KD News Live

KD News Live K D NEWS LIVE A FULLY OWNED INDIAN NEWS BROADCAST MEDIA COMPANY


KD NEWS LIVE
(1)

रक्षाबंधन पर्व पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने दी शुभकामनाएं, बहन- बेटियों की सुरक्षा और अधिकारों का लें संकल्प     सं...
09/08/2025

रक्षाबंधन पर्व पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने दी शुभकामनाएं, बहन- बेटियों की सुरक्षा और अधिकारों का लें संकल्प

संतकबीरनगर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, विश्वास और स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार न केवल पारिवारिक संबंधों को मजबूत करता है, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि आज के बदलते दौर में रक्षाबंधन का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह हमें अपने रिश्तों को सहेजने और संजोने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अवसर पर बहन-बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ प्रत्येक बहन और बेटी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। सदर विधायक ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस पर्व को आपसी सौहार्द और एकजुटता के साथ मनाएं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।

पवित्र रिश्ते, अटूट विश्वास और स्नेह प्रतीक है रक्षाबंधन पर्व: अजय शर्मा...रक्षाबंधन पर युवा भाजपा नेता अजय शर्मा ने दी ...
09/08/2025

पवित्र रिश्ते, अटूट विश्वास और स्नेह प्रतीक है रक्षाबंधन पर्व: अजय शर्मा...

रक्षाबंधन पर युवा भाजपा नेता अजय शर्मा ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं...

संतकबीरनगर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर युवा भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 के जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, अटूट विश्वास, स्नेह और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है। यह केवल राखी बांधने का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी की डोर को और मजबूत करने का अवसर है।

अजय शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में बहन-बेटियों का सम्मान और उनकी सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज में महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ हर बहन-बेटी तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि रक्षाबंधन का त्योहार प्रेम, भाईचारे और एकता के संदेश के साथ मनाएं, जिससे समाज में सौहार्द और सहयोग की भावना और मजबूत हो। अजय शर्मा ने सभी के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की।

Ajay Kumar Sharma Pankaj Sharma

बजाज समूह के शिशिर बजाज को मिला वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित ‘सर्वोत्तम नागरिक सम्मान रुधौली बस्ती' 8 अगस्त। बजाज फाउंडेशन के...
08/08/2025

बजाज समूह के शिशिर बजाज को मिला वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित ‘सर्वोत्तम नागरिक सम्मान

रुधौली बस्ती' 8 अगस्त। बजाज फाउंडेशन के अध्यक्ष शिशिर बजाज को मुंबई के प्रतिष्ठित होटल सहारा स्टार में आयोजित एक भव्य समारोह में बजाज फाउंडेशन के चेयरमैन और बजाज समूह के वरिष्ठ मार्गदर्शक शिशिर बजाज को ‘सर्वोत्तम नागरिक सम्मान -2025’ से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान मिलने पर बजाज ग्रुप के अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
महाराष्ट्र केराज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस सम्मान समारोह में महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति श्रीराम शिंदे तथा सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार द्वारा अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ सम्मान मूर्तियों का सत्कार किया गया।सर्वोत्तम नागरिक सम्मान, मेघा श्रेय फाउंडेशन और श्रीमती सीमा सिंह द्वारा उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने समाज में अपने निःस्वार्थ समर्पण और सेवा के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया है और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में मिसाल कायम की है। इस वर्ष के समारोह में पद्मविभूषण डॉ. अनिल काकोडकर, पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर, पद्मश्री डॉ. शंकर महादेवन, फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली, पद्मभूषण अनुपम खेर और पद्मश्री विजेंदर सिंह जैसे कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री शिशिर बजाज ने कहा कि हमारे मूलभूत सामाजिक प्रयास 1926 से शुरू हुए, जब मेरे दादाजी श्री जमनालाल बजाज ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को समर्थन देने के लिए बजाज समूह की स्थापना की। उन्होंने बताया कि 1932 में उत्तर प्रदेश में हमारी पहली शुगर फैक्ट्री स्थापित की गई, जिसका उद्देश्य भारत को चीनी उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना था। तब से समूह ने व्यवसाय और सीएसआर दोनों क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण और भारतीय गाँवों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य किया है।
बजाज चीनी मिल रुधौली यूनिट इकाई प्रमुख डॉ जेपी त्रिपाठी ने बताया कि
बजाज फाउंडेशन जनहित के अनेक सराहनीय कार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष शिशिर बजाज के दिशा निर्देश में कर रहा है।

सिटी पब्लिक स्कूल में सहपाठी भाइयों की कलाई पर छात्राओं ने बांधे रिश्तों के धागे...संतकबीरनगर। शहर के सिटी पब्लिक स्कूल ...
08/08/2025

सिटी पब्लिक स्कूल में सहपाठी भाइयों की कलाई पर छात्राओं ने बांधे रिश्तों के धागे...

संतकबीरनगर। शहर के सिटी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रार्थना से हुआ, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए छात्राओं ने मंच पर रक्षाबंधन से जुड़ी कविताएं, गीत और लघु नाटिकाएं पेश कर सभी को भावविभोर कर दिया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में उत्सव का माहौल देखने को मिला। राखी बांधने के बाद भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का संकल्प दोहराया ।प्रधानाचार्य शंभू नाथ पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। यह पर्व हमें आपसी प्रेम, सम्मान और एक-दूसरे की सुरक्षा का संदेश देता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि इस परंपरा को सिर्फ औपचारिकता न समझें, बल्कि इसके भाव को जीवन में उतारें और हमेशा एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहें।कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को पारिवारिक मूल्यों को सहेजने की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गईं। विद्यालय परिसर में पूरे दिन मिठाइयों की मिठास और राखियों की खुशबू छाई रही, जिसने इस पारंपरिक त्योहार को और भी खास बना दिया।

panday

पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के खिलाफ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा एक्शनउपमुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव प...
08/08/2025

पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के खिलाफ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा एक्शन

उपमुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को दिया जांच के आदेश पत्र जारी

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास चौधरी की शिकायत पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को सौंप दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, विकास चौधरी ने कुछ दिन पहले उप मुख्यमंत्री को एक विस्तृत पत्र सौंपा था, जिसमें मुमताज अहमद पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसमें सेमरियावा ब्लॉक के विकास कार्यों के लिए आए सरकारी धन के बंदरबांट, राजनीतिक स्वार्थ के लिए पार्टी का दुरुपयोग और सत्ता हथियाने के लिए दल बदलने जैसे मुद्दे प्रमुख थे। साथ ही, उन्होंने मुमताज अहमद के आपराधिक रिकॉर्ड की पूरी फाइल भी सौंपी थी।
पत्र में यह भी आरोप लगाया गया कि मुमताज अहमद कथित तौर पर कुछ प्रभावशाली नेताओं की सरपरस्ती में राजनीतिक संरक्षण पाकर मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी पत्र में विकास चौधरी को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया है कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मामले की संपूर्ण जांच अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को सौंप दी गई है। अब यह जांच तय करेगी कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद के खिलाफ क्या कानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई होगी।
इस कदम के बाद से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है और सेमरियावा ब्लॉक की सियासत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।

SMT News 24 समाचार Live इंडिया Narendra Modi BJP Uttar Pradesh Yogi Adityanath Gorakhpur Live Cm Yogi Adityanath Sahil ki diary साहिल की डायरी

चंगेरा -मंगेरा गांव के सामुदायिक शौचालय को चोरों ने बनाया निशाना...दरवाजे का ताला तोड़ मोटर, बिजली का बोर्ड और बाल्टी तक...
08/08/2025

चंगेरा -मंगेरा गांव के सामुदायिक शौचालय को चोरों ने बनाया निशाना...

दरवाजे का ताला तोड़ मोटर, बिजली का बोर्ड और बाल्टी तक उठा ले गए चोर...

संतकबीरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चंगेरा मंगेरा गांव में वृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने सामुदायिक शौचालय को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर शौचालय परिसर से मोटर, बाल्टी, बिजली बोर्ड, बल्ब समेत अन्य आवश्यक सामान चुरा ले गए, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी और चिंता का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, सामुदायिक शौचालय का संचालन ग्राम पंचायत की देखरेख में किया जाता है। वृहस्पतिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए ताला तोड़ा और अंदर रखी मोटर पंप, कई बाल्टियां, बिजली का बोर्ड, बल्ब सहित अन्य सामान उड़ा ले गए। सुबह जब ग्रामवासी शौचालय पहुंचे, तो चोरी का पता चला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेष नाथ यादव ने घटना की सूचना तत्काल शहर कोतवाली पुलिस को दी। उनका कहना है कि सामुदायिक शौचालय गांव के लोगों की बुनियादी सुविधा है, और इसमें हुई चोरी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर चोरी गए सामान की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की है।

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी पंकज पांडेय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सामान बरामद किया जाएगा।

मेरी बेटी द्वारा बनाया गया रक्षाबंधन, आप लोगों को कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं
08/08/2025

मेरी बेटी द्वारा बनाया गया रक्षाबंधन, आप लोगों को कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं

पं0 उदय राज तिवारी ने पैतृक गाँव धर्मपुरा में श्रद्धा,आस्था और समर्पण से परिपूर्ण लोक कल्याण की कामना के लिए रुद्राभिषेक...
07/08/2025

पं0 उदय राज तिवारी ने पैतृक गाँव धर्मपुरा में श्रद्धा,आस्था और समर्पण से परिपूर्ण लोक कल्याण की कामना के लिए रुद्राभिषेक किया

परिवार के साथ आचार्यो के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया रुद्राभिषेक

संतकबीरनगर। जिले में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों का पर्याय बना धर्मपुरा का तिवारी परिवार।श्रावण मास में गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक एवं उदया इंटरनेशनल स्कूल के संरक्षक पंडित उदय राज तिवारी ने धर्मपत्नी श्रीमती सरोजनी तिवारी एवं लोक प्रिय खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी तथा उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अंकित राज तिवारी सहित पूरे परिवार के लोगों ने घर के प्राचीन शिव मंदिर में वसुधैव कुटुंबकम् और सामाजिक सद्भावना की मजबूती के लिए रुद्राभिषेक किया। तिवारी परिवार के द्वारा घर पर किए गए रुद्राभिषेक में आस्था,श्रद्धा और समर्पण की अद्भुत झलक देखने को मिली। पंडित उदय राज तिवारी परिवार सहित शुभचिंतकों ने भी संगीतमई आरती में हिस्सा लेकर भगवान शिव की आराधना किया। रुद्राभिषेक के बाद आयोजित भव्य आरती में भगवान शिव के जयघोष से परिसर शिवमय हो गया। श्री तिवारी परिवार ने अपनी धार्मिक और दान देने की पुरानी परंपरा का एक बार फिर से पालन करते हुए ब्राम्हणों को भोजन,मुद्रा और वस्त्र भेंट करके विदा किया।प्रबंधक/ संरक्षक पंडित उदय राज तिवारी ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से परिवार,समाज और देश में समृद्धि और खुशहाली का वास होता है। ऐसे आयोजन से हमे मानव समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। खलीलाबाद विधानसभा के लोक प्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि धर्म और सेवा भाव से ही मानव जीवन को सही मार्ग पर ले जाया जा सकता है। तभी मनुष्य समाज को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष कर सकता है। रुद्राभिषेक के दौरान भारी संख्या में तिवारी परिवार सहित तमाम शुभचिंतक लोग मौजूद रहे।

गांव गांव में हो रहा है गन्ना खतौनी डिस्प्ले का कार्य कृषक दुरुस्त करले अपना गन्ना बुवाई सट्टा  बस्ती। बजाज चीनी मिल रुध...
07/08/2025

गांव गांव में हो रहा है गन्ना खतौनी डिस्प्ले का कार्य

कृषक दुरुस्त करले अपना गन्ना बुवाई सट्टा

बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत क्रय केंद्र करहली बहादुरपुर ब्लॉक के गांव गोयरी कठोलिया जाट भरवलिया पिथौरा रामापुर जलालपुर कसैला आदि गांव में गन्ना खतौनी प्रदर्शन का कार्य हुआ जिसमें सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु पांडे ने उपस्थित कृषकों से से कहा कि खतौनी प्रदर्शन के दौरान अपना गन्ना बुवाई सट्टा दुरुस्त कर ले जिन किसान के गन्ना सत्ता किसी भी करण लाक है वह कृषक अपना जरूरी कागज उपलब्ध करा दें जिससे उनका सट्टा लाक खुल सके जिन कृषकों को समिति का मेंबर बनना है वह कृषक खतौनी बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आधार कार्ड मोबाइल नंबर फोटो उपलब्ध करा दें जिससे उन्हें समिति का मेंबर बनाया जा सके और अपना गन्ना सप्लाई समय से कर सकें जिनकी खतौनी सट्टे में काम लगी है और कृषक उससे अधिक गन्ना बुवाई किया है तो अपनी खतौनी फीड कर दें जिससे समय से आपको तोल पर्ची उपलब्ध हो सके और आप को गन्ना सप्लाई में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इस दौरान कृषक रामसागर बबलू यादव राजकुमार पांडे शिवकुमार विजय कुमार चौधरी रामफेर यादव लालू चौधरी प्रेमचंद चौधरी आज्ञाराम यादव यदुवंश यादव आदि उपस्थित रहे

07/08/2025

हमारे कुल देवता ब्रह्म बाबा जी के आशीर्वाद से बाबा भोलेनाथ की कृपा से खलीलाबाद आवास पर रुद्राभिषेक करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ बाबा भोलेनाथ हमारे सभी यूट्यूब चैनल और फेसबुक से जुड़े लोगों का कल्याण करे स्वस्थ और दीर्घायु रखें यही मेरी कामना है।

07/08/2025

संतकबीरनगर। जयसवाल राखी महल पर लकी ड्रा का आयोजन, खरीदारी 300 के खरीदारी पर एक कूपन 500 के खरीदारी पर दो कूपन , कूपन को खोले और अपनी किस्मत आत्माएं और पाएं स्कूटी, मिक्सर मशीन व अन्य उपहार।

संतकबीरनगर। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत खलीलाबाद में पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा तिरंगा राखी, ग्लोबल...
07/08/2025

संतकबीरनगर। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत खलीलाबाद में पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा तिरंगा राखी, ग्लोबल पोस्टर, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रमों से संबंधित कार्यशाला/प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KD News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KD News Live:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share