Rahul Sharma

Rahul Sharma किशनगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल मीडिया। छोटी बड़ी खबरे के साथ जानकारी वाली खबर हिंदी मे Dabang24 news

(ऐडवोकेट  #दिनेश कुमार  #जाट  #अध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल सचिव पद पर विजयी  #बार  #एसोसिएशन किशनगढ़  #चुनाव)     मदनगंज किश...
12/12/2025

(ऐडवोकेट #दिनेश कुमार #जाट #अध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल सचिव पद पर विजयी #बार #एसोसिएशन किशनगढ़ #चुनाव)

मदनगंज किशनगढ,
Dabang24 news
12 दिसंबर,
मुख्य #निर्वाचन #अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन किशनगढ़ के आज चुनाव सम्पन्न हुए। कुल 436 मतदाताओं में से 402 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी पदों के लिए मतदान हुआ। मतगणना के पश्चात अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार जाट को 189 मत, प्रमोद शर्मा को 174 मत और विश्राम चौधरी को 34 मत मिले, इस प्रकार अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार जाट 15 वोट से विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद पर महेश कुमावत को 237 मत व नरोत्तम शर्मा को 150 मत मिले, उपाध्यक्ष पद पर महेश कुमावत को 87 वोटों से विजयी घोषित किया गया। सचिव पद पर प्रदीप अग्रवाल को 219 मत व मनीष चौहान को 175 मत प्राप्त हुए, सचिव पद पर प्रदीप अग्रवाल को 44 मत से विजयी घोषित किया गया। सहसचिव पद पर सोनू मेघवंशी को 240 तथा भंवर लाल कुमावत को 140 वोट मिले, 100 वोट से सोनू मेघवंशी विजयी हुई। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र प्रजापति को 281 व सत्तू सिंह राठौड़ को 99 मत मिले, इस प्रकार जितेन्द्र प्रजापति 182 वोट से विजयी हुए। कोषाध्यक्ष हेतु भैरू सिंह धाभाई को 270 मत मिले व सुरेश गोडेश्वर को 123 मत मिले, इस प्रकार 147 वोट से भैरूसिंह धाभाई विजयी घोषित किये गये। सहायक चुनाव अधिकारी गोवर्धन सिंह राठौड़, धनराज शर्मा, संजय कुमार बिड़ला, विमल किशोर कुमावत ने बताया कार्यकारिणी सदस्य हेतु 5 पदों पर 6 आवेदन आने से अधिकतम मत प्राप्त करने वाले 5 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया, जिनमें राकेश प्रजापत को 289 मत, दीपक व्यास को 267 मत, रामलाल प्रजापति को 265 मत, अमरचंद चौधरी को 253 मत, स्वाति व्यास को 242 मत तथा राजेन्द्र जाट को 232 मत मिले। सहायक चुनाव अधिकारी गोवर्धन नाथ बिदावत, राहुल भंवरिया, योगेश जैन, करण सिंह, सूरज पारीक के अनुसार अधिक मतों के आधार पर 5 सदस्य राकेश प्रजापत, दीपक व्यास, रामलाल प्रजापति, अमरचंद चौधरी व स्वाति व्यास को कार्यकारिणी सदस्य हेतु विजयी घोषित किया गया। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। चुनाव में दीपक चौमिया बार कर्मचारी ने भी सहयोग किया। परिणाम घोषणा के तुरंत बाद सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविकांत शर्मा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

[जिसके  #मन में चाह है उसके मन में राह है।जैसा सोचोगे वैसा होगा]मदनगंज किशनगढ़। Dabang24 news श्रुतसंवेगी महाश्रमण मुनि ...
12/12/2025

[जिसके #मन में चाह है उसके मन में राह है।जैसा सोचोगे वैसा होगा]

मदनगंज किशनगढ़।
Dabang24 news
श्रुतसंवेगी महाश्रमण मुनि #आदित्य #सागर जी #महाराज ने आरके कम्युनिटी सेंटर में गुरुवार को प्रातः धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों से, कुछ बातों से दूरियां जरूरी है किसी ऐसे लोगों के चक्कर में नहीं पडना जो नकारात्मक बात करते हो, #निराश हो, निराश लोगों से और उनकी संगति से और निराशा विचारों से तुमको निराशा ही होगी। और तुम्हारा #ज्ञान भी खत्म हो जाएगा। इसलिए तुम आशा बना के रखो,हमें अपना लक्ष्य पूरा करना है। निराशावादी व्यक्ति समस्याओं को देखकर हाथ खड़े कर देते हैं, जबकि आशावादी लोग समाधान खोजने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे मानते हैं कि हर समस्या का हल होता है और वे उसे खोजने के लिए रचनात्मक तरीके अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा सोचोगे वैसा होगा। आशावाद सफलता की नींव है। यह सिर्फ एक सकारात्मक विचार नहीं है, बल्कि यह एक सक्रिय शक्ति है जो हमें चुनौतियों के बावजूद आगे बढ़ाती है। आशावादी दृष्टिकोण व्यक्ति में प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करता है। जब हम मानते हैं कि सफलता संभव है, तो हम उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रयास करने के लिए प्रेरित होते हैं। सफलता के मार्ग में असफलताएँ और बाधाएँ आना स्वाभाविक है। आशावाद हमें इन झटकों से जल्दी उबरने में मदद करता है। यह हमें सिखाता है कि असफलता अंतिम पड़ाव नहीं है, बल्कि सीखने का एक अवसर है।आपको कभी डरना नहीं आप सब में वह संभावनाएं हैं। कोई कुछ बोल दे आपको चिंता नहीं करनी हमेशा आगे बढ़ने की सोचना,उन लोगों की निराशा भी आशा में बदल जाती है जो स्वयं आशावादी होते हैं। आशावादी होने से आप स्वयं को सफलता मिलेगी।इससे पूर्व सभा में चित्रअनावरण, दीपप्रज्जवलन, पादप्रक्षालन, शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी पदमचंद राजकुमार अनिल कुमार सोगानी परिवार दूदू वाले को मिला। सायंकालीन श्रुत–समाधान एवं मुनि श्री की संगीतमय आरती की गई।
आचार्य पुलक सागर जी महाराज का 31वां दीक्षा दिवस मनाया।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य पुलक सागर जी महाराज का 31वां दीक्षा दिवस मनाया एवं समाज जनों द्वारा भक्ति भाव से पूजन करते हुए संगीतकार की सुर मधुर लहरियो पर भक्ति नृत्य करते हुए अष्टद्रव्य समर्पित किए सभी पूर्वाचार्यों को अर्घ समर्पित किए गएपात्रों का चयन पाटनी बने सोधर्म इंद्र
भक्तांमर मंडल विधान
पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि रविवार 14 दिसंबर को आरके कम्युनिटी सेंटर में आयोजित होने वाले भक्तामर विधान के मुख्य पात्रों का चयन गुरुवार को आरके कम्युनिटी सेंटर में बोली के द्वारा किया गया जिसमें सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य विमलकुमार महेंद्र पाटनी को,कुबेर इन्द्र - मनोज कुमार अंशुल वैद,चक्रवर्ती- दिनेशकुमार झांझरी,महायनायक- निर्मल कुमार हरीश पाड्‌या,बाहुबली- रतनलाल मनीष बडजात्या, ईशान इन्द्र-विजय कुमार गंगवाल, सन्तकुमार इन्द्र- कमलकुमार वेद,यज्ञनायक इन्द्र- अनुप वैद, महेंद्र इंद्र - प्रकाशचन्द पाटनी महामालेश्वर - विमल वैद को मिला।प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि विधान पर मुख्य मंगल कलश स्थापना विनयकुमार पवित्र कुमार बड़जात्या परिवार करेंगे और मुनि श्री के पाद प्रक्षालन सम्पत कुमार नवीन कुमार कासलीवाल परिवार करेंगे। पाटनी ने बताया कि इस विधान पूजन में सम्मिलित होने के लिए लगभग 500 से भी अधिक भक्तों के रजिस्ट्रेशन अभी तक हो चुके हैं।

12/12/2025
[ #विशेषता लाने के लिए सदैव पांच बातों का ध्यान रखना मुनि श्री  #आदित्यसागर जी  #महाराज]मदनगंज किशनगढ़। Dabang24 news  #...
10/12/2025

[ #विशेषता लाने के लिए सदैव पांच बातों का ध्यान रखना मुनि श्री #आदित्यसागर जी #महाराज]

मदनगंज किशनगढ़।
Dabang24 news
#श्रुतसंवेगी #महाश्रमण मुनि आदित्य सागर जी महाराज ने #आरके #कम्युनिटी सेंटर में बुधवार को प्रातः धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बात ध्यान रखना की एक ही काम कई लोग करते हैं लेकिन किसी को प्रसिद्धि मिलती है किसी को नहीं मिलती है क्या कारण है ?कारण है कि सभी की वृत्ति एक सी लेकिन प्रवृत्तियां अलग-अलग होती है जैसा आपका व्यवहार होगा वैसी ही आपकी प्रवृत्ति होगी वैसा ही आपका #भविष्य होगा। #सफलता तो पुण्य से मिल जाएगी लेकिन कार्य में विशेषता लाने के लिए सदैव पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वक्त, धन, साधन, कर्म और स्थान इन पांच बातों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विशेषता कोई बाहरी वस्तु नहीं है जिसे हासिल किया जाता है, बल्कि यह हमारे भीतर छिपी संभावनाओं को जागृत करने और उन्हें ईमानदारी व समर्पण के साथ जीने का परिणाम है। हर व्यक्ति खास है, बस जरूरत है उस विशिष्टता को निखारने की। आज आप कोई भी काम कर रहे हो और पांचो बातों को ध्यान में रखते हुए उसके हिसाब से काम करो उन्होंने बताया कि सही समय पर सही जगह होना भी प्रसिद्ध में बड़ी भूमिका निभाता है अवसरों को पहचानना और उनका लाभ उठाना सफलता की आसान कर देता है। सफलता पाने के लिए धन का सदुपयोग होना भी अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसी विशेष क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा या विशेषज्ञता प्रसिद्धि का एक मूलभूत कारण है। सफलता आमतौर पर रातों-रात नहीं मिलती। लगातार प्रयास, समर्पण और असफलताओं के बावजूद आगे बढ़ने की क्षमता व्यक्ति को अपने क्षेत्र में शीर्ष पर ले जाती है।
इससे पूर्व सभा में चित्रअनावरण, दीपप्रज्जवलन, पादप्रक्षालन, शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी अनूप कुमार मनोज कुमार रविंद्र कुमार बैंद परिवार ऊंटडा वाले को मिला। मंगलाचरण राकेश पाटौदी ने किया। सायंकालीन श्रुत–समाधान एवं मुनि श्री की संगीतमय आरती की गई इस दौरान पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, दिलीप कासलीवाल, चेतनप्रकाश पांड्या, मिलापचंद जैन, संजय गंगवाल, कैलाश पाटनी, बसंत बैंद, योगेश पाटनी, जिनेंद्र बाकलीवाल, सुखमाल गदिया, विजय सेठी, प्रदीप गंगवाल,सुभाष चौधरी,सुरेश बगड़ा,अजय गंगवाल, सुरेश काला आदि उपस्थित रहे।

(वोट चोर गद्दी छोड़ दिल्ली में  #महारैली 14 को विधायक विकास चौधरी के नेतृत्व में अजमेर ग्रामीण के हजारों कार्यकर्ता जाएं...
10/12/2025

(वोट चोर गद्दी छोड़ दिल्ली में #महारैली 14 को विधायक विकास चौधरी के नेतृत्व में अजमेर ग्रामीण के हजारों कार्यकर्ता जाएंगे दिल्ली, विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर प्रभारी के नियुक्त)

मदनगंज किशनगढ़
बुधवार, 10 दिसंबर
Dabang24 news
किशनगढ़ #विधायक #विकास #चौधरी के नेतृत्व में अजमेर ग्रामीण से आगामी 14 दिसंबर को #दिल्ली के #रामलीला #मैदान में आयोजित #वोट #चोर #गद्दी #छोड़ #रैली के लिए तैयारियों को तेज इसी संदर्भ में आज अजमेर ग्रामीण जिला कांग्रेस के अंतर्गत आने वाली पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद व केकड़ी विधानसभा के आठ ब्लॉकों के लिए दो-दो प्रभारी नियुक्त किए है प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र से अधिकतम #कांग्रेस्जन के साथ आमजन को देहली ले जाने के लिए बैठक कर उक्त क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों से चर्चा कर अजमेर ग्रामीण की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करेंगें। पुष्कर, रूपनगढ़, पीसांगन, श्रीनगर, किशनगढ़,अरांई,केकड़ी व सरवाड़ के लिए क्रमशः संजय जोशी, शरद वैष्णव, जीवन भाकर, ओमप्रकाश मुंड, राकेश चौहान सागीर अहमद, संपत सिंह राठौड़, रामचंद्र गुर्जर, मोहित खंडेलवाल, आजम कुरैशी, सत्यनारायण बटेश्वर, रामनिवास किराडिया, समरवीर सिंह शक्तावत, हेमंत जैन, श्याम लाल बेरवा व हाजी मोहम्मद को प्रभारी नियुक्त किया है विधायक व जिला अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे और इस लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी जी मुहिम को मजबूती देने का काम करेंगें।

10/12/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
की बहुप्रतीक्षित #सड़क #परियोजना के #निर्माण कार्य का #भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने किया निरीक्षण संबंधित अधिकारियो दीऐ दिशा निर्देश

10/12/2025

वार्षिकोत्सव को लूटोत्सव कह सकते हैं क्या??

09/12/2025

वार्षिकोत्सव स्कूल का है तो फिर स्कूल के बच्चों और माता पिता से किस बात के पैसे लिए जाते हैं। मोटी फीस तो अभिभावक दे ही रहे हैं

09/12/2025

#मदनगंज #किशनगढ
Dabang24 news
#वृद्धा की सोने की #चैन #तोड़कर फरार होने वाले #गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश 27 सितंबर को मंदिर से लौट रही महिला को सोने की चेन बाइक सवार बदमाश हुए थे फरार थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने पूरे ऑपरेशन की खुद कमान संभाली सुरेन्द्र सिंह की टीम ने तकनीकी जांच, CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन से आरोपियों को ट्रेस किया रामगंज जयपुर निवासी मौहम्मद फैजान कोदबोच कर सोने की चैन बरामद की गई मुख्य आरोपी सोहेल उर्फ कालू पठान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी*

(स्वेटर वितरण समारोह फरासिया मे, #सर्दी में गर्म  #वस्त्र पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे)                                 ...
09/12/2025

(स्वेटर वितरण समारोह फरासिया मे, #सर्दी में गर्म #वस्त्र पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे)
मदनगंज-किशनगढ़
Dabang24 news
अजमेर रोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरासिया में #लायन्स #क्लब किशनगढ़ क्लासिक की ओर से जरुरतमंद विद्यार्थियों को गर्म स्वेटरों का #वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि 54 छात्र- छात्राओं को एक समारोह आयोजित कर गर्म स्वेटर वितरित किए गए जिससे सर्दी की ठिठुरन भरी सुबह में बच्चों के चेहरे खिल उठे क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल, क्लब की प्रथम महिला शिल्पी अग्रवाल, सचिव रमाकांत काबरा ,नरेंद्र मेहता, महेंद्र नाहर ,रवि सारड़ा के साथ ही भामाशाह सौरभ गुप्ता पुत्र शशिकांत गुप्ता ( मौरवी नन्दन सेरेमिक मार्बल) आदि उपस्थित थे स्वेटर वितरण भामाशाह सौरभ गुप्ता के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

[केन्द्र मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों से 26.5 करोड़ के विभिन्न  #कार्य  #स्वीकृत ]मदनगंज किशनगढ Dabang24 news  #केन्द्...
09/12/2025

[केन्द्र मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों से 26.5 करोड़ के विभिन्न #कार्य #स्वीकृत ]

मदनगंज किशनगढ
Dabang24 news
#केन्द्र मंत्री #भागीरथ #चौधरी के प्रयासों से 26.5 करोड़ के विभिन्न कार्य स्वीकृत गत 15 अक्टूबर को आयोजित बैठक में उक्त कार्यो को लेकर केंद्रीय कृषि एवं #किसान #कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर के संबंधित अधिकारियों से चर्चा की थी बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने उक्त कार्यो को लेकर जल्द स्वीकृति हेतु सहमति व्यक्त की थी, जिसपर सोमवार को सभी कार्य DMFT मद से स्वीकृत हो गए है अजमेर लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में डी.एम.एफ.टी मद से ₹ 2605 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत

Address

Ajmer Road
Kishangarh

Telephone

+919571900912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rahul Sharma:

Share