Abs news

Abs news जिले के महत्वपूर्ण छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें

सिविल बार एसोसिएशन, संत कबीर नगर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथसंतकबीरनगर दीवानी कचहरी की नवनिर्मित बिल्डिंग में सिव...
07/10/2025

सिविल बार एसोसिएशन, संत कबीर नगर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

संतकबीरनगर दीवानी कचहरी की नवनिर्मित बिल्डिंग में सिविल बार एसोसिएशन, संत कबीर नगर के वर्ष 2025-26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। यह गरिमामय कार्यक्रम दिनांक 07 अक्टूबर 2025, दिन मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें न्यायिक जगत की कई हस्तियों ने भाग लिया और नवनिर्वाचित टीम को उनके नए कार्यकाल के लिए बधाई दी
समारोह के मुख्य अतिथि अजय कुमार शुक्ला का आगमन होने पर, सिविल बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक और महामंत्री निरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पदों की गोपनीयता और कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।
सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव 18 सितंबर को हुए थे, जिसमें ईश्वर प्रसाद पाठक को अध्यक्ष चुना गया था। प्रमाण पत्र वितरण 30 सितंबर को हुआ था और अब 07 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
और आज इस महत्त्वपूर्ण समारोह में न्यायालय से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्ति और वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे। समारोह में जिले के कई न्यायाधीशों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। उपस्थित अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और बार व बेंच के बीच समन्वय बनाए रखने पर ज़ोर दिया नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक और महामंत्री निरंजन सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और एसोसिएशन के हित में कार्य करने तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। समारोह का समापन औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक जलपान के साथ हुआ।

06/10/2025

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी का वीडियो वायरल

फिर सुर्खियों में आए विधायक गणेश चौहान Mohan Raaz गाँव की ओर Abs news समाचार Live इंडिया  SMT News 24 City समाचार Digita...
06/10/2025

फिर सुर्खियों में आए विधायक गणेश चौहान
Mohan Raaz गाँव की ओर Abs news समाचार Live इंडिया SMT News 24 City समाचार Digital Sadre Alam Khan Satyamev Times UP News11 Times Santosh Yadav Samajwadi

घनघटा विधानसभा सीट से विधायक गणेश चौहान ने इस वर्ष दशहरा कार्यक्रम में एक अनूठी भूमिका निभाकर सबको चौंका दिया और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए

रथ यात्रा में निभाया सारथी का किरदार:
दशहरा के अवसर पर निकाली गई भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की भव्य रथ यात्रा में विधायक गणेश चौहान ने स्वयं सारथी की भूमिका निभाई।

परंपरा और आस्था का संगम
आमतौर पर राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने वाले किसी विधायक का इस तरह धार्मिक और लोक-परंपरा से जुड़े कार्य में शामिल होना, क्षेत्र की जनता के लिए एक यादगार पल बन गया। विधायक ने स्वयं रथ का सारथी बनकर रथ को नियंत्रित किया, जिससे यह दृश्य पारंपरिक श्रद्धा और आधुनिक जनप्रतिनिधित्व का एक सुंदर संगम बन गया
विधायक के इस कदम को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोगों ने इसे उनकी सादगी, धार्मिक आस्था और लोक-संस्कृति के प्रति सम्मान के रूप में देखा। वहीं, कुछ अन्य लोग इसे जनता से जुड़ने और अपनी जड़ों को याद रखने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं। विधायक ने इस कार्य से यह संदेश भी दिया कि जनप्रतिनिधि होने के बावजूद वे अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं।
जनता में उत्साह:
रथ यात्रा के दौरान विधायक को सारथी की भूमिका में देखकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने पुष्पवर्षा कर और जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया। यह आयोजन घनघटा क्षेत्र में इस वर्ष के दशहरा पर्व का एक प्रमुख आकर्षण बन गया।

06/10/2025

आज ही के दिन लोगों ने खोया था अपना मसीहा स्वर्गीय भालचंद्र यादव की पुण्यतिथि पर लोगों की नम हुई आंखे
Mohan Raaz Abs news समाचार Live इंडिया SMT News 24 City समाचार Digital News11 Times Sadre Alam Khan Dharmendra Kumar Satyamev Times UP गाँव की ओर Subodh Yadav Fakre Aalam Aalam Mukesh Bhardwaj Gorkhpuriya Rajani Shaw Dinanath Rajbhar Amarjeet Rajbhar Nagvanshi Santosh Yadav Samajwadi समाजवादी

I got 820 reactions and 66 replies on my recent top post! Thank you all for your continued support. I could not have don...
05/10/2025

I got 820 reactions and 66 replies on my recent top post! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

पारस गोल्ड आर्गेनिक खाद फसल के लिए अमृत हैं
की कम्पनी कहा हैं

छोटे बच्चों के लिए दीपावली का कपड़ा ऑफ़र के साथसाड़ी महल सियरासांथा चौराहे पर
04/10/2025

छोटे बच्चों के लिए दीपावली का कपड़ा ऑफ़र के साथ
साड़ी महल सियरासांथा चौराहे पर

दीपावली पर नए कपड़े कैसा लगा दुकान का नया लुक
04/10/2025

दीपावली पर नए कपड़े कैसा लगा दुकान का नया लुक

स्व.पं.सूर्य नारायण चतुर्वेदी 'दादा जी' की 7वीं पुण्यतिथि पर पूर्वांचल के दिग्गजों का जमावड़ा सभी ने नम आंखों से किया नम...
03/10/2025

स्व.पं.सूर्य नारायण चतुर्वेदी 'दादा जी' की 7वीं पुण्यतिथि पर पूर्वांचल के दिग्गजों का जमावड़ा सभी ने नम आंखों से किया नमन

Dharmendra Kumar SMT News 24 Mohan Raaz Satyamev Times UP City समाचार Digital समाचार Live इंडिया Abs news News11 Times Sadre Alam Khan

संतकबीरनगर शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले पूर्वांचल के मालवीय के नाम से विख्यात स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी 'दादा जी' की आज 7वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है शुक्रवार, 3 अक्टूबर को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण 'जय चौबे', डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी (प्रबंधक- सूर्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन खलीलाबाद), पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और बलराम यादव (अध्यक्ष- जिला पंचायत संघ) सहित अनेक प्रमुख नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी 'दादा जी' को शत-शत नमन किया गया।
पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने संतकबीरनगर और बस्ती ज़िले के पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उनके प्रयासों से स्थापित कई शिक्षण संस्थान आज भी क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए, उपस्थित लोगों ने उनके शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक योगदान को याद किया और कहा कि उनके आदर्श हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम उनकी स्मृति में उनके परिवार और समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया।
वही इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्वांचल के दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा रहा जहां पर सभी ने अपने नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि दी उनके चित्र पर माल्यार्पण नमन किया
साथी साथ चतुर्वेदी परिवार ने क्षेत्र के कई हजारों की संख्या में गरीब व असहाय लोगों को नगदी के साथ वस्त्र वितरण किए गए।

आज का मौसम सुंदर है
03/10/2025

आज का मौसम सुंदर है

आज फूल मस्ती में
02/10/2025

आज फूल मस्ती में

संतकबीरनगर समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ने समस्त जनपद वासियों, प्रदेश वासियों और दे...
02/10/2025

संतकबीरनगर समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ने समस्त जनपद वासियों, प्रदेश वासियों और देशवासियों को नवरात्रि और विजयदशमी (दशहरा) के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Mohan Raaz Monu Verma City समाचार Digital Sahil ki diary साहिल की डायरी Abs news Sadre Alam Khan Vinod Yadav Santosh Yadav Samajwadi
अपने संदेश में विनोद यादव ने कहा कि ये पर्व हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की पूजा हमें शक्ति और सकारात्मकता प्रदान करती है, जबकि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ने कामना की कि इन त्योहारों से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और नया उत्साह आए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन पर्वों को आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मिलकर मनाएं।

ये फोटो कहा का है आज विजय दशमी हैं
02/10/2025

ये फोटो कहा का है
आज विजय दशमी हैं

Address

Khalilabad
272175

Telephone

+919670191877

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abs news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abs news:

Share