KD News Live

KD News Live K D NEWS LIVE A FULLY OWNED INDIAN NEWS BROADCAST MEDIA COMPANY


KD NEWS LIVE
(1)

उदया इंटरनेशनल स्कूल कक्षा 2 की अदिति त्रिपाठी ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में प्राप्त किया जनपद में तीसरा स्थानसंतकबीरनगर। उ...
15/07/2025

उदया इंटरनेशनल स्कूल कक्षा 2 की अदिति त्रिपाठी ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में प्राप्त किया जनपद में तीसरा स्थान

संतकबीरनगर। उदया इंटरनेशनल स्कूल, भुजैनी,के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि कक्षा 2 की होनहार छात्रा अदिति त्रिपाठी ने हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित हिंदुस्तान ओलंपियाड में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है।

श्वेतांक मणि त्रिपाठी एवं श्रीमती सपना त्रिपाठी की सुपुत्री अदिति ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि हासिल की। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अदिति को ₹1100 का चेक प्रदान किया गया तथा विद्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में उन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. के. त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस उपलब्धि पर अदिति के माता-पिता ने अत्यंत हर्ष और गर्व व्यक्त करते हुए उदया इंटरनेशनल स्कूल का विशेष धन्यवाद किया और कहा कि विद्यालय के मार्गदर्शन और सहयोग से ही उनकी पुत्री इस उपलब्धि तक पहुँच सकी है।

विद्यालय परिवार अदिति को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

15/07/2025

पुलिस हिरासत में बुजुर्ग वारंटी की संदिग्ध परिस्थिति मौत

संतकबीरनगर। जिले में एक वारंटी बुजुर्ग की पुलिस हिरासत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस कर्मी बीमार वारंटी को जबरन चौकी ले गए। घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश दिखाई दिया। वहीं, एसपी संदीप कुमार मीना ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा -बुझाकर शांत कराया। मामला महुली थाना क्षेत्र के नगुआ गांव का है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के नगुआ गांव के रहने वाले 65 वर्षीय राम किशुन वर्ष 2011 में गांव में ही हुए एक मारपीट के मामले में आरोपी है । संत कबीर नगर कोर्ट द्वारा इनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इसी मामले में आज शनिचरा चौकी पुलिस वारंटी बुजुर्ग को पकड़ने गई थी। आरोप है कि पुलिस जबरन वारंटी राम किशुन शनिचरा पुलिस चौकी लेकर गई । जबकि, राम किशुन को हार्ट की बीमारी है। इसी बीच अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस बुजुर्ग को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची। जहां, थोड़ी देर बाद पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। परिवार वालों को राम किशुन की मौत की सूचना मिली तो वह आक्रोशित हो गए। ग्रामीण मृतक के बेटे के मौके पर नहीं पहुंचने तक शव को पोस्टमार्टम नहीं होने देने की जिद पर अड़े थे। इसकी सूचना पर एसपी, एएसपी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया। वहीं, पुलिस ने वारंटी राम किशुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

Santkabirnagar Police UP Police Pro Cell Santkabirnagar Dig Range Basti

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान का आम जनमानस में करें प्रचार प्रसार -ए0डी0जे0सभी पराविधिक स्वयं सेवकों को पम्पलेट एवं बैनर उप...
15/07/2025

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान का आम जनमानस में करें प्रचार प्रसार -ए0डी0जे0

सभी पराविधिक स्वयं सेवकों को पम्पलेट एवं बैनर उपलब्ध कराते हुए प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के सफल आयोजन के बावत अपर जिला जज देवेन्द्र नाथ गोस्वामी द्वारा समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक आयोजित किया। उन्होंने स्वयं सेवकों को बताया कि दिनांक 01 जुलाई 2025 से दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है। उक्त अभियान में वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामलें, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पतित के बंटवारे से सम्बन्धि तमामले, बेदखली से सम्बन्धि तमामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामले संदर्भित किये जायेगें। उन्होने स्वयं सेवकों को निर्देश किया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगो के बीच पम्पलेट बांट कर प्रचार प्रसार करें, तथा जगह जगह बैनर भी लगायें तथा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को सफल बनायें। इस अवसर पर समस्त पराविधिक स्वयं सेवकगण आदि उपस्थित रहे।

*जनपद – संतकबीरनगर*     पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा गोरखपुर जोन की द्वितीय अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्...
13/07/2025

*जनपद – संतकबीरनगर* पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा गोरखपुर जोन की द्वितीय अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी, कलस्टर (महिला / पुरूष), खो-खो प्रतियोगिता वर्ष- 2025 के समापन पर विजेताओं को चल बैजयंती प्रदान किया गया

संतकबीरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की उपस्थिति में गोरखपुर जोन की द्वितीय अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी, कलस्टर (महिला / पुरूष), खो-खो प्रतियोगिता वर्ष- 2025 के रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में समापन पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया । प्रतियोगिता के दौरान 11 जनपदों (01 गोरखपुर, 02- देवरिया, 03- कुशीनगर, 04- महाराजगंज, 05- गोण्डा, 06- बहराइच, 07- बलरामपुर, 08- श्रावस्ती, 09 बस्ती, 10- संतकबीरनगर, 11- सिद्धार्थनगर) की टीमों के 269 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है । प्रतियोगिता की सभी मैच स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड लखनऊ के निर्देशानुसार कराये गये । सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विभिन्न जनपदो से आये निर्णायक मण्डल ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाईन अभय नाथ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डे, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में चल बैजयन्ती प्राप्त करने वाले जनपदो के नाम इस प्रकार है-
• कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद कुशीनगर
• कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता विजेता जनपद संतकबीरनगर
• खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद बहराईच
• खो-खो (महिला) प्रतियोगिता विजेता जनपद कुशीनगर
• फेसिंग (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद गोण्डा
• जिम्नास्टिक (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद श्रावस्ती

सपा की मासिक बैठक में जिला महासचिव से हुई भिड़ंत के चलते जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर यादव हुए 6 साल के लिए निष्काधित- खलीला...
12/07/2025

सपा की मासिक बैठक में जिला महासचिव से हुई भिड़ंत के चलते जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर यादव हुए 6 साल के लिए निष्काधित

- खलीलाबाद स्थित सपा के जिला मुख्यालय पर
पार्टी के दो दिग्गज नेताओं में हुए आपसी विवाद का है मामला
- संबोधन का नही मिला अवसर तो भड़के सपा के वरिष्ठ नेता

संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूर्ण बहुत की मजबूत सरकार के खिलाफ तन, मन धन से जुटी समाजवादी पार्टी शनिवार को संतकबीरनगर जिले में आपस में ही भिड़ गई। पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में संबोधन को लेकर भिड़े पार्टी के दिग्गज नेताओं का मामला पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचा तो जिला उपाध्यक्ष पार्टी से 6 साल के लिए निस्काशित कर दिए गए।
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय पर शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के माणिक बैठक का आयोजन हुआ थम बैठक का संचालन पार्टी के जिला महासचिव विनोद यादव कर रहे थे। पार्टी सूत्रों की माने तो भीषण गर्मी के चलते संचालक विनोद यादव ने पार्टी के चुनिंदा नेताओं को ही संबोधन के लिए आमंत्रित किया। जिन वरिष्ठ नेताओं को संचालक संबोधन के लिए नही बुला सके उन्हें नामवार संबोधित करते हुए माफी मांगने जी रस्म भी निभा डाली। संयोग कहें या प्रयोग जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर यादव को ना तो संबोधन के लिए बुलाया गया न तो जिया महासचिव ने माफीनामे में ही उनका नाम लिया। आजीवन समाजवाद का परचम फहराने वाले लालबहादुर यादव को दल बदल कर पार्टी के जिला महासचिव का पद हथियाने वाले नेता की कथित कारगुजारी नागवार लगी। उन्होंने इसका विरोध किया किया तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पार्टी के मासिक बैठक में खुद के अपमान का दंश झेल रहे निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष का पार्टी से निष्कासन पर दर्द छलक उठा। उन्होंने जिलाध्यक्ष के इस निस्काशन को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि वे आजीवन सपा के समर्पित कार्यकर्ता थे, हैं और रहेंगे। अप्रवासी सपाइयों के करस्तानी की पूरी रिपोर्ट सपा सुप्रीमों से मिलकर सौंपेंगे।

12/07/2025

क्षेत्र के विकास और सुविधाओं के विस्तार में नहीं छोड़ी जाएगी
कोई कसर : सदर विधायक

चकिया में जन चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

संतकबीरनगर । खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के चकिया गांव में शनिवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने बिजली, जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, राशन वितरण, पेंशन जैसी विभिन्न समस्याओं को खुले मंच पर उठाया।
सदर विधायक एवं अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। वहीं , सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास और सुविधाओं के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि “सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस दिशा में जन चौपाल जैसे कार्यक्रमों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” जन चौपाल के सफल आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और उन्होंने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सहज और पारदर्शी तरीके से किया गया। जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और बढ़ा। इस अवसर पर राम नयन शर्मा, (मंडल अध्यक्ष), शैलेन्द्र पांडेय (महामंत्री), श्याम विहारी मिश्रा, परमात्मा चौधरी, सोनू कुमार गौड़ (मंडल उपाध्यक्ष) तथा उमेश चंद्र तिवारी (युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष) एडियो पंचायत दीप श्रीवास्तव, गुजैनी ग्राम प्रधान पत्नी अजय कुमार तिवारी, प्रिंस तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, अश्वनी दुबे, राजकुमार सहित अन्य स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे।

कक्षा 10 वीं की टॉप तीन छात्राएं हुईं सम्मानित – एडीएम व एडीशनल एसपी द्वारा हुआ सम्मान समारोहसंतकबीरनगर। उदया इंटरनेशनल ...
12/07/2025

कक्षा 10 वीं की टॉप तीन छात्राएं हुईं सम्मानित – एडीएम व एडीशनल एसपी द्वारा हुआ सम्मान समारोह

संतकबीरनगर। उदया इंटरनेशनल स्कूल के लिए आज का दिन गर्व और सम्मान से भरा रहा, जब कक्षा 10वीं की तीन टॉपर छात्राओं को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आनंद रिसॉर्ट, मनियरा में सम्पन्न हुआ।

स्कूल की तीन मेधावी छात्राएं — मिस अंकिता अग्रहरि (97.8%), मिस सुप्रिया मौर्या (96%) एवं मिस निधि चौधरी (91.2%) को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए एडीएम सिटी एवं एडिशनल एसपी खलीलाबाद के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस “प्रतिभा सम्मान समारोह” में स्कूल के प्रधानाचार्य एस.के. त्रिपाठी स्वयं उपस्थित रहे, जिनके साथ इस स्कूल के शिक्षक मनप्रीत सिंह , गौरव दूबे, रवि गौड़, दीपक कुमार, श्रीमति अनीता तिवारी एवं श्रीमती आरती और उदया इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राएं भी इस गरिमामय अवसर का हिस्सा बने । कार्यक्रम में खलीलाबाद व आसपास के विभिन्न स्कूलों से भारी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।उदया इंटरनेशनल स्कूल की ओर से तीनों छात्राओं को हार्दिक बधाई तथा दैनिक जागरण और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया जाता है, जिन्होंने ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया।

भूपेश सिंह ने की प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात, संत कबीर नगर की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापनसंतकबीरनगर। राजधानी लखनऊ मे...
12/07/2025

भूपेश सिंह ने की प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात, संत कबीर नगर की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

संतकबीरनगर। राजधानी लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान शनिवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं गृह विभाग संजय प्रसाद (IAS) से युवा नेता भूपेश सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनसे जनपद की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए प्रमुख सचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया। वहीं, भूपेश सिंह की यह मुलाकात जनपद के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। स्थानीय जनता को इस पहल से शीघ्र राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Narendra Modi BJP Uttar Pradesh Yogi Adityanath Gorakhpur Live Cm Yogi Adityanath

12/07/2025

नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म

संतकबीरनगर जिले में एक पिता ने शराब के नशे में अपनी दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म किया। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच - पड़ताल में जुटी है। मामला खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता बैजू साहनी ने 10 जुलाई की रात को शराब के नशे में छत पर सो रही 13 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया। अगले दिन 11 जुलाई को रात करीब 2 बजे उसने अपनी 15 वर्षीय दूसरी बेटी के साथ भी यही घटना कारित की। दोनों बेटियों ने रोते हुए अपनी मां को पूरी घटना बताई। पहली घटना के बाद परिवार की बात होने के कारण मां ने कहीं सूचना नहीं दी। लेकिन, दूसरी घटना के बाद पीड़ित मां ने खलीलाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, एएसपी सुशील कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Santkabirnagar Police UP Police समाचार Live इंडिया SMT News 24 KD News Live Gorakhpur Live @

डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया ...
11/07/2025

डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया गया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा श्रावण मास के शुभारंभ अवसर पर कावड़ यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संयुक्तरुप से तहसील धनघटा अंतर्गत बिड़हरघाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा घाट पर साफ-सफाई, कावड़ यात्रियों के आवागमन के रास्तों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन, सड़क सुरक्षा, अवाधित विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षित आवागम की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि कावरियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
डीएम व एसपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कांवड़ यात्रियों के आवागमन मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटी व निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि आने जाने वाले कावंड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व कांवड़ यात्रियों की हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, तहसीलदार धनघटा राम जी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आर के पांडेय, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, नायब तहसीलदार धनघटा हरेराम यादव, खंड विकास अधिकारी हैंसर आर पी पांडेय सहित संबंधित राजस्व अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

सूर्योदय फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र पर किया गया वृक्षारोपणवृक्ष लगाना सभी लोगों का नैतिक अधिकार - पी के सिंह प्रबंधक सूर...
10/07/2025

सूर्योदय फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र पर किया गया वृक्षारोपण

वृक्ष लगाना सभी लोगों का नैतिक अधिकार - पी के सिंह प्रबंधक सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र

संतकबीरनगर। वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के अंतर्गत
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सूर्योदय फाउंडेशन जिला नशा मुक्ति केन्द्र ने एक नई मिसाल कायम करते एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया ।
सूर्योदय फाउंडेशन के प्रबंधक प्रवेन्द कुमार सिंह ने कहां कि माननीय मुख्यमंत्री के एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधारोपण के संकल्प को आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी राहत पौधारोपण जन अभियान कार्यक्रम का आज पूरे प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन पर प्रदेश के समस्त शुभारंभ किया गया उसी क्रम में सूर्योदय जिला नशा मुक्ति केंद्र कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया, उन्होंने पर्यावरण के समृद्ध एवं संतुलन के लिए वृक्षारोपण अभियान में सभी से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया प्रबंधक प्रवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में विश्व जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है ऐसे में वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है बल्कि यह भावी पीढ़ियो के सुरक्षित भविष्य की गारंटी भी है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना केवल पर्यावरण का संरक्षण नहीं बल्कि मानवता का संरक्षण है । हमें अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सूर्योदय जिला नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ राम किशुन आर्या,र्प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह, सोनू कुमार, दीपक सिंह,बृजेश यादव, अमित कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार पांडे, अनीता सिंह, मीरा राय,नेहा भारती,जोया खानम, सविताउपाध्याय,जितेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र वर्मा,धर्मेंद्र यादव,राजाराम सिंह, रामदेव,अजीजुननिशा, किशन यादव,शैलेन्द्र यादव, सभी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भावना की अनुरोध अपने मातृ प्रेम को प्रकृति से जोड़ते हुए पौधा रोपण किया पौधों की सुरक्षा और देखरेख के लिए नशा मुक्ति परिसर में व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया गया यह केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि आने वाली पीढियां के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और समाज में भी इस जागरूकता को फैलाएं। नशा से मुक्ति पाने के लिए आए हुए मरीज विजय वर्मा ने भी वृक्षारोपण किया।

अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत तामेश्वनाथ शिवमंदिर व बिड़हरघाट का संयुक्त रुप से किया ...
09/07/2025

अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत तामेश्वनाथ शिवमंदिर व बिड़हरघाट का संयुक्त रुप से किया गया भ्रमण, व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

संतकबीरनगर।अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के उपस्थिति मे श्रावण मास के दृष्टिगत थाना धनघटा अंतर्गत बिड़हरघाट का निरीक्षण कर की गई तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत पौराणिक तामेश्वरनाथ शिवमंदिर सहित संपूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण कर पुलिस / प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं व कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई । जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के बारे मे जानकारी ली गयी । साथ ही मेला आयोजको व स्वयंसेवी संस्थाओ के सदस्यो से बात चीत कर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग, विश्राम स्थान, भोजन व्यवस्था व बिजली आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ पर वार्ता कर मन्दिर मे आने जाने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KD News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KD News Live:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share