवाद किया गया।
इस दौरान लोगों को ड्रोन संबंधी अफवाहों से सतर्क किया गया और “ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023” के प्रमुख बिन्दुओं की जानकारी दी गई। डीआईजी महोदय ने कहा कि ड्रोन का अवैध उपयोग दंडनीय अपराध है, अतः अनुमति व पंजीकरण के बाद ही ड्रोन का उपयोग करें। जनचौपाल के उपरांत उन्होंने कांटे चौकी क्षेत्र में रात्रि पैदल गश्त कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और थाना पुलिस को प्रभावी निगरानी, रात्रि गश्त सघन करने व अफवाहों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री पी.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Pro Cell Santkabirnagar
#संतकबीरनगर ्ती #जनचौपाल #खलीलाबाद #अफवाहसेसावधान