24/10/2025
सिवान: बिहार चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी और तेज हो गई है. NDA और महागठबंधन के दल लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बक्सर की अपनी रैली में महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है.
अमित शाह ने युवाओं को ‘जिगर का टुकड़ा' कहकर और बक्सर को नमन कर अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने अपनी रैली के दौरान शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने को लेकर लालू प्रसाद यादव भी निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ऐसा करके सिवान वालों को डराना चाहते हैं.