Apna Sasaram

Apna Sasaram News & media website

13/09/2025

Chenari Vidhansabha से अबकी बार आप लोग किसको विधायक के रूप मे देखना पसंद कर रहे है।

पटना में CO साहब का नया आंदोलन शुरू:👉 माँग: घूस लेने की पूरी आज़ादी मिले।👉 अगर पकड़े जाएँ, तो निगरानी विभाग पर ही कार्रव...
13/09/2025

पटना में CO साहब का नया आंदोलन शुरू:

👉 माँग: घूस लेने की पूरी आज़ादी मिले।
👉 अगर पकड़े जाएँ, तो निगरानी विभाग पर ही कार्रवाई हो।

वाह! बिहार में भ्रष्टाचार अब खुलेआम "अधिकार" बनकर सामने आ गया है।

08/09/2025

सासाराम में पुलिस गाड़ी का सायरन सुनते ही सड़क पर शराब से भरी बोरी छोड़कर फरार हो गया शराब कारोबारी

30/08/2025

बड़ी खबर

शिवसागर थाने चंदवा मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने कमलेश कुमार यादव और जोखन शाह को मारी गोली

Breaking newsबिक्रमगंज (रोहतास)बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल समीप धावा पुल पर बस और ट्रक का आमने सामने का जोरदार टक्...
25/08/2025

Breaking news

बिक्रमगंज (रोहतास)

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल समीप धावा पुल पर बस और ट्रक का आमने सामने का जोरदार टक्कर.।

घटना आज सुबह करीब 3:30 बजे की है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार टक्कर वाली बस का नाम भोले शंकर बताई जा रही है।

घटना में कई यात्रियों की घायल होने की सूचना है, और चालक गंभीर रूप से घायल है।

शिवसागर NH 2 पर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार 2 महिला और 1 पुरुष की मौत
24/08/2025

शिवसागर NH 2 पर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार 2 महिला और 1 पुरुष की मौत

23/08/2025

सासाराम में हुए पुलिस और अपराधियों के मुठभेड़, 2 अपराधी घायल

सासाराम के तकिया में अपहरणकर्ताओं और पुलिस के बीच एनकाउंटर, दो घायल* lसासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया में एक अपहृत की ...
23/08/2025

सासाराम के तकिया में अपहरणकर्ताओं और पुलिस के बीच एनकाउंटर, दो घायल* l

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया में एक अपहृत की तलाश में गयी पुलिस पर अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली। आत्म-रक्षार्थ पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से दो अपराधी घायल। कुल छः अपहर्ता गिरफ्तार। घायलों का इलाज सदर अस्पताल,सासाराम में जारी। अपहृत सकुशल बरामद। घटना के संबंध में शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम को कोचस थानाक्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय कपसियाँ के शिक्षक दिलीप कुमार का विद्यालय से घर आने के क्रम में अपहरण कर लिया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत को तकिया में छुपाकर रखा गया है, जहाँ पुलिस छापामारी करने गयी थी। डीआईजी ने बताया कि इस घटना में कुछ हथियार भी बरामद किये गये हैं। पुलिस की अगली कार्रवाई जारी है।.

22/08/2025

आपलोगो के मोबाइल फ़ोन का भी डायल सिस्टम बदला है ?

11 अगस्त को अपने घर सासाराम आएंगे आकाशदीप।इंग्लैंड में अपनी तेज़ रफ्तार गेंद से तहलका मचाने और जबरदस्त बल्लेबाजी करने के...
10/08/2025

11 अगस्त को अपने घर सासाराम आएंगे आकाशदीप।

इंग्लैंड में अपनी तेज़ रफ्तार गेंद से तहलका मचाने और जबरदस्त बल्लेबाजी करने के बाद सासाराम की आन बान और शान क्रिकेटर आकाशदीप 11 अगस्त दिन सोमवार को शुभ 10: 30 बजे उनका आगमन ख़ुर्माबाद में होगा जहां उनका स्वागत किया जाएगा उसके बाद सभी जगह होते हुए अपने गांव वो शाम तक पहुंचेंगे सभी जगह भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है।
#रोहतास

📢 आवश्यक सूचना!एक एक से डेढ़ साल की बच्ची जो रोहतास जिला के डेहरी मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोपी बीघा के बगिचा के पास मिली ह...
10/08/2025

📢 आवश्यक सूचना!

एक एक से डेढ़ साल की बच्ची जो रोहतास जिला के डेहरी मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोपी बीघा के बगिचा के पास मिली है।

उक्त बच्ची को पहचान हेतु सदर अस्पताल सासाराम में सुरक्षित रूप से रखा जाएगा ।

बच्ची के सम्बन्ध मे कोई सुचना प्राप्त होने पर जल्द से जल्द डेहरी मुफस्सिल थाना में संपर्क करें:-9031064682

निवेदन:-
ज्यादा से ज्यादा इस सूचना को जिला रोहतास औरंगाबाद कैमूर भोजपुर बक्सर इत्यादि से संबंधित
व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर शेयर करने की कृपा करें।
🙏🙏🙏

🌹🌹🌹🌹🌹काफ़ी खुशी की बात है की हमारे रोहतास जिले के तेज-तरार, घटनाओं के सत्यापन मे इनकी बुलेट जैसी तेज रफ्तार,काफ़ी नेक और ई...
31/07/2025

🌹🌹🌹🌹🌹

काफ़ी खुशी की बात है की हमारे रोहतास जिले के तेज-तरार, घटनाओं के सत्यापन मे इनकी बुलेट जैसी तेज रफ्तार,काफ़ी नेक और ईमानदार पुलिस अधीक्षक रौशन सर् को सम्मानित किया गया है।

एक बार फिर आपको हम बताते चले की बीते कल बुधवार को विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा बेहतरीन कार्य हेतु रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन सर् को सम्मानित किया गया है......

Address

Sasaram
Sasaram
821104

Telephone

+918104027808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Sasaram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Sasaram:

Share