Sitarganj TV

Sitarganj TV उत्तराखंड के हर छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर करें 🙏

बेहद दुखद समाचारसितारगंज के वार्ड नंबर 5 निवासी श्री अख्तियार अहमद पटौदी जी के सुपुत्र, युवा और होनहार एडवोकेट फहीम अहमद...
07/06/2025

बेहद दुखद समाचार
सितारगंज के वार्ड नंबर 5 निवासी श्री अख्तियार अहमद पटौदी जी के सुपुत्र, युवा और होनहार एडवोकेट फहीम अहमद जी का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया।

यह समाचार अत्यंत पीड़ादायक और स्तब्ध कर देने वाला है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे।

ॐ शांति 🕯️

20/05/2025

मदरसों पर उत्तराखंड सरकार का फैसला
ऑपरेशन सिंदूर को उत्तराखंड के मदरसों के पाठ्यक्रम में करेंगे शामिल,
सिलेबस में छात्र पढ़ेंगे भारतीय सेना की सिंदूर सैन्य करवाई

19/05/2025
08/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर का सितारगंज के लोगों में भी असर
ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सितारगंज में निकाला गया जुलूस

07/05/2025

भारतीय सेना के पक्ष में सितारगंज के युवा सड़कों पर।

*व्यापार मंडल अध्यक्ष के निधन पर सांकेतिक बंद*=दोनों व्यापार मंडल ने संयुक्त की दुकानें बंद=देवभूमि व्यापार मंडल के थे अ...
04/05/2025

*व्यापार मंडल अध्यक्ष के निधन पर सांकेतिक बंद*
=दोनों व्यापार मंडल ने संयुक्त की दुकानें बंद
=देवभूमि व्यापार मंडल के थे अध्यक्ष

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और देवभूमि व्यापार मंडल के संयुक्त आह्वान के बाद सितारगंज के समस्त व्यापारियों ने एक घंटा अपने प्रतिष्ठान बंद रख मैन चौराहे पर दो मिनिट का मौन रख देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तनेजा नीटू भाई को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी। देवभूमि व्यापार मंडल जिला महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि नीटू भाई ने एक सफल अध्यक्ष की भूमिका को हमेशा निभाया,
व्यापारी हितों के संघर्ष और समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहना उनकी कुशलता को दर्शाता था, वो आज हमारे बीच नहीं हैं परन्तु उनके योगदान को व्यापारी वर्ग हमेशा याद रखेगा।प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष भीमसेन गर्ग ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि हमेशा दोनों व्यापार मंडल ने मिलकर एकजुट होकर संघर्ष किया,जिसमें नीटू भाई का सहयोग स्मरणीय रहेगा।शोक प्रकट करने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेश जिंदल,अध्यक्ष सोनू गर्ग,देवभूमि युवा अध्यक्ष संदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंघल,राकेश मित्तल,कशिश अरोरा,सुभाष बजाज,मांगे राम गर्ग,सतीश गोयल,पवन अग्रवाल,
अंकुर गर्ग,योगेंद्र बंसल, सन्नी सलूजा,अजय गुप्ता,सौरभ अरोरा,सतीश सिंघल,नितिन अरोरा आदि

28/04/2025

सितारगंज की सड़कों पर पुतला लेकर उतर गए पत्रकार कर दिया बड़ा ऐलान ?

25/04/2025

पहलगाम आतंकी हमले पर सितारगंज का मुस्लिम युवा बोल गया सबसे पहले मेरे जिस्म पर बम बारूद बांध कर भारत सरकार भेजे पाकिस्तान कर दूंगा पाकिस्तान को नेस्तानाबूद?

25/04/2025

सितारगंज में आतंकवाद-पाकिस्तान के पुतले फूंके:मुस्लिम समाज बोला- हमें बॉर्डर पर छोड़ दो, साबित कर देंगे कि मुसलमान देश के वफादार हैं
पहलगाम आतंकी हमले से मुस्लिम समुदाय में आक्रोस! सितारगंज में जुमे की नमाज के बाद गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ सितारगंज शहर भी एकजुट नजर आया.पूर्व में अन्य संगठनों के द्वारा भी सितारगंज मुख्य चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था,जिसमें सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.आतंकवाद के खिलाफ जोरदार आक्रोश व्यक्त किया था।
पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी : आक्रोस रैली में मौजूद लोगों ने कहा कि पाकिस्तान का प्रायोजित आतंकवाद अब बर्दाश्त के बाहर है.केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.देशवासियों को भी सजग रहते हुए एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया. उपस्थित लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद हो खत्म' दहशतगर्दी मुर्दाबाद' जैसे गगनभेदी नारे लगाए. समूचा सितारगंज मुख्य चौक देशभक्ति और वीरगति को प्राप्त नागरिकों के प्रति सम्मान के भाव से गूंज उठा.इसी क्रम में विभिन्न वक्ताओं ने सामाजिक रूप से हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपना विरोध प्रकट किया.है। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के सभी धर्मगुरु उपस्थित रहे।

Address

Kichha

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitarganj TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sitarganj TV:

Share