02/11/2025
ब्लूमिंग बड्स स्कूल मेन ब्रांच में आयोजित दो दिवसीय शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का हुआ भव्य समापन
जूनियर वर्ग एव सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं सहित उनके अभिभावकों ने शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में शत प्रतिशत किया प्रतिभाग
Abs news Vaibhav Chaturvedii Blooming Buds' School
सभी कक्षा वर्ग में अच्छे अंक अर्जित करने वाले सभी मेधावियों को विद्यालय की प्रबंध निदेशिका ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
शिक्षक के साथ साथ माता-पिता की सकारात्मकभागीदारी बच्चों की सफलता की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी है – पुष्पा चतुर्वेदी
*आज ब्लूमिंग बड्स स्कूल मेन ब्रांच संत कबीर नगर में आयोजित दो दिवसीय शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का भव्य समापन हुआ सभी कक्षा वर्ग में अच्छे अंक अर्जित करने वाले सभी प्रतिभागियों को आज विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी , विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी एग्जीक्यूटिव हेड दिनेश चंद पांडे ने सभी मेधावियों को शील्ड एवं मैडल पहना कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की बच्चों का परिणाम जाने के लिए अभिभावक काफी उत्सुक दिखे विद्यालय परिसर में अभिभावकों सहित बच्चों की काफी भीड़ लगी थी उनके सहयोग हेतु स्टाल बनाए गए थे ।बच्चों एवं अभिभावकों के लिए विद्यालय परिसर में ही नाश्ते की दिव्य व्यवस्था की गई थी ।जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया उक्त अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि अभिभावक शिक्षक सम्मेलन बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में हमारे साझा प्रयास को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है जैसा हम जानते हैं, माता-पिता की सकारात्मक भागीदारी ही बच्चों की सफलता की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी है कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि मैं आप सभी को सम्मेलन में भाग लेने और अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारा सहयोग हमारे बच्चों के लिए सबसे अच्छा शैक्षणिक वातावरण बनाएगा उक्तअवसर पर विजय कुमार राय ,रवि प्रताप सिंह, उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा डॉक्टर नागेंद्र सिंह, रितेश त्रिपाठी, सतीश मौर्य डॉ मीना सिंह, विवेकानंद शुक्ला सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।