आईना किशनगढ़

आईना किशनगढ़ किशनगढ की जनता की बात रखने का माध्यम

26/08/2025
पीने के पानी को तरसे किशनगढ़ वासी > नलों में पानी नहीं, बहानों की बाढ़कभी पाइपलाइन फटने का बहाना, कभी बिजली आपूर्ति बाधि...
13/08/2025

पीने के पानी को तरसे किशनगढ़ वासी


> नलों में पानी नहीं, बहानों की बाढ़

कभी पाइपलाइन फटने का बहाना, कभी बिजली आपूर्ति बाधित होने का, कभी कोई और कारण… बहानों की लिस्ट लंबी है, लेकिन समाधान कहीं नहीं।

अब तो जलदाय विभाग ने नया तरीका अपना लिया है—विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में मैसेज डाल देते हैं कि “अमुक कारण से 48 घंटे में होने वाली सप्लाई आज नहीं होगी”। लेकिन सच यह है कि महीनों बीत गए, 48 घंटे के भीतर नलों से पानी टपकना तो दूर, 96 से 120 घंटे का इंतजार भी बेकार जा रहा है।

जलदाय विभाग के अफसरों को शायद यह “48 घंटे में सप्लाई” का जुमला अच्छा लगता है, लेकिन किशनगढ़ के आम आदमी के लिए यह तड़प और बेबसी की टीस बन चुका है।

पिछले कई दिनों से किशनगढ़ की ज्यादातर कॉलोनियों में पानी का वितरण नहीं हुआ है। अधिकारी है बेपरवाह, लापरवाह तो किशनगढ़ के राजनेता खामोश हैं—न चिंता, न कार्रवाई। परेशान सिर्फ आम लोग हैं, जिन्हें मजबूरी में 300 से 600 रुपये देकर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है।

आख़िर आम आदमी जाए तो जाए कहाँ? अपनी पीड़ा किससे कहे?

#आईना_किशनगढ़ #किशनगढ़

Five decades, one remarkable journey. Shriman Suresh ji and Shantaji Patni Ji, your commitment to each other is a powerf...
13/07/2025

Five decades, one remarkable journey. Shriman Suresh ji and Shantaji Patni Ji, your commitment to each other is a powerful inspiration, exemplifying joy and dedication. Heartfelt wishes on completing fifty glorious years. Your relationship continues to inspire successive generations.

❤️❤️ ❤❤

#आईना_किशनगढ़

❤❤❤❤

29/05/2025

#किशनगढ़

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का किशनगढ़ मे डिकॉय ऑपरेशन

नकली #खाद को लेकर खाद फैक्ट्रियों पर मारा छापा, मचा हड़कंप

खाद बनाने वाली दर्जनों फैक्ट्रियों पर स्वयं जाकर छापा मारा।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर "डिकॉय ऑपरेशन" के तहत की गई,

जिसमें मंत्री खुद मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं।

छापे की यह बड़ी कार्रवाई उदयपुर कला गांव में चल रही है
#आईना_किशनगढ़

 #तुर्की में 18 से 21 जून को आयोजित  #मार्बल  #फेयर का  #किशनगढ़ मार्बल आयातक करेंगे बहिष्कार #आईना_किशनगढ़ किशनगढ़ मार्...
24/05/2025

#तुर्की में 18 से 21 जून को आयोजित #मार्बल #फेयर का #किशनगढ़ मार्बल आयातक करेंगे बहिष्कार

#आईना_किशनगढ़

किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने तुर्की के मार्बल आयात का बहिष्कार किया

साथ ही तुर्की के AFYON (City) में दिनाँक 18 से 21 जून 2025 के मध्य आयोजित Marble Fair का मार्बल आयातकों ने बहिष्कार किया

 #अग्रवाल_गर्ल्स_स्कूल,  #किशनगढ़ की मेधावी छात्रा  #अनुप्रिया_राठौर ने राजस्थान बोर्ड की 12वीं कला संकाय में 99.60% अंक...
22/05/2025

#अग्रवाल_गर्ल्स_स्कूल, #किशनगढ़ की मेधावी छात्रा #अनुप्रिया_राठौर ने राजस्थान बोर्ड की 12वीं कला संकाय में 99.60% अंक लाकर किया पूरे राजस्थान में टॉप।

अराई ढसुक के पास छोटे से ग्राम मोठी के ब्रजराजसिह राठौड़ की पुत्री अनुप्रिया राठौड़ मोठी है। अनुप्रिया राठौड़ ने बाहरवीं में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजस्थान में टोप किया है। ब्रजराजसिह राठौड़ वर्तमान में भामोलाव में प्रधानाचार्य है। ग्राम वासियों ने बधाई दी। अनुप्रिया के दसवीं में भी 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे।
#आईना_किशनगढ़

Kishangarh Ajmer Airport TIMING SCHEDULE FROM 15 MAY TO 30 JUNE 2025किशनगढ़ अजमेर एयरपोर्ट से  15 मई से 30 जून तक चलने व...
17/05/2025

Kishangarh Ajmer Airport

TIMING SCHEDULE FROM 15 MAY TO 30 JUNE 2025

किशनगढ़ अजमेर एयरपोर्ट से 15 मई से 30 जून तक चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल, अधिक जानकारी के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करें
#आईना_किशनगढ़

Aapreshan sindur   singh dara
07/05/2025

Aapreshan sindur singh dara

Address

Kishangarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आईना किशनगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category