Rahul Sharma

Rahul Sharma किशनगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल मीडिया। छोटी बड़ी खबरे के साथ जानकारी वाली खबर हिंदी मे Dabang24 news

14/09/2025

स्थानीय #माहेश्वरी #इंटरनेशनल #स्कूल में #हिंदी - #दिवस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए

13/09/2025

#सेवा #भारती #किशनगढ़ के तत्वाधान में #आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर नि:शुल्क शिविर का आयोजन

मदनगंज किशनगढ़Dabang24 news  ग्राउंड जीरो पर पहुंचे विधायक विकास चौधरी, उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली किशनगढ़ विधाय...
11/09/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
ग्राउंड जीरो पर पहुंचे विधायक विकास चौधरी, उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी विधानसभा सत्र की समाप्ति के दूसरे दिन ही ग्राउंड जीरो पर पहुंचे अरांई उपखंड मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय #अधिकारियों की #बैठक ली। बैठक में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक विकास चौधरी ने अधिकारियों की बैठक में जनता के सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन कहा कि आपको भी जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मुश्किल घड़ी में ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान करने की दिशा में काम करना होगा।
विधायक विकास चौधरी ने कहा कि #अतिवृष्टि से #किसानों की #फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है, भारी बारिश से सड़के पूरी तरह से #क्षतिग्रस्त हो गई है। कहीं गांवों का संपर्क टूट गया है गिरदावरी को तुरंत अंतिम रूप दिया जाए एक सप्ताह के अंदर 100 प्रतिशत गिरदावरी का काम पूरा किया जाए। पटवारी के साथ राजस्व मित्रों को लगाकर गिरदावरी कार्यों में तेजी लाई जाए।
राजस्व अधिकारियों को विधायक विकास चौधरी ने किसानों की पीड़ा जताते हुए कहा कि किसानों के प्रति सरकार की सोच सही नहीं है लेकिन आपको जनहित को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचाना है।
अधिकारियों ने भी विधायक चौधरी को आश्वस्त किया कि तय सीमा में काम पूरा कर लिया जाएगा।
विधायक विकास चौधरी ने सार्वजनिक #निर्माण विभाग के अधिकारियों से भारी #बारिश से #टूटी #सड़कों को तुरंत मरम्मत करने एवं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए विधायक चौधरी ने अधिकारियों को अवगत कराया की भारी बारिश से क्षेत्र का सड़क तंत्र पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण कहीं गांवों का संपर्क टूट गया है, जिनको तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था देकर राहत प्रदान की जाए। विधायक विकास चौधरी ने उपखंड स्तरीय बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा किया जाए। जिससे समय पर जनता को विकास कार्यों का लाभ मिल सके विधायक विकास चौधरी बैठक के बाद अतिवृष्टी क्षेत्र के दौरे पर गए। किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को मौके पर हालातो से अवगत कराया विधायक विकास चौधरी ने बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा की अतिवृष्टि से हुए तालाबों को नुकसान का सर्वे करवाकर तुरंत रिपोर्ट भेजी जाए, जिससे उनकी मरम्मत करवाई जा सके। विधायक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश से तालाबों को नुकसान हुआ है गौरतलब है कि विधायक विकास चौधरी पिछले दिनों से विधानसभा में मानसून सत्र में भाग ले रहे थे। विधानसभा में भी क्षेत्र के मुद्दों से सरकार को अवगत करवाया था। विधायक विकास चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है। किसान और आमजन की पीड़ा को नहीं समझ रही है। इस भारी अतिवृष्टि में भी केवल विपक्ष की जासूसी के अलावा सदन आहुत करने का कोई मतलब नहीं रहा। विधायक चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई। केवल मानसून सत्र चलाने के नाम पर इतिश्री करके जनता को राहत प्रदान नहीं की गई।
इस दौरान विधायक विकास चौधरी के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण बटेश्वर, किशनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, पूर्व सरपंच भंवर गोपाल गौड, मंडल अध्यक्ष हरिप्रसाद रेगर, मंडल अध्यक्ष रतन घस्वां, मंडल अध्यक्ष कैलाश सेन, छोटा लांबा सरपंच कानाराम मेघवंशी, भामोलाव सरपंच प्रतिनिधि शिवराज बागड़ी,क्रय विक्रय अध्यक्ष सुमेर चौधरी, हनुमान गौरेली,किशन डाबला, भागचंद गैजण सहित बड़ी संख्या में किसान, आमजन, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता साथ रहे।

मदनगंज किशनगढ़Dabang24 news सकल  #दिगंबर  #जैन  #समाज अग्रसेन नगर की ओर से भादवा उतार की  #सामूहिक  #गोष्ठी का आयोजन मंग...
10/09/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
सकल #दिगंबर #जैन #समाज अग्रसेन नगर की ओर से भादवा उतार की #सामूहिक #गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को श्री पदमप्रभ जिनालय, मयूरा टाउनशिप में किया गया। गोष्ठी की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से अल्पाहार के साथ हुई जिसमें म्यूजिकल चेयर रेस, लंगड़ी टांग दौड़, हाऊजी एवं बच्चों के लिए चम्मच दौड़ के अलावा अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी से दस उपवास करने वाली हिना बाकलीवाल का स्वागत अभिनंदन किया गया। गोठ के सुंदर आयोजन के लिए राजेश पाटनी मेड़ता, मुकेश पाटनी, निहाल बज आशा बाकलीवाल, रेखा बाकलीवाल का स्वागत अभिनंदन किया गया। भोजन के पश्चात पंच परमेष्ठी, भगवान पदमप्रभ, आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज, पद्मावती माता एवं क्षेत्रफल बाबा की आरती कर समापन किया गया। अंत में अध्यक्ष निर्मल सोगानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सामूहिक गोष्टी में अनिल बाकलीवाल, गौरव पाटनी, जम्मू कुमार बाकलीवाल, महेश अजमेरा, सुशील गंगवाल, कैलाश पाटनी, संजय सेठी, राकेश गंगवाल, राजीव सोनी, विकास सेठी, पवन गदिया, जितेन्द्र गंगवाल, रमेश पाटनी, संदीप रावका आदि उपस्थित थे।

मदनगंज किशनगढ Dabang24 news  #सड़क  #सुरक्षा  #समिति किशनगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा  #जागरूकता  #कार्यक्रम  का आयोजन आज दिन...
10/09/2025

मदनगंज किशनगढ
Dabang24 news
#सड़क #सुरक्षा #समिति किशनगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा #जागरूकता #कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 09 सितंबर 2025 को सेंट पॉल'एस स्कूल खोड़ा गणेश जी रोड किशनगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ईश वंदना से किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों का परिचय दिया गया। वरिष्ठ सदस्य श्री प्रहलाद अग्रवाल द्वारा सड़क सुरक्षा समिति का परिचय दिया गया ।उन्होंने बताया कि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संरक्षत्व में समिति का गठन किया गया है, जो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एवं आम जन में जागरुकता तथा शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के मोटर वाहन निरीक्षक श्री मुकेश मीणा ने ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक नियमों के पालन करने एवं सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाने तथा हेलमेट की उपयोगिता समझाई। उन्होंने विद्यालय के वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी
संरक्षक पवन कुमार जी अग्रवाल ने विभिन्न उदाहरण एवं लघु कथा के माध्यम से सड़क पर वाहन चलाने के नियमों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचने में मदद की जाए ,जिससे किसी का जीवन बच सके। उन्होंने बताया कि गलत दिशा में वहां चला कर अपना एवं अन्य व्यक्ति का जीवन खतरे में नहीं डाले तथा नाबालिग का वाहन चलाना एक दंडनीय अपराध है।
विद्यालय के निदेशक फादर पी जे जोसेफ ने आश्वासन दिया कि सभी विद्यार्थी नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे। उन्होंने वाहन दुर्घटना से संबंधित अपने जीवन के कई अनुभव साझा किये। उन्होंने कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया।
विद्यार्थियों से सार्थक परिचर्चा की गई । अंशु खोजी, अंशिका ,आरव, सारांश एवं वैष्णवी के प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
समिति अध्यक्ष प्रोफेसर एस के बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक , शिक्षिकाए एवं वाहन चालक और परिचालक भी उपस्थित रहे।
उन्होंने इस अवसर पर सह सचिव श्री सुमित लोढ़ा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई। श्री राहुल कुमावत ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
विद्यालय में सड़क सुरक्षा के नियमावली का एक बोर्ड लगाया गया तथा विद्यार्थियों को नियमों की जानकारी के पेम्पलेट दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन सचिव नंदकिशोर अग्रवाल ने किया ।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।

मदनगंज किशनगढ Dabang24 news श्री  #मुनिसुव्रतनाथ  #दिगंबर  #जैन पंचायत की ओर से दिगंबर जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व अनंत च...
07/09/2025

मदनगंज किशनगढ
Dabang24 news
श्री #मुनिसुव्रतनाथ #दिगंबर #जैन पंचायत की ओर से दिगंबर जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व अनंत चतुर्दशी #पयुर्षण पर्व के अंतिम दिन रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर जी में शनिवार को प्रातः कालीन 24 तीर्थंकर भगवानों को 24 पांडूकशीला पर विराजमान कर श्री जी के #अभिषेक एवं #शांतिधारा की गई।
पंचायत उपाध्यक्ष दिलीप कासलीवाल ने बताया कि श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वाधान में जैन धर्म के 24 तीर्थंकर को 24 परिवारों द्वारा श्री जी के पंचामृत अभिषेक एवं विश्व शांति की कामना के लिए शांतिधारा की गई। अभिषेक शांतिधारा के पश्चात वासुपूज्य भगवान को निर्वाण मोदक चढ़ाया गया।
कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश पांडया ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर्व के तहत सायंकालीन श्री जी के पंचामृत अभिषेक-शांतिधारा एवं श्री जी की चरणों की माल का सौभाग्य सम्पत कुमार नवनीत कुमार कासलीवाल परिवार कालू वाले मिला। कासलीवाल परिवार ने श्री जी के जल, अनार रस, मोसंबी रस, दूध, दही, घी, शक्कर, सुगंधित जल से पंचामृत अभिषेक किए गए तत्पश्चात विश्व शांति, देश एवं समाज के उत्थान के लिए के लिए शांतिधारा की गई। शांतिधारा के बाद पंच परमेष्ठी, मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान, महावीर भगवान, पार्श्वनाथ भगवान,आचार्य वर्धमान सागर महाराज, पद्मावती माता एवं क्षेत्रपाल बाबा की वीर संगीत मंडल की मधुर लहरियों पर नाचते गाते भक्ति भाव से संगीतमय आरती की गई।

फोटो पंचामृत अभिषेक शांतिधारा करते हुए सौभाग्यशाली परिवार

06/09/2025

#अनंत #चतुर्दशी पर #गणेश #प्रतिमाओं का #विसर्जन किशनगढ़ में गुंदोलाव पर उमड़े #श्रद्धालु,भजन कीर्तन के साथ दी विदाई

मदनगंज किशनगढ़Dabang24 news  #पूर्व  #मुख्यमंत्री  #अशोक  #गहलोत शनिवार को मार्बल नगरी किशनगढ़ पहुंचे। विधायक विकास चौधर...
06/09/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
#पूर्व #मुख्यमंत्री #अशोक #गहलोत शनिवार को मार्बल नगरी किशनगढ़ पहुंचे। विधायक विकास चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा और सूत की माला पहनाकर #स्वागत किया।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अजमेर का प्रस्तावित कार्यक्रम था, इस दौरान किशनगढ़ के एक निजी होटल में किशनगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संवाद किया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं से करीब 1 घंटे तक चर्चा की और आगामी पंचायत,निकाय चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही।
विधायक चौधरी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष आजम कुरैशी, जिला परिषद सदस्य जगदीश गोरा, पंचायत समिति सदस्य विश्राम चौधरी, पार्षद रफीक खान राहुल चौरडिया, पप्पन छाबड़ा, कानाराम चोटिया, सुमेर चौधरी, सुरेश भड़ाना, सम्राट खान, एडवोकेट परमेश्वर बाना, एडवोकेट नासिर,यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कमल डीडवानिया, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र गागुंदा, रामावतार फलौदा,अब्बास अलि,बबलू कुरेशी,दीपक बिडला, तेजपाल बजाड,दीपक बिड़ला, जमील अंसारी,चेतन काला, सुरेंद्र बरबड़, मयंक,आसिफ भाटी, प्रिंस सैनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मदनगंज किशनगढ़ Dabang24 news पानी रे पानी तेरा रंग कैसा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वार्ड 30. 31 के क्षेत्रवासी  #गंदा, #पा...
06/09/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वार्ड 30. 31 के क्षेत्रवासी #गंदा, #पानी पीने को मजबूर #कीड़े निकालने की घटना जिसके बाद लोगों ने #जलापूर्ति का पानी भरना बंद कर दिया,वार्ड में पीने के पानी की समस्या आठ 10 दिनों से पानी नहीं आया और आया तो गंदा पानी स्थानीय प्रशासन या जल आपूर्ति विभाग को इस और ध्यान दे ताकि वे समस्या का समाधान हो सकें.

05/09/2025

किशनगढ़ में भरा #तेजाजी #महाराज का #मेला:मंदिर,बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

मदनगंज-किशनगढ़Dabang24 news श्री मुनिसुव्रतनाथ  #दिगंबर  #जैन पंचायत के तत्वाधान में आयोजित रुपनगढ़ रोड स्थित श्री  #मुनिस...
05/09/2025

मदनगंज-किशनगढ़
Dabang24 news
श्री मुनिसुव्रतनाथ #दिगंबर #जैन पंचायत के तत्वाधान में आयोजित रुपनगढ़ रोड स्थित श्री #मुनिसुव्रतनाथ #मंदिर में पयुर्षण पर्व के नौवे दिन उत्तम आकिंचन्य धर्म दिवस के दिन पर प्रातः श्रीजी के #पंचामृत #अभिषेक-शांतिधारा व पूजन की गई। उपमंत्री राजेश पांडया ने बताया कि सौधर्म इंद्र बनकर श्री जी के पंचामृत अभिषेक शांतिधारा एवं सायंकालीन महाआरती करने का सौभाग्य राजकुमार जयकुमार निर्मल कुमार प्रदीप कुमार दोषी परिवार हरसोली वाले को प्राप्त हुआ। श्रावक- भक्तों द्वारा पंच परमेष्ठी पूजन, वीस तीर्थंकर पूजन, पंच मेरु पूजन, नवदेवता पूजन , नंदीश्वर दीप पूजन, सोलह कारण पूजन, दसलक्षण पूजन, उत्तम आकिंचन्य पूजन कर प्रभु गुणगान किया। भक्तों द्वारा दसलक्षण पर्व के दौरान निरंतर सामायिक, प्रतिक्रमण कर यथाशक्ति अनुसार व्रत एवं उपवास किए जा रहे हैं।
कार्यकारिणी सदस्य अमित बाकलीवाल ने बताया कि सायंकालीन पंच परमेष्ठी, मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान, महावीर भगवान, पार्श्वनाथ भगवान,आचार्य वर्धमान सागर महाराज, पद्मावती माता एवं क्षेत्रपाल बाबा की वीर संगीत मंडल की मधुर लहरियों पर नाचते गाते भक्ति भाव से संगीतमय आरती की गई। आरती के पश्चात पंडित रवि जैन शास्त्री ने आकिंचन्य धर्म के बारे में धर्म उपदेश दिया।
कार्यकारिणी सदस्य योगेश पाटनी ने बताया कि धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन नवयुवक मंडल द्वारा दिगंबर परंपरा को पुनर्जीवित करने वाले 20वीं सदी के प्रथमाचार्य आचार्य शांति सागर जी महाराज के जीवन पर आधारित हाऊजी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Address

Ajmer Road
Kishangarh

Telephone

+919571900912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rahul Sharma:

Share