Rubab Anjum

Rubab Anjum जिला महासचिव वार्ड सदस्य संघ किशनगंज (बिहार)MLA मीडिया इंचार्ज विधानसभा क्षेत्र 53 ठाकुरगंज

22/05/2025

हमारे विधानसभा क्षेत्र के पौआखाली, खानाबाड़ी गाँव निवासी, आदरणीय प्रो. विष्णुकांत झा जी के सुपुत्र आदित्य झा जी ने यूपीएससी 2024 की प्रतिष्ठित IFS (Indian Forest Service) परीक्षा में देशभर में 58वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 🙏🇮🇳

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज उनके निवास स्थान पर पहुँचकर उन्हें सॉल पहनाकर सम्मानित किया । यह केवल एक व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

आदित्य जी की मेहनत, ईमानदारी और धैर्य की मिसाल हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनके माता-पिता, शिक्षकों और सभी मार्गदर्शकों को भी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
#एडमिन

07/02/2025

माननीय विधायक ठाकुरगंज आम जनों के संग 💐💐

15/01/2025

माननीय विधायक श्री सऊद साहब निर्माणधीन पुल का किया निरीक्षण

14/12/2024

सदन में भारत के संविधान 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान माननीय किशनगंज सांसद डॉ० मो० जावेद आजाद ने केंद्र में एनडीए सरकार के कार्यकाल में देश में व्यापक स्तर पर फैलाए गए नफरत के कारण देश भर में मुस्लिम वर्ग के विरुद्ध जानलेवा हमलों से लेकर संपत्ति हड़पने के गंभीर घटनाएं, सर्वे के नाम धार्मिक स्थलों पर निशाना, वक्फ बोर्ड संशोधन के नाम पर वक्फ की जायदाद हड़पने की मंशा का जिक्र करते हुए संविधान के अंतर्गत धर्म की स्वतंत्रता से संबंधित अधिकारों के खुलेआम उल्लंघन पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
हालांकि इस चर्चा के दौरान माननीय सांसद जी के संबोधन में बाधा उत्पन्न करने के लिए हंगामे से लेकर माइक ऑफ करने के प्रयास किए गए, इन बाधाओं के बावजूद भी सांसद जी ने देश की आवाज की सदन के पटल पर रखा।

अपनों के संग 💐♥️आज कोचाधामन गौरामनी के खालू। जनाब मास्टर एहसास साहब का साहबजादी की शादी में शरीक हुए। इस क्रम में मुख्य ...
16/11/2024

अपनों के संग 💐♥️
आज कोचाधामन गौरामनी के खालू। जनाब मास्टर एहसास साहब का साहबजादी की शादी में शरीक हुए। इस क्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग 💐💐

आप का खादीम रूबाब अंजुम
जिला माहसचिव वार्ड सदस्य संघ

14/11/2024

आज माननीय विधायक श्री सऊद साहब। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का दौरा किया 💐💐💐

13/11/2024

माननीय विधायक सऊद साहब दिघलबैंक प्रखंड अन्तर्गत पदमपुर पंचायत व आठगाछी पंचयात शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनता जनार्दन के संग 💐♥️

आज माननीय जिलाधिकारी   किशनगंज से मिलकर बुके देकर समान्नित किए। व विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया माननीय जिलाधिक...
16/10/2024

आज माननीय जिलाधिकारी किशनगंज से मिलकर बुके देकर समान्नित किए। व विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया माननीय जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का जल्द ही निदान करने की बात कही।
धन्यवाद
रूबाब अंजुम
जिला महासचिव वार्ड सदस्य संघ

आदरणीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी और बिहार के मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी आखिर यह हो क्या रहा इस देश में और हमारे...
16/10/2024

आदरणीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी और बिहार के मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी आखिर यह हो क्या रहा इस देश में और हमारे बिहार में हमारे बिहार के बड़े नेता लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल के सचेतक एक सम्मानित सांसद 4 बार के विधायक पुर्व मंत्री हमारे नेता DrMohmmad Jawaid(डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद) साहब को इस तरह खुले आम सोशल मीडिया X पर #हिन्दू_राष्ट्र नाम के आईडी से हिजड़ों के फौज द्वारा इस तरह की धमकी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बेहद आपत्तिजनक है जिसे किशनगंज कि आवाम किसी सुरत पर बर्दाश्त नहीं करेगी,आप से अनुरोध है इस पोस्ट का गहन जांच कर, कड़ी से कड़ी कारवाई करे और माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी (नरेन्द्र मोदी जी) से अनुरोध की तुरंत हमारे सांसद कि सुरक्षा बढ़ाई जाए।

आज माननीय सदस्य विधान पार्षद,माननीय सिक्किम प्रभारी भाजपा, माननीय राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार, माननीय प्रदे...
15/10/2024

आज माननीय सदस्य विधान पार्षद,माननीय सिक्किम प्रभारी भाजपा, माननीय राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार, माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री दिलीप कुमार जयसवाल जी से मुलाकात कर जमीन से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे मोटेशन में हो रही परेशानियां,परिमार्जन से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया व बढ़िया तरीके से निदान करवाने की पहल करने की बात कही।
वहीं माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि गलत करने वाले कर्मियों की खैर नही।

DSP बने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो. सिराजमुबारक हो भाई 💐
11/10/2024

DSP बने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो. सिराज
मुबारक हो भाई 💐

26/09/2024

जमीन सर्वे सम्बंधित समस्या के समाधान के लिए डायल करें टोल फ्री नं.

18003456215

Address

At-tarabari Chowk
Kishanganj
855108

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rubab Anjum posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rubab Anjum:

Share