 
                                                                                                    07/10/2025
                                            सिविल बार एसोसिएशन, संत कबीर नगर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
संतकबीरनगर दीवानी कचहरी की नवनिर्मित बिल्डिंग में सिविल बार एसोसिएशन, संत कबीर नगर के वर्ष 2025-26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। यह गरिमामय कार्यक्रम दिनांक 07 अक्टूबर 2025, दिन मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें न्यायिक जगत की कई हस्तियों ने भाग लिया और नवनिर्वाचित टीम को उनके नए कार्यकाल के लिए बधाई दी
समारोह के मुख्य अतिथि अजय कुमार शुक्ला का आगमन होने पर, सिविल बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक और महामंत्री निरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पदों की गोपनीयता और कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।
 सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव 18 सितंबर को हुए थे, जिसमें ईश्वर प्रसाद पाठक को अध्यक्ष चुना गया था। प्रमाण पत्र वितरण 30 सितंबर को हुआ था और अब 07 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
और आज इस महत्त्वपूर्ण समारोह में न्यायालय से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्ति और वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे। समारोह में जिले के कई न्यायाधीशों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। उपस्थित अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और बार व बेंच के बीच समन्वय बनाए रखने पर ज़ोर दिया नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक और महामंत्री निरंजन सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और एसोसिएशन के हित में कार्य करने तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। समारोह का समापन औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक जलपान के साथ हुआ।                                        
 
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                         
   
   
   
   
     
   
   
  