Global Times

Global Times "Global Times Kne" is your trusted source for accurate, timely, and unbiased news. Covering local, national, and global stories.

21/08/2025

आज अररिया के ईदगाह मैदान में जनसुराज के सूत्रधार श्री प्रशांत किशोर जी ने "बिहार बदलाव यात्रा" के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में हजारों की संख्या में उत्साही लोग उपस्थित हुए, जिन्होंने बदलाव की इस मुहिम को अपना समर्थन दिया।
श्री प्रशांत किशोर जी ने बिहार के युवाओं और जनता से अपने बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "बिहार को बदलने का समय आ गया है। अब वोट जाति या धर्म के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार और समृद्ध भविष्य के लिए देना होगा।"

#जनसुराज #बिहार_बदलाव_यात्रा #प्रशांत_किशोर #बिहार_चुनाव_2025

आज अररिया के ईदगाह मैदान में जनसुराज के सूत्रधार श्री प्रशांत किशोर जी ने "बिहार बदलाव यात्रा" के तहत एक विशाल जनसभा को ...
19/08/2025

आज अररिया के ईदगाह मैदान में जनसुराज के सूत्रधार श्री प्रशांत किशोर जी ने "बिहार बदलाव यात्रा" के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में हजारों की संख्या में उत्साही लोग उपस्थित हुए, जिन्होंने बदलाव की इस मुहिम को अपना समर्थन दिया।
श्री प्रशांत किशोर जी ने बिहार के युवाओं और जनता से अपने बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "बिहार को बदलने का समय आ गया है। अब वोट जाति या धर्म के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार और समृद्ध भविष्य के लिए देना होगा।"

#जनसुराज #बिहार_बदलाव_यात्रा #प्रशांत_किशोर #बिहार_चुनाव_2025

लौचा-महेशबतना मुख्य सड़क पर यातायात बाधित, ग्रामीणों को हो रही भारी असुविधाबहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत लौचा से म...
19/08/2025

लौचा-महेशबतना मुख्य सड़क पर यातायात बाधित, ग्रामीणों को हो रही भारी असुविधा
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत लौचा से महेशबतना को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के नदी में कट जाने के कारण विलन पंचायत सहित दर्जनों गाँवों के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
प्रशासन से अनुरोध है कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और सड़क की मरम्मत कर यातायात सुचारू किया जाए। ग्रामीणों की सुविधा और क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।
कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो।


 #बिजली_विभाग_टेढ़ागाछटेढ़ागाछ प्रखंड के झुनकी मुशहारा पंचायत, पूरब मुशहारा गाँव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्र...
18/08/2025

#बिजली_विभाग_टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ प्रखंड के झुनकी मुशहारा पंचायत, पूरब मुशहारा गाँव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुराने तारों के बार-बार जलने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। बीती रात 1 बजे तार जलने से लगभग 50 घरों की बिजली गुल है। बिजली विभाग से अनुरोध है कि इस समस्या का त्वरित समाधान करें।


किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड, पथरघट्टी पंचायत के दोदरा में 11,000 वोल्ट का बिजली पोल और विद्यालय नदी कटाव की चपेट में...
16/08/2025

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड, पथरघट्टी पंचायत के दोदरा में 11,000 वोल्ट का बिजली पोल और विद्यालय नदी कटाव की चपेट में हैं, जिससे दर्जनों गांवों की बिजली बाधित हो सकती है। गुवाबारी के उत्तर में भी 5,000 की आबादी वाला सड़क-पुल कटाव के खतरे में है। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के निर्देश के बावजूद कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ। सरकार और जिला प्रशासन से तुरंत कटाव निरोधी कार्य शुरू करने की अपील।


दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत, गोवाबाड़ी में कटाव तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन से अनुरोध है कि कटाव को रोकने के लि...
16/08/2025

दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत, गोवाबाड़ी में कटाव तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन से अनुरोध है कि कटाव को रोकने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।

#बहादुरगंज #किशनगंज

यह अत्यंत चिंता का विषय है कि दिनांक 15-08-2025 को दोपहर 01:15 बजे, टेढ़ागाछ प्रखंड के धवेली पंचायत अंतर्गत अमीरपुर गाँव...
15/08/2025

यह अत्यंत चिंता का विषय है कि दिनांक 15-08-2025 को दोपहर 01:15 बजे, टेढ़ागाछ प्रखंड के धवेली पंचायत अंतर्गत अमीरपुर गाँव के Md Asjad Rahi के वालिद-ए-मुहतरम का मोटरसाइकिल "HERO MotoCorp SUPER SPLENDOR IBS DRS" रजिस्ट्रेशन नंबर BR37T 6338, रंग GBK, जामा मस्जिद ज़करिया झाला के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है, किसी भाई को कहीं दिखे तो नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करें।

मो०- 8521642008

Address

Kishanganj
855101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Global Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category