Baat Public Ki

Baat Public Ki This page for News & information

15/06/2025

ईरानी मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में व्यापक विनाश।

13/06/2025

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। ईरान पर किए गए हमले को इजरायल ने "प्री-एम्पटिव स्ट्राइक" यानी पूर्व-खतरे को टालने वाला हमला बताया है। इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि "इजरायल ने अपनी नागरिक आबादी की सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई की है।" इसके बाद इजरायल में राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। इजरायल के ईरान पर हमला के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा की है। इजराइल के हवाई हमलों के बाद ईरान के तेहरान के फराहजाद इलाके में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर आग जलती हुई देखी गई। एक और इमारत पूरी तरह से ढह गई।

वहीं इजराइल का दावा है कि उन्होंने ईरान के अंदर परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई।

ईरान पर इजरायली हमले के बाद लोग लिख रहे हैं कि इजरायल की सनक पूरी दुनिया के लिए अब खतरा बन गया है।

11/06/2025

सीमांचल में बागवानी करने वाले किसान आज भी मिट्टी को नरम करने के लिए इस देशी तकनीक के सहारे और सख्त मिट्टी को नरम करने का काम करती है।

सीमांचल के किसान हल जैसे इस उपकरण को दार के नाम से जानते हैं, आप अपने क्षेत्र में इसे किस नाम से जानते हैं कॉमेंट में बताइए।

क्या सच में पाकिस्तान में iPhone इतनी बड़ी बात है?पाकिस्तान क्रिकेट लीग PSL के फ़ाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर की जीत के ...
31/05/2025

क्या सच में पाकिस्तान में iPhone इतनी बड़ी बात है?

पाकिस्तान क्रिकेट लीग PSL के फ़ाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर की जीत के बाद अब खिलाड़ीयो के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दर असल पाकिस्तान क्रिकेट लीग PSL का फ़ाइनल लाहौर कलंदर ने जीत लिया है। इस जीत के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में थे, तभी लाहौर कलंदर Lahore Qalandars के कप्तान शाहीन अफरीदी ने अपनी टीम के सभी मेंबर्स को 1-1 iPhone गिफ्ट देने की बात कही।

यह सुनकर टीम के सभी खिलाड़ी उछले और जश्न मनाने लगे। कहा जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने iPhone के लिए इतना जश्न मनाया जितना इन्होंने ट्रॉफी जीतने पर नहीं मनाया।

वायरल वीडियो पर लोग लिख रहे हैं कि" मैं अबतक भी नहीं समझ पाया कि क्या सच में पाकिस्तान में iPhone इतनी बड़ी बात है?

किस के इशारे पर मस्जिद पर बुलडोजर चलाया गया? मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर में मस्जिद को बुलडोजर से गिराने के मामले मे...
30/05/2025

किस के इशारे पर मस्जिद पर बुलडोजर चलाया गया?

मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर में मस्जिद को बुलडोजर से गिराने के मामले में सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज़ अधिकारियों से मस्जिद पर बुलडोजर चलाने के आदेश की कॉपी मांगने पहुंचे तो अधिकारियों ने साफ़ कह दिया कि हमारी तरफ़ से मस्जिद को गिराने का कोई आदेश नही दिया गया है, अब इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज इस मामलें में सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर पर रोक लगाने वाले आदेशों की अवमानना को लेकर अधिकारियों के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने की बात कर रहे है।"

अधिकारियों के जवाब पर अब लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि "बुलडोज़र चलाने का हुक्म किसने दिया, अब यही सबसे बड़ा सवाल है!
अगर आदेश नहीं था, तो ये खुली अराजकता है — और अगर था, तो किसके इशारे पर था?
इमरान मसूद और शाहनवाज़ ने जो सवाल उठाए हैं, वो सिर्फ़ एक मस्जिद का मामला नहीं, बल्कि क़ानून के मुंह पर तमाचा है"।

एक वियक्ति ने लिखा कि "जो अवैध निर्माण है जो अवैध मदरसे है उनको गिरना होगा उस पर बुलडोजर चलेगा।

एक और वियक्ति ने लिखा कि"क्या यह जिम्मेदारी सिर्फ इमरान मसूद और शाहनवाज हुसैन की है, बस बिल्कुल नहीं सभी मुस्लिमों की जिम्मेदारी है, सभी को जाना चाहिए सुप्रीम कोर्ट उन अधिकारी को बर्खास्त करा कर उनसे भरपाई करे और उन ऑफिसर के इस कृति पर NSA लगा कर जेल में डाले। "

जिसे अल्लाह बुलाता है उसे कोई रोक नहीं सकता! सोशल मिडिया पर यह फोटो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि एक व्यक्ति हज सफर ...
28/05/2025

जिसे अल्लाह बुलाता है उसे कोई रोक नहीं सकता!

सोशल मिडिया पर यह फोटो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि एक व्यक्ति हज सफर हज के इरादे से एयर पोर्ट पहुंचे लेकिन उन्हें कुछ दिक़्क़त के कारण उन्हें प्लेन में नहीं बैठने नहीं दिया गया और उनसे कहा गाया कि शायद इसबार आप के किस्मत में इसबार हज का नहीं लिखा है।

कहा जा रहा है हज पर जाने के लिए एक आज़मीन हज एयरपोर्ट पहुँचे, लेकिन चेकिंग के दौरान उसके नाम से जुड़ी एक दिक्कत सामने आई और कहा गया कि वो अभी प्लेन में नहीं बैठ सकता| अधिकारियों ने कहा, “हम कोशिश करेंगे, आप थोड़ा इंतजार कीजिए|

तभी बाकी सभी #हज यात्री प्लेन में सवार हो गए और प्लेन का दरवाज़ा बंद हो गया| कुछ देर बाद आज़मीन की दिक्कत हल हो गई, लेकिन पायलट ने दरवाज़ा खोलने से मना कर दिया और प्लेन उड़ गया|

एयरपोर्ट पर तैनात एक अफसर ने कहा, “शायद अल्लाह ने तुम्हारे लिए हज का फैसला नहीं किया” लेकिन आज़मीन हज वहाँ से जाने को तैयार नहीं हुआ|

अचानक खबर आई कि जिस प्लेन से यात्री गए थे, उसमें खराबी आ गई है और वह वापस लौट रहा है प्लेन आया, उसकी मरम्मत हुई, लेकिन पायलट ने फिर से दरवाज़ा नहीं खोला| अफसर ने फिर कहा, “शायद तुम्हारा नाम इसमें नहीं लिखा|

आज़मीन ने पूरे यकीन से जवाब दिया, “मेरा इरादा हज का है, इंशा अल्लाह मैं जाऊँगा|

कुछ समय बाद फिर खबर आई कि प्लेन में दोबारा खराबी आई है और वह फिर लौट आया है इस बार पायलट ने कहा, “जब तक आज़मीन नहीं आएगा, मैं उड़ान नहीं भरूँगा|

आज़मीन अब सऊदी एयरपोर्ट से एक वीडियो बनाकर बहुत खुश नज़र आ रहा है|

27/05/2025

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में पिछले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि मंडी में प्याज के दाम बेहद कम मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि मंडी में प्याज 1 से 2 रुपए किलो खरीदा जा रहा है, जबकि लागत ही 8 से 10 रुपए किलो है।"

प्याज के दाम ठीक से न मिलने पर किसान काफी परेशान हैं। किसानों का कहना है कि प्याज की खरीदारी समर्थन मूल्य पर होनी चाहिए। किसानों ने सरकार से 24 रुपये प्रति किलो समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदने की मांग की है।

वहीं मंडी में दाम ठीक से न मिलने पर किसान सड़कों पर प्याज बेच रहे हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

26/05/2025

UP सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। hindipatrakar के इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि "कूड़े से सोना बनाने की योजना है। वह मशीन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। थोड़ी दिक्कत है। जब यह बनकर तैयार हो जाएगी तो मेरठ में कूड़े से सोना बनाया जाएगा।"

26/05/2025

सोशल मिडिया चैनल पे व्यूज़ पाने के लिए गिद्ध मीडिया समाज में जहर घोल रहा है!

आज कल एक नया फैशन चल पड़ा है। अपने यूट्यूब और सोशल मिडिया चैनल पे व्यूज़ पाने के लिए मुस्लिमो को विलन दिखाने की होड़ लगी हुई है। 2 रूपए का माइक लेकर पत्रकारिता करने वाले गिद्ध मीडिया और यूट्यूब चैनल वाले अब समाज के लिए ज़हर बन चुके हैं!

TNN World के नाम से यूट्यूब चैनल का वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस चैनल का अधिकतर वीडियो नफरति अजेंडे पर आधारित है।

वायरल वीडियो पर लोग सोशल मिडिया पर लिख रहे हैं कि" ये वही यूटूबिया है जो कुछ दिन पहले संजौली मस्जिद गया था और वहां के हिन्दू समुदाय के लोगों को हँसते हुए पूछ रहा था कि अब मस्जिद टूट रही है तो खुश तो बहुत होंगे, मगर वहां के हिन्दू लोगों ने उल्टा इसको ही इस बात पर रगड़ दिया था"।

अभी कुछ दिन पहले तैमूर नगर में मुस्लिम मुहल्ले पर बुलडोज़र चलने पर भी ये गिद्ध मीडिया वहां जश्न मनाने पहुंचा था जिस पर वहां की जनता ने तबियत भर के सुनाया था तो खजूर जैसा मुंह बन गया था"।

एक और व्यक्ति ने लिखा कि जहां भी ऐसे लोगों को देखो वहां पर ख़ुद नौजवानों को पहुंच कर बोलना चाहिए जो पूछना है हमसे पूछो, हम आप के हर सवाल का जवाब देंगे। बुजुर्गों से अनुरोध है ऐसे लोगों को कोई जवाब ना दें"।

इसी तरह एक और व्यक्ति ने लिखा कि " यह चैनल है TNN और यह हर जगह लोगों को उकसाता है उनसे उल्टी सीधी बातें निकलवा के अपना वीडियो चलता है। इसका काम सिर्फ मोदी की वाह वाह करनी है। मुस्लिम और विपक्ष समर्थक लोगों को टारगेट करना है। इस चैनल के लोग कई जगह फजीहत करा चुके हैं। मगर यह अपनी जलील हरकतों से बाज नहीं आते।

26/05/2025

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा भारत मेंधर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है।

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरने के लिए 32 देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है। इस्लामिक देश बहरीन में BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि" भारत में अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक जैसा कुछ नहीं है। भारत एक 'धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र' है. 140 करोड़ लोग एक साथ हैं।
हालांकि इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने संविधान के अनुच्छेद 26 से 29 तक को हटाने की मांग की थी। उन्होंने आतंकी हमले को धार्मिक आधार पर की गई हत्या बताया था।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार को गौ रक्षकों द्वारा मुस्लिम नौजवानों की पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा ह...
25/05/2025

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार को गौ रक्षकों द्वारा मुस्लिम नौजवानों की पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसा हिंदू संगठनों ने गोमांस होने के शक में मांस से भरी गाड़ी में आग लगाई। गाड़ी सवार युवकों को बर्बरता से पीटा, लहूलुहान किया। पुलिस ने मांस को जांच हेतु लैब में भेजा, घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

कहा जा रहा है कि मीट की गाड़ी अल अम्मार फ्रोजन फूड्स कंपनी से निकली थी, जिसके डॉक्यूमेंट्स भी थे। मीट सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

वहीं इस मामले में विहिप नेता रामकुमार आर्य, BJP नेता अर्जुन सिंह, शिवम हिंदू सहित कई लोगों पर मीट सप्लायरों से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने, मारपीट करने, कैश–मोबाइल लूटने के आरोप में FIR दर्ज हुई।

वहीं इस घटना पर लोग लिख रहे हैं कि" नाम और पहचान देखकर आजकल 2 मिनट में फैसले किए जा रहे हैं। अलीगढ़ में चार मुस्लिम गाड़ी से मीट ले जा रहे थे, रास्ते में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने रोका, गाड़ी को आग के हवाले कर चारों लोगों कि बेरहमी से पिटाई कि। आए दिन ऐसी घटनाएं चिंताजनक है।"

25/05/2025

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आंधी–बारिश में ACP दफ्तर की छत गिर गई। दफ्तर में मौजूद UP पुलिस के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हुई। ढाई साल पहले ही लाखों रुपए खर्च करके ये ऑफिस चमकाया गया था।

Address

Kishanganj
855107

Telephone

+918700413043

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baat Public Ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Baat Public Ki:

Share