Abs news

Abs news जिले के महत्वपूर्ण छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें
(1)

15/08/2025

खलीलाबाद गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मनाया 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

15/08/2025
13/08/2025

यह बहुत खूबसूरत है

ये दृश्य कहा कि हैं
13/08/2025

ये दृश्य कहा कि हैं

13/08/2025

लेहड़ा माता मन्दिर में माता का दर्शन

देवर ने की भाभी की ह/त्या:  अवै/ध संबंध शक के चलते लाठी से किया हमला, अवैध संबंध शक के चलते लाठी से किया हमला, पति है पै...
13/08/2025

देवर ने की भाभी की ह/त्या: अवै/ध संबंध शक के चलते लाठी से किया हमला,

अवैध संबंध शक के चलते लाठी से किया हमला, पति है पैरालिसिस का मरीज

संतकबीरनगर में देवर ने भाभी की लाठी से पीट-पीटकर ह/त्या कर दी। छोटे देवर को अपने भाभी पर अवैध संबंधों का शक था। जिसको लेकर विवाद होता था। मंगलवार की रात में फिर से विवाद हो गया, जिसके बाद लाठी से पीट-पीटकर ह/त्या कर दी। महिला का पहला पति 10 साल पहले लापता हो गया था, तो देवर से शादी कर ली थी। वह भी पैरालिसिस हो गया है। पूरा मामला धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के करहना गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 35 वर्षीय शारदा के रूप में हुई है, जो चार बच्चों की मां थी और घर चलाने के लिए दुकान संचालित कर रही थी। शारदा की पहली शादी सूरज के बड़े भाई से हुई थी, जो करीब 10 साल पहले अयोध्या में लापता हो गया था। इसके बाद शारदा ने परिवार के ही तीसरे भाई राजबहादुर से शादी कर ली। लेकिन किस्मत ने फिर दगा दिया। शादी के करीब दो साल बाद ही राजबहादुर को पैरालिसिस हो गया, जिससे वह पूरी तरह बिस्तर पर हैं।

चार बच्चों के साथ संघर्ष कर रही थी शारदा

शारदा के पहले पति से तीन बच्चे है, जिनमें शिल्पा (13), रेखा (12), विजय (9) और दूसरे पति से एक बेटा विराट (6) है। घर की माली हालत खराब होने के कारण शारदा ने अपने गांव में छोटी-सी किराने की दुकान खोल ली थी और उसी से अपने बच्चों और बीमार पति का पालन-पोषण कर रही थी।

महिला की ह/त्या के बाद रोते-बिखलते परिजन।
देवर को था शक, लाठी से हमला कर उतारा मौ/त के घाट

परिवार के सबसे छोटे भाई सूरज को शारदा के चरित्र पर शक था। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात उसने गुस्से में आकर लाठी से हमला कर दिया। शारदा की मौके पर ही मौ/त हो गई। यह वारदात तब और भी भयावह हो गई जब गांव के कुछ लोगों ने बताया कि सूरज मानसिक रूप से ठीक नहीं था। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी परिजनों को कई घंटे बाद हुई, जब पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर संदेह जताया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

धर्मसिंहवा थाना प्रभारी सरोज शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी देवर सूरज के खिलाफ ह/त्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सूरज की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जाएगी।

12/08/2025

सिलाई का कार्य जानते है तो लग सकती हैं आप की नौकरी
For job inquiry call 8090138256
For business call 9554618838,6394502995

Mohan Raaz Santosh Chauhan Sach Live अजय कुमार शर्मा गांव में का बा गाँव की ओर Amarnath SDK Manju Mohini Monu Verma Dinanath Rajbhar Nirankar Chaudhary Maurya Yogendra SMT News 24 Adv Rizwan Muneer Pravin Singhdimpu Abs news Sadre Alam Khan Puravanchl Tak News City समाचार Digital Gorakhpur Live #भाजपा

नई कंपनी हैं आप को रोजगार चाहिएFor job inquiry call 8090138256For business call 9554618838,6394502995
12/08/2025

नई कंपनी हैं आप को रोजगार चाहिए
For job inquiry call 8090138256
For business call 9554618838,6394502995

यह दृश्य कहा कि हैं
12/08/2025

यह दृश्य कहा कि हैं

Address

Khalilabad
272175

Telephone

+919670191877

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abs news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abs news:

Share