CARZY INDIA

CARZY INDIA Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CARZY INDIA, Digital creator, Kheri.

BISSNUSSMAN~ TWO WHEELER SPARES PARTS BAJAJ OE,TVS OE,HERO OE,HONDA OE,TOP,MINDA OTHERS
मिलोगे तो सब जान जाओगे
पूर्व #प्रधान जड़ौरा पूर्व प्रधान संघ #महामंत्री विकास खंड कुंभी गोला(खीरी)

औखद से ज्यादा इंसान को अंधा कर देता हैं। जो कद्र नहीं करते उनके साथ हमेशा यही होता है।             CARZY INDIA
30/06/2024

औखद से ज्यादा इंसान को अंधा कर देता हैं।
जो कद्र नहीं करते उनके साथ हमेशा यही होता है।
CARZY INDIA

अपनी पसंदीदा स्त्री से धोखा खाया हुआ पुरुष,घायल शेर से भी ज्यादा खतरनाक होता है"💙🔥 CARZY INDIA
30/06/2024

अपनी पसंदीदा स्त्री से धोखा खाया हुआ पुरुष,
घायल शेर से भी ज्यादा खतरनाक होता है"💙🔥
CARZY INDIA

30/06/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों.  ❤️😭वर्ल्डकप का कर्जा तुम्हारे सन्यास से उतरेगा कभी न सोच...
30/06/2024

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों. ❤️😭

वर्ल्डकप का कर्जा तुम्हारे सन्यास से उतरेगा कभी न सोचा था.. रोहित शर्मा जज्बात हो तुम.. मुझे क्रिकेट का दीवाना युवराज सिंह ने बनाया और क्रिकेट का नशा तुमने दे दिया.. तुम्हारे लिए लिखने को शब्द नही ,जताने को भावनाएं नही और दिखाने को जज्बात नही है मेरे पास।

सुपर ओवर को जिताने की जिम्मेदारी कौन लेगा अब? सुपर ओवर की पहली च्वाइस थे तुम रोहित शर्मा.. एकमात्र भारतीय जिसने दो T20 वर्ल्डकप जीता अब उसके करियर का अंत हो गया। विश्व स्तरीय गेंदबाजों का तुमने दंभ तोड़ा है गुमान है तुम पर..!

रोहित के साथ कोहली के करियर का अंत विश्वास नहीं हो रहा.. रोहित-कोहली तुम क्रिकेटर नही एहसास थे। ये जोड़ी राम-हनुमान सी थी ,तुम भारत जिंदाबाद के विश्वास थे।

🇮🇳

29/04/2024
10/04/2024

यह विश्व रिकॉर्ड गिनीज़ बुक में दर्ज होना चाहिए।
लालमदेसर छोटा निवासी सुरजाराम जी चौधरी के एक साथ 17 पोते पोतियो की शादी 1 अप्रैल इनकी शादियां। हुई
#

"जाहि विधि राखे राम ताही विधी रहिए "BLESSINGS TO YOUR TL 🤗❤🤗 #सनातन 🕉🙏 Vivek Mishra Vivek Mishra
11/03/2024

"जाहि विधि राखे राम ताही विधी रहिए "

BLESSINGS TO YOUR TL 🤗❤🤗

#सनातन 🕉🙏
Vivek Mishra Vivek Mishra

@topfansAPNA GOLAVivek MishraVivek Mishra
01/03/2024

@topfansAPNA GOLAVivek MishraVivek Mishra

हल्दी रस्म या फिजूल खर्ची

अमीरों के चक्कर में बेचारा गरीब पिस रहा है 🤔

आज कल ग्रामीण परिवेश में होने वाली शादियों में एक नई रस्म का जन्म हुआ है हल्दी रस्म।

हल्दी रस्म के दौरान हजारों रूपये खर्च कर के विशेष डेकोरेशन किया जाता है, उस दिन दूल्हा या दुल्हन विशेष पीत (पीले) वस्त्र धारण करते हैं। साल 2020 से पूर्व इस हल्दी रस्म का प्रचलन ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर भी देखने को नहीं मिलता था, लेकिन पिछले साल दो-तीन साल से इसका प्रचलन बहुत तेजी से ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ा है।

पहले हल्दी की रस्म के पीछे कोई दिखावा नहीं होता था, बल्कि तार्किकता होती थी। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में आज की तरह साबुन व शैम्पू नहीं थे और ना ही ब्यूटी पार्लर था। इसलिए हल्दी के उबटन से घिसघिस कर दूल्हे-दुल्हन के चेहरे व शरीर से मृत चमड़ी और मेल को हटाने, चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए हल्दी, चंदन, आटा, दूध से तैयार उबटन का प्रयोग करते थे। ताकि दूल्हा-दुल्हन सुंदर लगे। इस काम की जिम्मेदारी घर-परिवार की महिलाओं की थी। लेकिन आजकल की हल्दी रस्म मोडिफाइड, दिखावटी और मंहगी हो गई है। जिसमें हजारों रूपये खर्च कर डेकोरेशन किया जाता है। महंगे पीले वस्त्र पहने जाते है। दूल्हा दुल्हन के घर जाता है और पूरे वातावरण, कार्यक्रम को पीताम्बरी बनाने के भरसक प्रयास किये जाते हैं। यह पीला ड्रामा घर के मुखिया के माथे पर तनाव की लकीरें खींचता है जिससे चिंतामय पसीना टपकता है।

पुराने समय में जहां कच्ची छतों के नीचे पक्के इरादों के साथ दूल्हा-दुल्हन बिना किसी दिखावे के फेरे लेकर अपना जीवन आनंद के साथ शुरू करते थे, लेकिन आज पक्के इरादे कम और दिखावा और बनावटीपन ज्यादा होने लगा है।

आजकल देखने में आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक रूप से असक्षम परिवार के लड़के भी इस शहरी बनावटीपन में शामिल होकर परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ा रहे है। क्योंकि उन्हें अपने छुट भईए नेताओं, वन साइड हेयर कटिंग वाले या लम्बे बालों वाले सिगरेट का धुंआ उड़ाते दोस्तों को अपना ठरका दिखाना होता है। इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के लिए रील बनानी है। बेटे के रील बनाने के चक्कर में बाप की कर्ज़ उतरने में ही रेल बन जाती है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे घरों में फिजूल खर्ची में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है जिनके मां-बाप ने हाड़-तोड़ मेहनत और पसीने की कमाई से पाई-पाई जोड़ कर मकान का ढांचा खड़ा किया लेकिन ये नवयौवन लड़के-लड़कियां बिना समझे अपने मां-बाप की हैसियत से विपरीत जाकर अनावश्यक खर्चा करते हैं।

जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हो उन परिवारों के बच्चों को मां-बाप से जिद्द करके इस तरह की फिजूल खर्ची नहीं करवानी चाहिए। आजकल काफी जगह यह भी देखने को मिलता है कि बच्चे (जिनकी शादी है) मां-बाप से कहते है आप कुछ नहीं जानते, आपको समझ नहीं है, आपकी सोच वही पुरानी अनपढ़ों वाली रहेगी, यह कहते हुए अपने माता-पिता को गंवारू, पिछड़ा, थे तो बौझ्अ बरगा हो कहते हैं। मैं जब भी यह सुनता हूं सोचने को विवश हो जाता हूं, पांव अस्थिर हो जाते हैं। बड़ी चिंता होती हैं कि मेरा युवा व छोटा भाई-बहिन किस दिशा में जा रहे हैं।

इस तरह की फिजूलखर्ची वाली रस्म को रोकने के समाचार पढ़ कर खुशी होती है लेकिन अपने घर, परिवार, समाज, गांव में ऐसे कार्यक्रम में शरीक होकर लुत्फ उठा रहे हैं, फोटो खिंचवाकर स्टेटस लगा रहे हैं।
क्या ये सब सही है ?

   Vivek Mishra Vivek Mishra
14/02/2024


Vivek Mishra Vivek Mishra

Address

Kheri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CARZY INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CARZY INDIA:

Share