Kabir Times

Kabir Times We provide all topics news follow the YouTube
Times-in

DIG बस्ती द्वारा SP की मौजूदगी में जनचौपाल के माध्यम से आमजन से किया गया संवाद...संतकबीरनगर-डीआईजी बस्ती श्री संजीव त्या...
16/09/2025

DIG बस्ती द्वारा SP की मौजूदगी में जनचौपाल के माध्यम से आमजन से किया गया संवाद...

संतकबीरनगर-
डीआईजी बस्ती श्री संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना की मौजूदगी में थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम सभा उमिला में जनचौपाल लगाकर आमजन से संवाद किया गया।
इस दौरान लोगों को ड्रोन संबंधी अफवाहों से सतर्क किया गया और “ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023” के प्रमुख बिन्दुओं की जानकारी दी गई। डीआईजी महोदय ने कहा कि ड्रोन का अवैध उपयोग दंडनीय अपराध है, अतः अनुमति व पंजीकरण के बाद ही ड्रोन का उपयोग करें। जनचौपाल के उपरांत उन्होंने कांटे चौकी क्षेत्र में रात्रि पैदल गश्त कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और थाना पुलिस को प्रभावी निगरानी, रात्रि गश्त सघन करने व अफवाहों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री पी.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Pro Cell Santkabirnagar

#संतकबीरनगर ्ती #जनचौपाल #खलीलाबाद #अफवाहसेसावधान

‼️खण्डन‼️       #खण्डनPro Cell Santkabirnagar
18/08/2025

‼️खण्डन‼️
#खण्डन
Pro Cell Santkabirnagar

18/08/2025

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में विवादित डांस, छात्रों ने नकाब पहनकर किया नृत्य

मामला तूल पकड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने लिखित रुप से मांगी माफी

संतकबीरनगर।
सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम चिउटना स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए एक डांस को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि विद्यालय में लड़कों को नकाब पहनाकर भोजपुरी सांग पर डांस कराया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
मामले को लेकर कुछ लोगो ने दुधारा पुलिस को अवगत कराया।उनका कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसर पर नकाब पहनाकर इस तरह का नृत्य कराना अनुचित है और समाज में गलत संदेश गया है। मामला तूल पकड़ने के बाद दूसरी ओर, विद्यालय प्रबंधक सतवंत राव ने इस पूरे मामले पर माफी मांगते हुए लिखित बयान दिया है।प्रबंधन ने कहा कि बच्चों द्वारा नन(NUN) नृत्य का रुपांतरण किया गया यह डांस केवल मनोरंजन के उद्देश्य से कराया गया था, किसी की धार्मिक भावना आहत करने का उद्देश्य नहीं था। स्कूल प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम का वीडियो एक छात्र द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया था, जिसकी शिकायत मिलते ही वीडियो डिलीट करवा दिया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न होने का आश्वासन दिया है। तो वहीं थाना दुधारा पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



#दुधारा #सेमरियावां #चिउटना

10/04/2025

संतकबीरनगर:-
सेमरियावां ब्लॉक के कड़जा निवासी एक व्यक्ति ने सेमरियावां के इस्लामाबाद चौराहे पर मचाया उत्पात, एक व्यक्तियों पर कुल्हाड़ी से किया हमला, बीच-बचाव में आये लोगो पर भी किया जानलेवा हमला, गुस्साये लोगो ने उत्पात मचा रहे व्यक्ति को मारा-पीटा, सूचना पर तत्काल पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायलो को पहुंचाया सीएचसी सेमरियावां, गनीमत रही नहीं हुआ बड़ा हादसा, लोगो की माने तो व्यक्ति पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को दे चुका है अंजाम "मानसिक विक्षिप्त" होने का कर रहा है नाटक। घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद द्वारा दी गयी बाइट।




https://youtu.be/XgYOer6MtO0?si=CcQQNEn7CvWmROUi
20/02/2025

https://youtu.be/XgYOer6MtO0?si=CcQQNEn7CvWmROUi

संतकबीरनगर:-बेलहर ब्लॉक के अंतर्गत स्थित पकरा अराजी में मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया में एक दिवसीय जलसे का हुआ आयोजन,...

https://youtu.be/AiI-hLvymjA?si=JF_G5vNZM0RNJdgL
19/02/2025

https://youtu.be/AiI-hLvymjA?si=JF_G5vNZM0RNJdgL

संतकबीरनगर:-बुनियाद सर्च टैलेंट परीक्षा के सफल मेधावियों को एएच इंटर कालेज पैड़ी के प्रबंधक सुहेल अहमद ने मिठाई ख....

https://youtu.be/4eQVPpphe5o?si=uYjxYqjkYVkMuC9U
18/02/2025

https://youtu.be/4eQVPpphe5o?si=uYjxYqjkYVkMuC9U

संतकबीरनगर:-बुनियाद परीक्षा में A.H.A.K. प्रोग्रेसिव इण्टर कॉलेज महुआरी के छात्र-छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, प....

https://youtu.be/TJG3c1qvNjY?si=3O4vxYwkB2dxPOaX
17/02/2025

https://youtu.be/TJG3c1qvNjY?si=3O4vxYwkB2dxPOaX

संतकबीरनगर:-वर्षो से जर्जर पैड़ी-दानोकुइयां मार्ग का निर्माण कार्य हुआ शुरू लोगो ने निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अ....

Address

Sant Kabir Nagar
Khalilabad
272125

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kabir Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share