06/06/2025
ये कुचेरा की घटना है
वो कुचेरा जिसे मिर्धाओं का गढ़ माना जाता है, हर सभा में ये चिल्ला-चिल्ला कर बोलते है हमने ये कर दिया वो कर दिया, कुचेरा वालो के लिये हम दिन-रात खड़े है।
लेकिन आज सुबह से किसान भाई इफको खाद मिलने में अनियमितता के चलते धरना दे रहे है लेकिन इनमे से 1 भी नेता वहां नहीं आया
सबसे बड़े मजे की बात ये है की ज़ब किसान धरना दे रहे थे तो वो वार्ड में घूमकर प्रचार कर रहे थे वो भी BJP प्रत्याशी का।
खुद कांग्रेस से निष्काषित है BJP में शामिल भी नहीं लेकिन प्रचार करेंगे।
दोनों हाथों में लड्डू रखना चाहते है।
लेकिन RLP के कर्मठ सिपाही राजेंद्र डुकिया सुबह से किसानों के साथ निडरता से धरने पर बैठे थे और कंपनी को किसानों की मांगे मानने पर मजबूर कर दिया, ये होते है जनप्रतिनिधि।
सिर्फ मंच पर माइक लेकर बरगलाने को ही राजनीती नहीं कहते।
Hanuman Beniwal Rashtriya Loktantrik Party मैं भी हनुमान Gajendra Singh Khimsar Jyoti Mirdha Narayan Beniwal Richpal Singh Mirdha Vijaypal Mirdha Rewant Ram Danga हमारा कुचेरा Kuchera
Tejpal Mirdha