Majlis ke diwane

Majlis ke diwane हम मजलिस के दीवाने हैं।

जो जुम्मन चमन ओवैसी और उनके अब्बू पर निशाना साध रहे हैं!!! अरे बोका सब वो उस वक्त भी एक सदर थे और उनकी हिस्सेदारी थी सरक...
07/08/2025

जो जुम्मन चमन ओवैसी और उनके अब्बू पर निशाना साध रहे हैं!!! अरे बोका सब वो उस वक्त भी एक सदर थे और उनकी हिस्सेदारी थी सरकार में!! तुम्हारा क्या है?? उस वक्त सोनिया गांधी ओवैसी के पास चलकर आई थी गठबंधन करने के लिए लेकिन वही राहुल गांधी वाली कांग्रेस, तेजस्वी वाली राजद को ओवैसी साहब और Akhtarul Iman साहब कह कह के थक चुके हैं कि हमसे गठबंधन करो हम गठबंधन के लिए तैयार हैं हमें हिस्सेदारी दो! लेकिन इन नाम निहाद सेकुलर पार्टियों और इसके आलाकमान को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए वो हिस्सेदारी नहीं देना चाहता है। लेकिन ये बात दरी बिछाने वाले जुम्मन समाज नहीं समझ रहा है ऊपर से तोहमत लगा रहा है। और जो लोग कांग्रेस कांग्रेस की रट लगाए हुए हैं वो एक बात बताएं आजादी से पहले सबसे पहले मुस्लिम कांग्रेस अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयबजी और लास्ट मौलाना अबुल कलाम आजाद थे। टोटल 8 मुस्लिम कांग्रेस अध्यक्ष बने थे आजादी के पहले लेकिन आजादी के बाद कितने कांग्रेस अध्यक्ष मुस्लिम थे?? इसलिए तुम गुलामों को जुम्मन कहा जाता है?? क्या राजद में अब्दुल बारी सिद्दीकी से ज्यादा टैलेंट है तेजस्वी में!! फिर अध्यक्ष तेजस्वी क्यों?? क्या सलमान खुर्शीद से ज्यादा अक्ल रखते हैं राहुल गांधी फिर कांग्रेस अध्यक्ष आजतक क्यों नहीं बन पाए सलमान खुर्शीद साहब??
सीमांचल के जुम्मनो को समर्पित!!!
लेखक - #मजलिस के दीवाने!







04/08/2025

दोनों हैदराबादी दोनों तबाही!
ओवैसी और सिराज!
बोले तो झकास।

ओवैसी साहब के फैन सब हैं सिर्फ कुछ कुर्दोगलो मुसलमानों को छोड़कर!!!
30/07/2025

ओवैसी साहब के फैन सब हैं सिर्फ कुछ कुर्दोगलो मुसलमानों को छोड़कर!!!

ये है  #किशनगंज कांग्रेस का ऑफिस!! और किशनगंज विधानसभा में कांग्रेस का विधायक भी है और किशनगंज लोकसभा में कांग्रेस का सा...
30/07/2025

ये है #किशनगंज कांग्रेस का ऑफिस!! और किशनगंज विधानसभा में कांग्रेस का विधायक भी है और किशनगंज लोकसभा में कांग्रेस का सांसद भी है! सोचिए ऑफिस का ये हाल है तो किशनगंज का क्या हाल किया होगा ये के लोगों ने!

28/07/2025

तेजस्वी का सभा लेकिन समर्थक मीम का!!
सीमांचल में मीम का क्रेज बहुत ज्यादा है!!
fans

Big shout out to my newest top fans! 💎 Yash K Rider, Milu Sekh, Muhammad Shafeeq, Jafar Sk, Salim Pathan, Nayim Ansary, ...
14/07/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Yash K Rider, Milu Sekh, Muhammad Shafeeq, Jafar Sk, Salim Pathan, Nayim Ansary, Anuj Verma, Kavish Jaisi, Nida Kausar, Raza Tanda

Drop a comment to welcome them to our community, fans

ये हैं देश के असली हीरो रिक्शा चालक"अहमद अली" जिन्होंने 9 स्कूल खोले हैं, पेशे से रिक्शा चालक अहमद अली असम के करीमगंज के...
10/07/2025

ये हैं देश के असली हीरो रिक्शा चालक"अहमद अली" जिन्होंने 9 स्कूल खोले हैं, पेशे से रिक्शा चालक अहमद अली असम के करीमगंज के रहने वाले हैं गरीबी की वजह से पढ़ाई तो पूरी ना कर सके,लेकिन गरीबी की वजह से पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले बच्चों को देख कर उनके लिए कुछ करने का दिल करता था,

1978 में इन्होंने अपनी ज़मीन का कुछ हिस्सा बेच कर और कुछ करीबी लोगों से पैसे जमा करके पहला स्कूल खोला,
जनाब अहमद अली साहब अब तक 9 स्कूल खोल चुके हैं जिसमें 5 इंग्लिश मीडियम के स्कूल भी हैं जिसके लिए वो अब तक अपनी 32 बीघा ज़मीन बेच चुके हैं.
अहमद अली अब अपने इलाके में एक कॉलेज खोलने की सोच रहे हैं जिससे बच्चों को बाहर जाकर पढ़ाई न करनी पड़े..जनाब अहमद अली साहब के बारे में गूगल पर जानकारी मौजूद है.
सलाम है क़ौम के ऐसे सच्चे हीरो को जो बिना किसी मोह के अपना काम चुपके से कर जाते हैं,,

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.
16/02/2025

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.

Address

Kishanganj Bazar
855101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Majlis ke diwane posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share