दैनिक भास्कर, दिघलबैंक

दैनिक भास्कर, दिघलबैंक दैनिक भास्कर (डिजिटल)संवाददाता
किशनगंज संवाददाता👉 स्वास्तिक सहारा न्यूज✍
& सोनभद्र एक्सप्रेस(समाचार पत्र)♥️♥️
(1)

05/07/2025

22/01/2025

जय श्री राम 🙏🚩

04/01/2025

28/12/2024


स्वास्तिक सहारा ब्यूरो/बिहार

27/12/2024

#भारत-नेपाल सीमा #दिघलबैंक मे हो कस्टम व्यवस्था व भंसार, जरुरत पडे तो दिल्ली तक़ जायेंगे: #गणेश कुमार सिंह....।
यह विषय करीब 20 साल पुराना है जो आज तक़ सफल नही हुवा। बीते वर्षो के इतिहास में स्व. मदन कुमार सिंह द्वारा इसके लिए अभूतपूर्व प्रयास किया गया था। आज भी दिघलबैंक के लोग एक ऐसे रहनुमा को खोज रहे है जो इस बिरे को अपने कंधे पर उठाये। आख़िरकार लगता है वह सुखद समय आ रहा है।जिले के दिघलबैंक हाट के समीप भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल क्षेत्र लहसुना में नेपाल के भंसार (कस्टम) कार्यालय खोलने की मांग को लेकर दिघलबैंक मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष सह दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह गुरुवार को काठमांडू में नेपाल के केन्द्रीय संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री पांडे से मिल कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। भारत और नेपाल का संबंध रोटी-बेटी का है। भारत के दिघलबैंक प्रखंड के सेंकड़ों लोगों का संबंध सीमा पार नेपाल के झापा जिले के विभिन्न गांवों में है। यहां की बेटियों का विवाह नेपाल में तथा नेपाल की बेटियों का विवाह भारत के इस क्षेत्र के प्राय: सभी गांवों में है। इसके अतिरिक्त व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी यहां भंसार कार्यालय की जरूरत महसूस की जाती है। सीमा के इस ओर भारतीय क्षेत्र में दिघलबैंक हाट एक बड़े बाजार के रुप में जाना जाता है और नेपाल क्षेत्र में भी झापा बाजार एक अच्छा व्यावसायिक मंडी है। हालांकि यहां पूर्व में नेपाली भंसार का कार्यालय हुआ करता था लेकिन सीमा पार नेपाल में माओवादी उग्रवाद पनपने के बाद कांठमांडू में नेपाल के राजपरिवार हत्याकांड के बाद लहसुना भंसार कार्यालय को बंद कर दिया गया था। तब से लेकर अभी तक दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग लहसुना में भंसार कार्यालय खोलने की मांग करते आ रहे हैं। किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित पूर्व के जिला पदाधिकारियों(श्री कांत शास्त्री, तुषार सिंगला)सहित सांसद एवं विधायक के समक्ष भी लोगों ने यहां भंसार कार्यालय खुलवाने के लिए आग्रह कर चुके हैं। यहां भंसार कार्यालय नहीं रहने के कारण भारतीय क्षेत्र के लोगों को अपनी गाड़ी से नेपाल में रह रहे अपने संबंधियों के घर जाने के लिए लगभग अस्सी किलोमीटर दूर चलकर भद्रपुर स्थित नेपाली भंसार कार्यालय से कस्टम ड्यूटी पेड कर नेपाल जाना पड़ता है।
अगर यह कार्य यहाँ पूरा होता है तो भारत के साथ साथ नेपाल के बाजारों में भी प्रगति आएगी।
गणेश कुमार सिंह का कहना है की इस कार्य को जबतक पूरा नही करेंगे तब तक़ शांति से नही बैठ सकते।
गणेश कुमार सिंह ने बताया की संभावित रूप से इस सिलसिले में उन्हें भारत के केबिनेट मंत्री से भी मिलना पडे तो वह दिल्ली तक़ जायेंगे।

गणेश सिंह ने कहा दिघलबैंक के बगल में सीमा पार लहसुना में भंसार कार्यालय खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा के साथ साथ यहां व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी एवं सरकार को अच्छी खासी राजस्व भी प्राप्त होगा।
इन्हीं कारणों से लोगों के आग्रह पर दिघलबैंक भाजपा मंडल अध्यक्ष (पश्चिमी) सह मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने पहले नेपाल के उददयान मंत्री से मिलकर उनके समक्ष इस समस्या को रखा।
पुनः शुक्रवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा से इस विषय पर विस्तृत चर्चाएं हुई।
नेपाल केबिनेट के मंत्रियों द्वारा पूर्णतया अस्वासन दिया गया है की जल्द इसके कदम उठाया जायेगा।
#भारतनेपाल #बिहार #प्रधानमंत्री
District Kishanganj
ग्राम पंचायत दिघलबैंक/Dighalbank Panchayat
Ganesh Kumar Singh

Address

Bahadurganj
Kishanganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक भास्कर, दिघलबैंक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दैनिक भास्कर, दिघलबैंक:

Share