
14/08/2025
#संतकबीरनगर में 108 एंबुलेंस सेवा पर गंभीर सवाल
खलीलाबाद-बखिरा मार्ग पर बालूसासन गांव के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में एंबुलेंस की देरी से एक घायल की जान चली गई। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बखिरा थाना क्षेत्र के बिहारे गांव निवासी पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 नंबर पर कॉल किया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस करीब आधे घंटे तक नहीं पहुंची। हालात बिगड़ने पर ग्रामीण टेंपो से पवन को जिला अस्पताल ले जाने लगे, तभी बीच रास्ते में एंबुलेंस मिली और मरीज को अपने वाहन में शिफ्ट किया।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर मदद मिलती तो उनकी जान बच सकती थी, जिससे 108 सेवा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।