Kharsawan Samachar

Kharsawan Samachar खरसावां समाचार में आपका हार्दिक स्वागत है.

29/06/2025

खूंटपानी के दुरदुर झरना का विधायक दशरथ गागराई ने किया उद्घाटन. पर्यटक इस झरने का आनंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ले सकते हैं.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड में स्थित दुरदुर झरना आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिसका रविवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने इस झरने का उद्घाटन किया, जिसके बाद यह स्थान पर्यटकों से भर गया. उद्घाटन के अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि यह झरना पहाड़ों के बीच बसा हुआ है और इसकी प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित कर रही है, उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं, विधायक ने झरने के आसपास पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव देने की बात भी कही, स्वागत गेट का निर्माण होगा.विधायक श्री गागराई ने अपने विधायक फंड से एक स्वागत गेट बनाने की योजना का भी उल्लेख किया, उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय गांव का विकास भी होगा. उन्होंने पर्यटकों से झरने की स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की. इस मौके पर कई ग्रामीण भी उपस्थित थे, जिन्होंने विधायक का ढोल - मादल बजकर स्वागत किया. साथ ही दुरदुर झरना के आसपास इको विकास समिति द्वारा शराब के सेवन पर पाबंदी लगाई गई है. यदि कोई व्यक्ति झरने के पास शराब का सेवन करता है, तो उस पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसे धार्मिक स्थल मानते हुए यहां नशीले पदार्थ लाने या कूड़ा फैलाने की सख्त मना है. पर्यटक इस झरने का आनंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ले सकते हैं. दुरदुर झरना अब एक नई पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है, जो न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि पर्यटकों को भी एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा. इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और विकास की संभावनाएं इसे एक आकर्षक गंतव्य बनाती हैं.

महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए विधायक दशरथ गागराई खींचे प्रभु के डोरखरसावां प्रखंड के हरिभंजा और खरसावां गढ़ म...
27/06/2025

महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए विधायक दशरथ गागराई खींचे प्रभु के डोर

खरसावां प्रखंड के हरिभंजा और खरसावां गढ़ में छैरा पैरा पुरातन परंपराओं के बीच महाप्रभु जगन्नाथ संग बहन सुभद्रा व भाई बलराम की सवारी खरसावां के जगन्नाथ मंदिर से मौसीबाडी स्थित गुंडिचा मंदिर के लिए रवाना हुई. प्रभु जगन्नाथ की सारथी की भुमिका में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला आपुर्ति पदाधिकारी सत्येन्द्र महतो, प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, थाना प्रभारी गौरव कुमार, स्वास्थ विभाग विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव,जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा,प्रमोद मिश्रा,जॉनी हाजरा,भावेश मिश्रा,अजय सामंड,लालन तिवारी आदि ने निभाई, इस अवसर पर विधायक श्री गागराई ने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना जनमानस को भी क्रियाशील, ऊर्जावान, और जीवंत बनती है.

खरसावां के पथ निरीक्षण भवन में झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित खरसावां के पथ निरीक्षण भवन में झामुमो जिला अध्यक्ष ...
22/06/2025

खरसावां के पथ निरीक्षण भवन में झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित

खरसावां के पथ निरीक्षण भवन में झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संगठन को मजबूती, सांगठनिक ढांचे के विस्तार और एक स्थायी जिला कार्यालय खोलने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इस बैठक में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, वरीय नेता गणेश माहली समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बैठक में यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि पार्टी का स्थाई जिला कार्यालय अब सरायकेला जिला मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही भूमि का चयन कर आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि नए कार्यालय के निर्माण से संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन में पारदर्शिता और गति आएगी.साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को एक केंद्रित ठिकाना मिलेगा, जहां से वे नियमित रूप से संवाद और योजना बना सकेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला समिति की अगली बैठक 29 जून को ईचागढ़ में आयोजित की जाएगी. जिसमें 9 वर्ग संगठनों के लिए प्रस्तावित नाम को अंतिम रूप देकर केंद्रीय समिति के पास अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा. मौके पर केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी,पूर्व केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,जिला संगठन सचिव धनु मुखी,जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान,पूर्व जिला अध्यक्ष रानी हेंब्रम,भोला माहंती,करम सिंह मुंडा,राहुल सोय,आदि उपस्थित रहे।

विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को श्रमिकों के प्रमुख मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन खरसावां/ विधायक दशरथ गा...
21/06/2025

विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को श्रमिकों के प्रमुख मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

खरसावां/ विधायक दशरथ गागराई ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सरायकेला - खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड में अवस्थित आर० डी० रबर रिक्लेम लि० में कार्यरत श्रमिकों के विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों के प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष रखा है. सौंपे गए ज्ञापन में श्रमिकों के वेतन ग्रेड रिविजन के लंबित होने,भविष्य निधि की राशि जमा नहीं होने, सुरक्षा मानकों की उपेक्षा, न्यूनतम मजदूरी दर एवं सामाजिक सुरक्षा संबंधित प्रावधानों का लागू न होना आदि विषयों पर कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि श्रमिकों की समस्या को देखते हुए यह निर्णय आवश्यक और समयानुकूल है. ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके. इस बीच मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि श्रमिकों की मांग को जल्द पूरा कर उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा. विधायक ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की.

खोया पाया! खरसावां प्रखंड के बड़ाबाम्बो,गोपालपुर निवासी चिंतामणी महतो के पुत्र रासरंजन महतो का पर्स काल 09 जून 2025 को क...
10/06/2025

खोया पाया!

खरसावां प्रखंड के बड़ाबाम्बो,गोपालपुर निवासी चिंतामणी महतो के पुत्र रासरंजन महतो का पर्स काल 09 जून 2025 को कोलाबीरा के समीप टाटा से लौटने के क्रम में पर्स गिर गया है. पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, पैन कार्ड,नगद 03 हजार रुपया एवं अन्य जरूरी डोक्यूमेंट थे. किन्ही को मिले या कुछ पता चलने एवं लौटने पर उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 6201701507
https://www.suryanursingcollege.in

https://www.suryanursingcollege.inविवाह समारोह शामिल हुए विधायक दशरथ गागराई वर - वधु को मिलकर दिया आशीर्वाद पश्चिमी सिंह...
09/06/2025

https://www.suryanursingcollege.in

विवाह समारोह शामिल हुए विधायक दशरथ गागराई वर - वधु को मिलकर दिया आशीर्वाद

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के भतीजी की विवाह समारोह में आयोजित प्रीति भोज में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई,समाजसेवी बासंती गागराई,पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई शामिल हुए एवं नवविवाहित प्रतिमा सिंकु और रंजीत गागराई को उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर अनेक सामाजिक और राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे.

कोटसोना में विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यासखूंटपानी प्रखंड अंतर्गत लोहरदा प...
08/06/2025

कोटसोना में विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत लोहरदा पंचायत के बिंगबुरुसाई गांव में रविवार को विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडेया एवं सांसद प्रतिनिधि साकारी दोंगो ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट का अनावरण कर किया. उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग की ओर किया जाएगा. यह सड़क बिंगबुरुसाई से कोटसोना गांव तक सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बबलु गोडसोरा,राहुल गोप,जयसिंह बोदरा,अशोक मुंडरी,गोपी बानरा,सिंधु गागराई,हरिचरण कुमार,प्राण सिंह लेयांगी,दिनेश हाईबुरु,रायमुनी काण्डेयंग,समेत काफी संख्या में कांग्रेस एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं..आपको एक हरियाली भरा कल और एक स्वच्छ आज की शुभकामनाएँ।
05/06/2025

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं..

आपको एक हरियाली भरा कल और एक स्वच्छ आज की शुभकामनाएँ।

तोड़ागडीह गांव में आयोजित हुआ जनता दरबार; शामिल हुआ विधायक के साथ प्रशानिक महकमाकुचाई: प्रखंड अंतर्गत छोटा सेगोई पंचायत ...
04/06/2025

तोड़ागडीह गांव में आयोजित हुआ जनता दरबार; शामिल हुआ विधायक के साथ प्रशानिक महकमा

कुचाई: प्रखंड अंतर्गत छोटा सेगोई पंचायत के तोड़ागडीह गांव में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत उपस्थित थे. जनता दरबार में स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न समस्याएं उठाईं. कांडरकुटी के बालकृष्ण मुंडा ने सड़क मरम्मती की मांग रखी. नेहलडीह के नेहाल गोप ने खरसावां-कुचाई क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता जताई. बड़ासेंगूर की श्रीमती माधुरी हेंब्रम ने खराब सड़कों से मरीजों को हो रही परेशानी की बात कही. जनता दरबार में उपस्थित विभागों के स्टॉल के माध्यम से कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया. उपायुक्त ने नियमानुसार समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि जिन मामलों का समाधान जिला या प्रखंड स्तर पर संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य पंचायत स्तर पर जाकर आमजन की समस्याओं को सुनना और स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करना है. माननीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जनभागीदारी आवश्यक है और ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की अपील की. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला और अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Address

Kharsawangarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kharsawan Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kharsawan Samachar:

Share