Aligarh Samachar 24×7

Aligarh Samachar 24×7 अलीगढ, आस पास की खबरों को पाने के लिए अलीगढ समाचार 24×7 को फॉलो कीजिये

25/07/2025

ब्रेकिंग अलीगढ़

किन्नर समाज ने एटा चुंगी पर लगाया जाम,

जहां मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स समझाने में जुटी,

Oyo संचालक पर लगाया मारपीट कर लूट का आरोप दी बेहोशी की दवा,

थाने में भी मारपीट का लगाया आरोप,

आक्रोशित किन्नर समाज के लोगों ने रोड पर जाम लगाकर किया हंगामा,

जाम में स्कूल की बसें एंबुलेंस एवं अन्य वाहन फंसे,

अर्धनग्न होकर किन्नर समाज के लोगो ने रोड किया हंगामा,

महुआ खेड़ा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे हैं मांग,

किन्नर समाज के लोग डीएम एसएसपी को मौके पर बुलाने की कर रहे हैं मांग,

थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला। #अलीगढ़ #अलीगढ

25/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

अलीगढ़ के भरेती गांव में पानी की पाइपलाइन खुदाई के दौरान निकले सोने के सिक्के,

खुदाई के दौरान निकले 11 सोने के सिक्के,

सोने के सिक्के निकालने के बाद गांव में हलचल का माहौल,

सोने के सिक्के निकालने की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस,

गांव में रात 10 बजे से तैनात की गई पुलिस,

खुदाई के दौरान 11 सोने की छोटे-छोटे सिक्के निकले,

सोने के सिक्के निकालने के बाद गांव में खुदाई की गई बंद,

पानी निकासी के लिए गांव के लोग करवा रहे थे खुदाई,

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के भरेती गांव की घटना। #अलीगढ़

25/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

अलीगढ़ ताला नगरी में प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी पर बाइक सवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,

प्रॉपर्टी डीलर को लगी चार गोलियां, मौके पर हुई मौत,

प्रॉपर्टी डीलर अपने गांव कोडरा में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने की कर रहा था तैयारी,

ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी को लेकर गांव में तनाव का है माहौल,

पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर,

पुलिस घटना के मूल में प्रथमदृष्टया मान रही है आपसी रंजिश,

थाना हरदुआगंज क्षेत्र की घटना।

बाईट - धनंजय सिंह, छेत्राधिकारी अतरौली अलीगढ #अलीगढ़

24/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

बरोठ छजमल गांव में भ्रष्टाचार की खुली पोल,

भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे BDO को ग्राम प्रधान और वीडियो द्वारा कराए गए निर्माण कार्य में मिली कमियां,

निरीक्षण के दौरान BDO को मिली कई सारी कमियां,

ग्राम प्रधान की वेद प्रकाश ने DM से की गई थी शिकायत,

डीएम की शिकायत पर जांच करने पहुंचे BDO,

BDO लोधा अपनी टीम के साथ गांव में जांच करने पहुंचे,

गांव की सड़क निर्माण में पाया गया भ्रष्टाचार,

गांव के शौचालय में मिले ताले इनवर्टर बैट्री पंचायत घर में न लगाकर अपने घर में लगाया,

ग्राम प्रधान देवेंद्र और सचिव संजीव पाठक द्वारा गांव के रास्तों पर मिट्टी डलवाने के नाम पर दो-दो बार लाखों रुपए का लगाया चूना,

ग्राम प्रधान और सचिव पर फर्जी जॉब कार्ड बनवाने का भी लगा आरोप।

अलीगढ़ की लोधा ब्लॉक के बरोठ छजमलपुर गांव का मामला।

#अलीगढ़

23/07/2025

अलीगढ़

श्रावण मास में नंदी महाराज को दूध पिलाने का वीडियो वायरल,

मंदिर में पत्थर के नंदी महाराज को दूध पीने दावा कर रहे लोग,

पत्थर के नंदी महाराज द्वारा दूध पीने की ख़बर से कौतूहल का माहौल बना,

लोग श्रद्धा के साथ चम्मच से पत्थर के नंदी महाराज को दूध पिलाने में जुटे,

हालांकि ऐसी खबरें वर्षों से लोगों के बीच देखने को मिलती रही हैं,

अलीगढ़ के देहली गेट थाना इलाके के नगला मसानी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। #अलीगढ

20/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या,

घर के अंदर महिला का हाथ पैर बंधा हुआ मिला शव,

परिवार के लोगों का आरोप घर में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने की हत्या,

वृद्ध महिला की हत्या से परिवार में मचा कोहराम,

अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के फौजुआ गांव की घटना।

#अलीगढ़ #अलीगढ

19/07/2025

#अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र में नोटिफाई , किसानों की जमीनों को दिखाकर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 5 साल बाद पुलिस की खुली नींद,
पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ 60 करोड रुपए से अधिक की धारा 14 एक के तहत 40000 स्क्वायर मीटर जमीन को किया कुर्क, पुलिस ने जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों द्वारा बताए जाने पर किसानों व खरीदारों को जागरूक करने के लिए स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि जनपद अलीगढ़ का टप्पल क्षेत्र नोएडा व जीवन में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगा हुआ है। जिसको लेकर यहां 2020 से भू माफिया सक्रिय हो गए और गैंग बनाकर किसानों व खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया । इसमें विगत वर्षों में कई मुकदमे लिखे गए। जनपद के सभ्रांत लोगों द्वारा जानकारी मिली कि श्रवण कुमार रमण, प्रवीण पटेल, अजीत कुमार द्वारा गैंग बनाकर टप्पल के गोरोला गांव में खरीदारों को जमीन दिखाकर उनके नाम फर्जी एग्रीमेंट, रजिस्ट्री कर किसानों से जमीन खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस पर टप्पल पुलिस व देहात क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में धारा 14 ए के तहत करीब 40000 स्क्वायर मीटर जमीन कुर्क की गई है। कुर्क की गई जमीन की कीमत 60 करोड रुपए से अधिक है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई इसलिए की गई है कि किसान व टप्पल क्षेत्र में जमीन खरीदने वाले खरीददार जागरूक हो और किसी प्रकार की ठगी का शिकार ना हो सके।

बाइट। संजीव सुमन एसएसपी अलीगढ़।

13/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

मलखान सिंह जिला अस्पताल में देखने को मिली बड़ी लापरवाही,

पर्चा काउंटर पर ऐप डाउनलोड कराने के चक्कर में मासूम की हुई मौत,

पर्चा काउंटर पर महिला से ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा,

महिला ने कहा मैं ऐप डाउनलोड करना नहीं जानती,

पर्चा काउंटर पर मौजूद व्यक्ति ने कहा लाइन में लग जाओ,

पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगने के चलते इलाज में हुई देरी,

इलाज में देरी होने से मासूम की हुई मौत,

समय रहते अगर मासूम को इलाज मिलने तो शायद नहीं होती मौत,

पर्चा काउंटर पर तैनात व्यक्ति की लापरवाही के चलते मासूम की हुई मौत,

अलीगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के सुपर कॉलोनी का रहने वाला है पीड़ित परिवार।

#अलीगढ

11/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

संदिग्ध परिस्थितियों में कब्रिस्तान में मिला युवक का शव

युवक की प्रेमिका पर लगा हत्या कर शव फेंकने का आरोप

बीते दिन से घर से लापता था मृतक युवक

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

24 वर्षीय गुड्डू निवासी चामड़ वाली गली के रूप में हुई मृतक की पहचान

थाना देहली गेट क्षेत्र के शाहजमाल कब्रिस्तान की घटना #अलीगढ

10/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

अलीगढ़ के लोधा ब्लॉक के गांव ताजपुर रसूलपुर मे जल निगम और नगर निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है

पिछले 15 20 वर्षों से नहीं बनी मुख्य रास्ते की सड़क

कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर राहगीर और छात्र

अभी जल्दी में ही जल निगम के द्वारा इस रास्ते पर अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया जिसके कारण सड़क पर 5 से 10 फीट के गहरे गड्ढे हो गए हैं

आए दिन राहगीर और छात्र गिरते हैं गहरे गड्ढों में

किसी दिन छोटे बड़े छात्रों के साथ हो सकती है बड़ी घटना,

गहरे गड्ढे बन सकते हैं किसी की मौत का कारण #अलीगढ Prem Prakash Meena, IAS Aligarh Nagar Nigam Swachh Bharat Mission- Urban, Uttar Pradesh Swachh Uttar Pradesh - SBM, URBAN Swachh Bharat Mission, DM Aligarh Yogi Adityanath Uttar Pradesh

Address

Koil

Telephone

+918923527541

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Samachar 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aligarh Samachar 24×7:

Share