
07/08/2025
जो जुम्मन चमन ओवैसी और उनके अब्बू पर निशाना साध रहे हैं!!! अरे बोका सब वो उस वक्त भी एक सदर थे और उनकी हिस्सेदारी थी सरकार में!! तुम्हारा क्या है?? उस वक्त सोनिया गांधी ओवैसी के पास चलकर आई थी गठबंधन करने के लिए लेकिन वही राहुल गांधी वाली कांग्रेस, तेजस्वी वाली राजद को ओवैसी साहब और Akhtarul Iman साहब कह कह के थक चुके हैं कि हमसे गठबंधन करो हम गठबंधन के लिए तैयार हैं हमें हिस्सेदारी दो! लेकिन इन नाम निहाद सेकुलर पार्टियों और इसके आलाकमान को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए वो हिस्सेदारी नहीं देना चाहता है। लेकिन ये बात दरी बिछाने वाले जुम्मन समाज नहीं समझ रहा है ऊपर से तोहमत लगा रहा है। और जो लोग कांग्रेस कांग्रेस की रट लगाए हुए हैं वो एक बात बताएं आजादी से पहले सबसे पहले मुस्लिम कांग्रेस अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयबजी और लास्ट मौलाना अबुल कलाम आजाद थे। टोटल 8 मुस्लिम कांग्रेस अध्यक्ष बने थे आजादी के पहले लेकिन आजादी के बाद कितने कांग्रेस अध्यक्ष मुस्लिम थे?? इसलिए तुम गुलामों को जुम्मन कहा जाता है?? क्या राजद में अब्दुल बारी सिद्दीकी से ज्यादा टैलेंट है तेजस्वी में!! फिर अध्यक्ष तेजस्वी क्यों?? क्या सलमान खुर्शीद से ज्यादा अक्ल रखते हैं राहुल गांधी फिर कांग्रेस अध्यक्ष आजतक क्यों नहीं बन पाए सलमान खुर्शीद साहब??
सीमांचल के जुम्मनो को समर्पित!!!
लेखक - #मजलिस के दीवाने!