Kharsawan Samachar

24/10/2025

खरसावां: जोजो कुड़मा में सोहराय पर्व के अंतिम दिन बर्दखुटा कार्यक्रम सम्पन्न

@टॉप फ़ैन

खरसावां: जोजो कुड़मा में सोहराय पर्व के अंतिम दिन बर्दखुटा कार्यक्रम सम्पन्नखरसावां प्रखंड के जोजो कुड़मा में तीन दिवसीय...
24/10/2025

खरसावां: जोजो कुड़मा में सोहराय पर्व के अंतिम दिन बर्दखुटा कार्यक्रम सम्पन्न

खरसावां प्रखंड के जोजो कुड़मा में तीन दिवसीय सोहराय पर्व गुरुवार को बर्दखुटा के साथ संपन्न हुआ. कार्तिक अमावस्या से लेकर तीसरे दिन अलग - अलग तरीकों से इस पर्व को मनाया गया. यह पर्व में अमावस्या के दिन पशु धन को तेल लगाकर, दूसरे दिन गोहाल पूजा एवं तीसरे दिन बरद खूंटा मनाया गया. इस दौरान सभी गांव के किसान भाई अपने बैलों को सजाकर कर गांव के चौराहों पर खूंटे पर बांधा. जहां ढोल नगाड़ों के साथ एवं पारंपरिक लोक गीतों के साथ बैलों के साथ खेलाया गया. इस दौरान बैल काफी मस्त होकर खेलने वाले के साथ अपने सींगों से मारने का कोशिश करता रहा जो काफी रोमांचक नजारा था. वहीं बर्दखुटा कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार बहादुर महाली को 5 हज़ार और 3 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गुरा मांझी को 2 हजार की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. तथा अन्य 10 बैल मालिकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, सुकरा महतो, महिपाल महतो, चैतन महतो, शशांक शेखर सिंहदेव, जितमोहन महतो, सुभाष सिंहदेव, निकेश सिंहदेव, पंकज महतो, पीतम महतो, मोहनलाल महतो, दशरथ महतो, मुरारी महतो,दशरथ महतो,ललित महतो,समेत कई गांवों से आए दर्शक और ग्रामीण उपस्थित थे.

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Sukra Mahto, Pankaj Mahtoहमारी कम्युनिटी मे...
19/10/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Sukra Mahto, Pankaj Mahto

हमारी कम्युनिटी में उनका स्वागत करने के लिए एक कमेंट करें, @टॉप फ़ैन

खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जितhttps://chat.whatsapp.comखरस...
03/10/2025

खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित

https://chat.whatsapp.com

खरसावां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आमदा एवं आसपास के विभिन्न पूजा पंडालों में शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ किया गया. सुबह से ही पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक अनुष्ठानों के बीच पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना संपन्न कर प्रतिमाओं का विसर्जन जलाशयों में किया गया. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रूप से सिंदूर खेला किया और एक-दूसरे को मंगलकामनाएं दीं.जगह-जगह श्रद्धालु माताओं का आशीर्वाद लेते और अरवा चावल से माताओं को चुमावन कर अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना करते देखे गए.विसर्जन यात्रा के दौरान भक्त मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती एवं भगवान गणेश के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे.भक्ति गीतों की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया और जगह-जगह आतिशबाजी से उत्सव का रंग और भी चटक हो गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. खरसावां बीडीओ प्रधान माझी और थाना प्रभारी गौरव कुमार व आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा ने क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. पूरा माहौल भक्तिमय एवं उत्साहपूर्ण बना रहा.

बाईधर प्रधान हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार- भेजे गए जेलखरसावां थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खून से सना हथियार ...
02/10/2025

बाईधर प्रधान हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार- भेजे गए जेल

खरसावां थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खून से सना हथियार और कपड़ा बरामद

खरसावां के सुपाइसाई मे विगत मंगलवार को पुरानी जमीन विवाद और पुरानी रंजिश के कारण बाईधर प्रधान की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल दिया गया। इस हमले से जख्मी कनकलता प्रधान पति- स्व० बाईधर प्रधान के फर्दबयान पर अभियुक्त 01. जीवनधन प्रधान, उम्र-45 वर्ष पे०- स्व० जनमजय प्रधान, 02. राजकुमार प्रधान, उम्र 20 वर्ष एवं 03. पंकज प्रधान, उम्र- 25 वर्ष दोनो पे०- जीवनधन प्रधान तीनो पता- ग्राम- कोलाईडीह, पो०- गालुडीह, थाना- कुचाई, जिला- सरायकेला-खरसावां के विरुद्ध पीड़िता के पति बाईधर प्रधान के हत्या करने के आधार पर खरसावां थाना काण्ड संख्या- 69/2025 दिनांक 01.10.2025 धारा 126 (2)/118(2)/109(1)/103(1)/238/3(5) BNS दर्ज किया गया। घटना में संलिप्त तीनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

01. जीवनधन प्रधान, उम्र 45 वर्ष पे०- स्व० जनमजय प्रधान,
2. राजकुमार प्रधान, उम्र- 20 वर्ष एवं
3. पंकज प्रधान, उम्र- 25 वर्ष दोनो पे0- जीवनधन प्रधान तीनो पता- ग्राम- कोलाईडीह, पो०- गालुडीह,

थाना- कुचाई, जिला- सरायकेला-खरसावां।

जप्त समान

(1) घटना में इस्तेमाल किये गये खून लगा एक तलवार एवं एक बंकिया

(2) घटना के क्रम में अभियुक्तो के द्वारा पहना गया खून लगा कपड़ा,

(3)मोबाइल फोन-02

(4) स्कुटी बाईक-01

गिरफ्तार अभियुक्त जीवनधन प्रधान का अपराधिक इतिहास

01. कुचाई

थाना

काण्ड सं0-

07/2006

1

10.03.2006

धारा-

147/148/149/341/323/324/307/302 भा० द० वि० आरोप पत्र सं0- 17/2006 दिनांक

30/05/2006.

02. कुचाई थाना काण्ड सं0-22/2013 दिनांक 06.07.2013 धारा- 341/324/323 भा० द०

आरोप पत्र सं0-24/2013 दिनांक 08.08.2013.

छापामारी दल

(1) समीर सवैया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला

(2) पु० नि० नितिन कुमार सिंह सरायकेला अंचल

(2) पु०अ०नि० गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावाँ थाना

वि0

(3) पु०अ०नि० रमन कुमार विश्वकर्मा, प्रभारी आमदा ओ०पी०

(4) रिर्जव गार्ड, आमदा ओ०पी०।

02/10/2025

दशहरा की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

देशभर में दशहरा का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम जी की पूजा-अर्चना करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत्-शत् नमनभारत के राष्ट्रपिता मोहनद...
02/10/2025

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन

भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है, उनका जन्म दिन २ अक्टूबर १८६९ को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वस्तुतः गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।

खरसावां के सुपाइसाई मे पुरानी जमीन विवाद और रंजिश ने ली एक की जान, चक्रधरपुर से लौट रहे पति-पत्नी पर घात लगाकर हमला, पति...
30/09/2025

खरसावां के सुपाइसाई मे पुरानी जमीन विवाद और रंजिश ने ली एक की जान, चक्रधरपुर से लौट रहे पति-पत्नी पर घात लगाकर हमला, पति की मौत, पत्नी घायल
https://chat.whatsapp.com
खरसावां थाना के सुपाइसाई में मंगलवार को पुराने जमीन विवाद और आपसी रंजिश ने एक की जान ले लिया. चक्रधरपुर दुर्गा पूजा मेला देखकर बाइक से अपने घर लौट रहे पति-पत्नी पर घात लगाकर हमला किया गया. जिसमें पति की खरसावां थाना क्षेत्र के मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल है. यह घटना मंगलवार को शाम 2-3 बजे खरसावां थाना क्षेत्र के सुपाइसाई के खंडियाबांध के समीप खेत पर घटी है. मृतक की पहचान बाईधर प्रधान (55) ग्राम कोलाईडीह, गालुडीह, कुचाई के रूप में हुई है. लगभग एक साल पहले शुरू हुआ पुरानी जमीन विवाद ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह कुचाई के कोलाईडीह निवासी बाईधर प्रधान (55) अपनी पत्नी कनक देवी और पुत्र मरकोडो प्रधान (19) के साथ बाइक में चक्रधरपुर दुर्गा पूजा मेला देखने गए थे. चक्रधरपुर से लौटने के क्रम में खरसावां के सुपाइसाई गांव के खंडियाबांध के समीप खेत पर पहले से घात लगाए बैठे आरोपी जीवनधन प्रधान पिता स्वर्गीय जोना प्रधान, पंकज प्रधान व राजकुमार प्रधान दोनो के पिता-जीवनधन प्रधान ने बाईधर प्रधान पर हमला कर दिया. तेज धार तलवार से हुई हमले के कारण बाईधर प्रधान की घटना स्तर पर ही मौत हो गई. जबकि इस हमले में मृतक की पत्नी कनक देवी और पुत्र मरकोडो प्रधान को भी गंभीर चोट लगी है. इस घटना की सूचना पाकर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंचे और शव का पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व आपसी जमीन विवाद के कारण दोनों परिवार के बीच मारपीट हुआ था. पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए घात लगाकर यह हमला की गई है. इस हमले में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल है. जिसका इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है. हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सांसद जोबा माझी ने आदित्यपुर में किया मलखान सिंह दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटनआदित्यपुर एम-टाइप स्थित प्रवीण सिंह सेवा स्...
25/09/2025

सांसद जोबा माझी ने आदित्यपुर में किया मलखान सिंह दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

आदित्यपुर एम-टाइप स्थित प्रवीण सिंह सेवा स्मृति संस्थान के विख्यात मलखान सिंह दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार को सांसद जोबा माझी ने किया। इस अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी तथा पंडाल के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह मौजूद रहे।

उद्घाटन से पहले आयोजित स्वागत समारोह में सांसद जोबा माझी ने कहा कि मां दुर्गा नारी शक्ति और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक हैं। उन्होंने लोगों से बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को अपनाने का आह्वान किया।

पूरे झारखंड में विशिष्ट पहचान रखने वाले इस दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी। पंडाल उद्घाटन के बाद सांसद, विधायक और अन्य अतिथियों ने मां दुर्गा के दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर कांग्रेसी नेता कालीपद सोरेन, शम्भू सिंह, अध्यक्ष अंकुर सिंह, बसंती गागराई,आरके सिंह,जॉनी हाजरा समेत कई लोग उपस्थित थे।

झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, शिक्षाविद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष विनोद बिहारी महतो की जयंती पर उन्हें...
23/09/2025

झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, शिक्षाविद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष विनोद बिहारी महतो की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

झारखंड आंदोलन के पुरोधा और भीष्म पितामह, विनोद बिहारी महतो जी की जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी झारखंड की अस्मिता, अधिकार और पहचान के लिए समर्पित कर दी। उनके सपने को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

क्रांति की मशाल जलाने वाले लड़ाकू, सामाजिक न्याय के पुरोधा, और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका संघर्ष और विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

विनोद बिहारी महतो जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएँ। उन्होंने शिक्षा को समानता का हथियार बनाया और लोगों को शिक्षित करने के लिए अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की। उनका जीवन और संघर्ष हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक है।

पढ़ो और लड़ो" का महामंत्र देने वाले, गरीब, आदिवासी, दलित और मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले विनोद बिहारी महतो जी को उनकी जयंती पर सादर नमन जोहार।

सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोऽस्तु ते॥शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक...
22/09/2025

सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोऽस्तु ते॥

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।।

20/09/2025

एसटी दर्जे की मांग शुरू हुआ कुड़मी आंदोलन, सीनी स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम
https://chat.whatsapp.com

सरायकेला जिले में शनिवार सुबह से कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन जोर पकड़ता दिखा। बड़ी संख्या में समुदाय के लोग सीनी रेलवे स्टेशन के समीप इकट्ठा हुए और रेलवे ट्रैक पर धरना देकर आवागमन बाधित कर दिया।

आंदोलनकारियों ने हावड़ा–मुंबई रेल ट्रैक को जाम कर दिया, जिससे कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। यात्रियों को घंटों स्टेशन और ट्रेनों में फंसे रहना पड़ा।प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर और झंडे लिए अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। उनकी मुख्य मांग है कि कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल किया जाए। आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई सामाजिक है, राजनीति से इसका कोई लेना-देना नहीं है। समुदाय का कहना है कि वे सदियों से आदिवासी रहे हैं, लेकिन सरकारी सूची में उनकी उपेक्षा की जा रही है।

स्थिति बिगड़ने से पहले ही प्रशासन सक्रिय हो गया। रेलवे ट्रैक पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई। जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बावजूद इसके, प्रदर्शनकारी अपने रुख पर अड़े रहे और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कुड़मी समाज ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। फिलहाल प्रशासनिक प्रयास जारी हैं।

Address

Saraikella. Kharsawan.
Kharsawan
833102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kharsawan Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kharsawan Samachar:

Share