12/10/2025
अलीगढ़ थाना सासनी गेट व थाना इगलास क्षेत्र से नई नवेली लुटेरी 12 दुल्हने शादी के बाद लाखों रुपए की जेवरात लेकर हुई फरार, वही एक पीड़ित परिवार ने सामने आ कर की पुलिस से शिकायत,वही और पीड़ित परिवार समाज मे बदनामी क़े डर से नहीं आये सामने,पीड़ित दोनों पक्षों ने शादी के लिए दलाल के माध्यम से बिहार के अफजल नाम के व्यक्ति के खाते में डाले थे ढाई लाख रुपए, पीड़ित परिवारों में दुल्हनों को ढूंढने के साथ अलीगढ़ की भाजपा की पूर्व महापौर से लगाई गुहार, पूर्व महापौर ने पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का दिया आश्वासन।
थाना सासनी गेट क्षेत्र के गंगा धाम कॉलोनी निवासी प्रतीक शर्मा ने बताया की इगलास कस्बे के मुकेश गुप्ता के माध्यम से उनकी शादी की बात हुई थी बिहार से शादी करने की आवाज में उनसे 130000 लाख लिए गए, शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन करवा चौथ वाली रात्रि सोने की चार चूड़ी, पेडल व साढे तीन तोले की चांदी की पाजेब लेकर छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गई। पीड़ित ने अपने जेवरात की बरामद की और शादी के एवज में दी गई धनराशि की मांग की है।
बाइट।प्रतीक शर्मा पीड़ित
कस्बा हिंगलाज निवासी शेर सिंह ने बताया कि कस्बा के मुकेश गुप्ता द्वारा बिहार यूपी से 8 अक्टूबर को शादी कराई गई थी और 10 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज कराई गई इसके आवाज में बिहार के एक व्यक्ति के खाते में ₹60000 डलवाए गए वह अन्य राशि नगद ली गई। कोर्ट मैरिज होने के बाद करवा चौथ वाली रात्रि दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई। हमारी मांग है कि हमारे जीवराज बरामद किए जाएं और हमारे से जो धनराशि जी की है उसे वापस किया जाए।
भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि बिहार से शादी करने के नाम पर ठगी करने का एक गिरोह संचालित है। इस ग्रह द्वारा प्रतीक शर्मा नाम के युवक और शेर सिंह की बेटी की शादी कराई गई करवा चौथ की रात्रि दोनों स्थानों से दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पक्षी ने उनसे इस संबंध में शिकायत की है इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से वार्ता का रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट। शकुंतला भारती पूर्व मेयर अलीगढ़ नगर निगम