Kharsawan Samachar

समाजसेवी बासंती गागराई ने की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद सड़क का शिलान्यास https://chat.whatsapp.comखरसावां. मुख्यमं...
15/09/2025

समाजसेवी बासंती गागराई ने की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद सड़क का शिलान्यास
https://chat.whatsapp.com
खरसावां. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से खरसावां प्रखंड के प्रधानगोडा से नावाडीह होते हुए बुरूगोडा तक लगभग 2 करोड़ 11 लाख की लागत से बनने वाली 2.08 किमी पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार जीप सदस्य कालीचरण बानरा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. यह सड़क निर्माण कार्य न सिर्फ अवागमन को सुगम बनाएगी,बल्कि जन जीवन को भी गति देगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. प्राक्कलन के अनुसार काम हो इसका ध्यान स्थानीय लोगों को रखना है. यदि किसी प्रकार की कमी या अनियमितता दिखें तो इसकी शिकायत विभाग और विधायक से आवश्यक करें. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामांड,खिरोद प्रमाणिक,लालन तिवारी,लालू हंसदा,दशरथ महतो,रघुनाथ गोप,राजेश दालबेहरा,मुन्ना महांती,शोभित दास,अजय महाली,हीरो सरदार,खुदीराम उगुरसुंडी,लक्ष्मी तांती,संगीता रजक,सुनीता गोप,लक्ष्मी सामंड समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ ग़ुवा गोलीकांड के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.
08/09/2025

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ ग़ुवा गोलीकांड के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.

खरसावां में विराट करम महोत्सव का हुआ आयोजन,करम डाली की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कीरविवार को खरसावां स्थित तसर...
08/09/2025

खरसावां में विराट करम महोत्सव का हुआ आयोजन,करम डाली की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की

रविवार को खरसावां स्थित तसर मैदान में कुचाई/खरसावां इकाई की ओर से विराट करम महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विशाल शोभायात्रा से हुई. जिसमें सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए देहरीडीह से निकलकर तसर मैदान पहुंचे. पूजा के पश्चात दोपहर दो बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. विभिन्न गांवों से आई महिलाओं- युवतियों और युवाओं ने करम नृत्य व गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. इस दौरान मैट्रिक और इंटरमीडिएट में कुड़मालि विषय से उत्तीर्ण एवं विशेष प्रतिभा शाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही निःशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षकों सुनील चंद्र महतो, त्रिलोचन महतो, तुषार कांति महतो, रामविलास महतो, दीपक महतो, गदाधर महतो और सुभाष महतो को भी सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि करम पूजा भाई-बहन के प्रेम, प्रकृति पूजन और सामाजिक- सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है. अविवाहित बहनें अपने भाइयों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिला के झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य मोनिका बोयपाई ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सब लोग इस धरती के साथ स्थापित परंपराओं एवं संस्कृति से बंधे हुए हैं. हर वर्ग समुदाय के लोग अपने-अपने रीति रिवाज एवं संस्कृति के साथ आगे बढ़ते हैं. इसी तरह समाज के लोग भी करम जैसे प्रकृति पर्व को आगे लेकर बढ़ रहे हैं. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुड़माली झूमर कलाकारों ने करम गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार,मानसिंह मुंडा,छोटराय किस्कू, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो,अनुप सिंहदेव,श्यामलाल महतो, बाबलु महतो, रुद्र प्रताप महतो, दयाल महतो,संजय महतो, प्रकाश महतो, दिलीप महतो, अजय महतो, शिवा महतो, सदानंद महतो, महेश्वर महतो, खिरोध महतो, तिलक महतो, बहादुर महतो आदि उपस्थित थे.

पूर्ण चंद्रग्रहण पर ब्लड मून का दीदार; अलग-अलग रंगों में नजर आया चंद्रमा।
08/09/2025

पूर्ण चंद्रग्रहण पर ब्लड मून का दीदार; अलग-अलग रंगों में नजर आया चंद्रमा।

चंद्र ग्रहण शुरू, 11 बजे बाद दिखेगा ब्लड मूनदेशभर में चंद्र ग्रहण लग गया है. भारतीय समयानुसार इस चंद्र ग्रहण की शुरुआत र...
07/09/2025

चंद्र ग्रहण शुरू, 11 बजे बाद दिखेगा ब्लड मून

देशभर में चंद्र ग्रहण लग गया है. भारतीय समयानुसार इस चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात्रि 9 बजकर 58 मिनट से हुई और ग्रहण का समापन रात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. सूतक काल दोपहर 12 बजकर 58 मिनट से शुरू हो गया था।

खरसावां: उदालखाम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न,विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृतhttps://ch...
06/09/2025

खरसावां: उदालखाम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न,विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
https://chat.whatsapp.com
खरसावां प्रखंड के उदालखाम गांव में करम पर्व एवं ईन्द के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेनाम बादशाह व तुडियान एफ सी के बीच खेला गया. जिसमें 3- 1 से बेनाम बादशाह की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 90 हजार एवं उपविजेता रहे तुडियान एफ सी की टीम को 60 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान पर रहे डीजे आर्मी की टीम को 30 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे मिस्टी एफ सी और विकास एफ सी, विष्णु ब्रदर्स टीम को 13- 13 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि खरसावां क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा. जिससे यहां के जनता को काफी लाभ मिलेगी. मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप,अनूप सिंहदेव,जिला परिषद सदस्य कालीचरण बनरा, संसद प्रतिनिधि कोंदो कुम्हकर,जिला संगठन सचिव धनु मुखी,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामांड,प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,सचिव सनगी हेंब्रम,कमिटी अध्यक्ष गयासुर महतो,ओ.पी प्रभारी रामन विश्वकर्मा,पिंटू महतो,साधुचरण सोय,दीपक महतो,सुरेश महांती,लालन तिवारी,दशरथ महतो,यशवंत प्रधान, केदार प्रधान, रंगबाज बेहरा,आदि उपस्थित थे।

आर्यभट कोचिंग सेंटर बडा़बाम्बो में मैट्रिक इंटर के टॉपरों को किया गया सम्मानित सफलता के लिए अनुशासन और समय प्रबंधन जरूरी...
05/09/2025

आर्यभट कोचिंग सेंटर बडा़बाम्बो में मैट्रिक इंटर के टॉपरों को किया गया सम्मानित

सफलता के लिए अनुशासन और समय प्रबंधन जरूरी - निकेश सिंहदेव

खरसावां प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बडा़बाम्बो स्टेशन मुख्य सड़क में स्थित आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने इंटर और मीट्रिक में कोचिंग का नाम रोशन किया है. शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर कोचिंग के संचालक निकेश सिंहदेव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका मुँह मिठा करवाया. ज्ञात हो की इस वर्ष में इस कोचिंग से इंटर आर्टस संकाय में सागर तांती ने 426 अंक लाकर सरायकेला खरसावाँ जिला टॉप टेन में जगह बनाने में कामयावी पाई है. विगत तीन वर्षा से कोचिंग से विभिन्न कालेज में पढ़ रहे. छात्र छात्राएं टॉप कर रहे है. इस वर्ष मैट्रीक में भी शत प्रतिशत परिणाम रहा है. इस सफलता का श्रेय कोचिंग संचालक ने विद्यार्थियों के उनके कठिन परिश्रम और सर द्वारा पठाए गए नोट्स का सम्पूर्ण रिवीजन को बताया. इस अवसर पर इंटर के टॉपर सागर तांती, द्वितीय टॉपर अमृता गोप, तृतीय टॉपर सुदेश महतो, मीट्रिक के टॉपर किरण करमा, कुमकुम मुदी, बेला मुदी को स्मृति चिन्ह देकर संचालक द्वारा सम्मानित किया गया।

खरसावां में छऊ कलाकारों की महत्वपूर्ण बैठक, बंद पड़े खरसावां केंद्र को पुनः सुचारु रूप से संचालित करने का निर्णयhttps://c...
02/09/2025

खरसावां में छऊ कलाकारों की महत्वपूर्ण बैठक, बंद पड़े खरसावां केंद्र को पुनः सुचारु रूप से संचालित करने का निर्णय
https://chat.whatsapp.com
राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के शाखा केंद्र खरसावां के छऊ कलाकारों की एक बैठक विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में बंद पड़े खरसावां केंद्र को पुनः सुचारु रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि छऊ कला हमारे जिले की विरासत है. किसी भी क्षेत्र की पहचान उसकी भाषा संस्कृति एवं कला से ही होती है. उन्होंने कलाकारों को आश्वासन दिया कि वे खरसावां शैली छऊ के विकास हेतु हर संभव प्रयास करेंगे. शीघ्र ही एक संचालन समिति गठित कर जिले की सरायकेला, खरसावां एवं मानभूम शैली के कलाकारों का एक प्रतिनिधि मंडल संबंधित मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी एवं शीघ्र ही तीनों केंद्रों को संचालित करने की पहल होगी. खरसावां आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित इस बैठक को खरसावां राजघराने की रानी अपराजिता देवी, विधायक पत्नी बसंती गागराई, सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी, अध्यक्ष भोला मोहंती, सचिव सुदीप कवि, अनूप सिंहदेव ने भी संबोधित किया. इस दौरान जो छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छऊ के विकास हेतु आयोजित इस बैठक में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, समाजसेवी दिलीप प्रधान, पिनाकी रंजन, वरीय कलाकारों में कमल कृष्णा साहू, सुमंत चंद्र मोहंती, बसंत कुमार गणतयात, नयन नायक, सुदीप कुमार घोड़ेई, कमल महतो, बृजमोहन लोहार, कांतो मछुआ, दुलाल कालिंदी, सूरज हेंब्रम, मनोज सोय, लखींद्र नायक, मोहम्मद रमजान, लक्ष्मण बान सिंह, गोमिया गागराई सहित लगभग 45 कलाकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद दिलदार ने किया।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचे सरायकेला, दिशा बैठक हुई शुरू.https://chat.whatsapp.com
30/08/2025

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचे सरायकेला, दिशा बैठक हुई शुरू.https://chat.whatsapp.com

घोड़ाबांधा पहुंचे विधायक दशरथ गागराई व सविता महतो, दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलिhttps://chat.whatsapp.com...
29/08/2025

घोड़ाबांधा पहुंचे विधायक दशरथ गागराई व सविता महतो, दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि
https://chat.whatsapp.com
झारखंड/खरसावां विधायक दशरथ गागराई और ईचागढ़ विधायक सविता महतो शुक्रवार को घोड़ाबांधा पहुंचे और दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी. घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन का आज श्राद्धकर्म भी है. इस बीच माननीयों ने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और सांत्वना दी. वे रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन से भी मिले. श्रद्धकर्म के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

Address

Saraikella. Kharsawan.
Kharsawan
833102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kharsawan Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kharsawan Samachar:

Share