Aligarh Samachar 24×7

Aligarh Samachar 24×7 अलीगढ, आस पास की खबरों को पाने के लिए अलीगढ समाचार 24×7 को फॉलो कीजिये

11/09/2025

अलीगढ़ के नानऊ पुल के अंडरपास पर करीब 10 फुट का मगरमच्छ दिखाई दिया। वन विभाग और पुलिस टीम ने तीन घंटे की कोशिश के बाद उसे पकड़कर काली नदी में छोड़ दिया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। 🐊

09/09/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

नगर निगम के परिवर्तन दल की टीम के सामने फल विक्रेता के फलों को लूट कर ले गए लोग,

अलीगढ़ नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम का नया कारनामा,

रेलवे स्टेशन पर फलों की धकेल लगाने वालों पर की करवाई,

नगर निगम के परिवर्तन दल की टीम में जबरन धकेल वालों को हटाया,

धकेल में रखे फल जमीन पर गिरे लोगों ने की लूटपाट,

फलों को लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

परिवर्तन दल की टीम के सामने लोगों ने फल विक्रेता के फल लूटे,

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के मालगोदाम का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

#अलीगढ़ #अलीगढ

09/09/2025

बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा 18 टन राशन
अलीगढ़ में ग्रामीणों ने चंदा कर जुटाई मदद, बोले- हर देशवासी इस घड़ी में पीड़ितों के साथ

पंजाब में आई बाढ़ के कारण वहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। लोग बाढ़ में भूख के कारण बेहाल हैं और पशुओं की मौतें हो गई हैं। बाढ़ के कारण लोगों के घर, खेत, खलिहान सब तबाह हो गया है। ऐसे में लोग लगातार उनकी मदद के लिए राहत सामग्री और मदद पहुंचा रहे हैं।
पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए सोमवार को अलीगढ़ के पिलखना से 18 टन खाद्य सामग्री पंजाब भेजी गई है। इसमें ग्रामीणों की ओर से आटा, दाल, चावल और अन्य राशन की चीजों के 500 पैकेट बनाकर पंजाब के लिए रवाना किया गया है। जिससे संकट की इस घड़ी में लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।

ग्रामीणों ने चंदा करके जुटाई मदद
गांव के मौलाना नसीमुद्दीन ने बताया कि संकट की इस घड़ी में देश का हर नागरिक पंजाब के नागरिकों के साथ है। सभी लोग अपनी सहूलियत के अनुसार अगर मदद पहुंचाएंगे, तो बाढ़ पीड़ितों को काफी राहत पहुंचाई जा सकती है।
इसीलिए पिलखना के ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित करके राहत सामग्री जुटाई है। लगभग 18 टन राशन जुटाया गया है, जिसके पैकेट बनाकर पंजाब के लिए ट्रक से रवाना किए गए हैं। यह राशन पंजाब में बाढ़ का सामना कर रहे जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। जिससे कि उन्हें भोजन के लिए परेशान न होना पड़े।
इस दौरान अनीस मेव, यामीन खान, कादिर नंबरदार, इरशाद खां, अशफाक अली, अबरार मेव, कलुआ, नफीस, खैर मोहम्मद, असगर खां, रहीम मेव, रहीशुद्दीन, तौफीक, शाहिद, अशोक पंडित समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे। #अलीगढ़ #अलीगढ

08/09/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत,

एक महीना पहला दीनदयाल अस्पताल में मरीज का किया गया था ऑपरेशन,

ऑपरेशन के बाद भी मरीज के पेट का नहीं हुआ दर्द बंद,

दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर ने तीन महीने बाद ऑपरेशन करने की कह कर मरीज को किया था डिस्चार्ज,

डिस्चार्ज के कुछ दिन बाद डॉक्टर ने पैसे लेकर किया मरीज का ऑपरेशन,

दीनदयाल अस्पताल में आज मरीज अपनी जांच कराने पहुंचा,

जहां स्टाफ और डॉक्टरों ने उसे 2 घंटे तक टहलाया गया,

डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज की हुई मौत,

संजय शर्मा नाम के मरीज की हुई मौत,

अलीगढ़ के थान बरला इलाके का रहने वाला था मरीज। #अलीगढ़ #अलीगढ

04/09/2025
03/09/2025

अलीगढ़

ऑटो चालक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपस मे भिड़े

घटना थाना बन्नादेवी क़े सारसौल चौराहे की है

01/09/2025

जिला अलीगढ़ के इगलास कस्बा के बनखंडी महादेव मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक व्यक्ति मंदिर के अंतर जाता है और घंटा बजाने के बाद वहां रखी ईंट से महादेव की शिवलिंग पर मारता है और चला जाता है यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार इगलास कस्बा के असावर बनखंडी महादेव जी का बहुत ही पुराना प्राचीन मंदिर है इस मंदिर में एक व्यक्ति मंदिर के अंदर जाकर घंटा बजाता है और उसके बाद वहां शिवलिंग पर ईंट मारता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों से वार्तालाप की गई तो बताया गया यह व्यक्ति मानसिक रूप से खराब है जिसको लेकर उसके द्वारा मंदिर में यह किया गया है स्थानीय कोतवाली इगलास पुलिस से वीडियो को लेकर वार्तालाप किया गया तो बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी युवक की तलाश की जाएगी।

01/09/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

डिलीवरी कराने आई महिला के डॉक्टर ने किए तीन ऑपरेशन,

तीन ऑपरेशन के बाद महिला की हुई मौत,

परिजनों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की हुई मौत,

परिजनों का आरोप डिलीवरी के लिए ऑपरेशन किया, जब पेट में ब्लीडिंग हुई तो फिर ऑपरेशन खोलकर दूसरा और तीसरा ऑपरेशन किया,

परिजनों का आरोप कल से लेकर आज तक महिला से नहीं मिलने दिया,

डिलीवरी के दौरान महिला ने बच्चों को दिया था जन्म,

परिजनों को जब महिला की मौत का पता चला तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया,

निधौली कला एटा की रहने वाली महिला को जीवन ज्योति अस्पताल में डिलीवरी के लिए किराया भर्ती,

अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के सारसोल चौराहे स्थित जीवन ज्योति अस्पताल की घटना। #अलीगढ़

01/09/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

अलीगढ़ महानगर में हुई अधिक बारिश के चलते रामघाट रोड पर भर पानी,

बजरंग बल कार्यकर्ताओं ने नाव चला कर किया विरोध प्रदर्शन,

अक्सर बारिश के दौरान महानगर में होता है जल भराव,

नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी,

स्मार्ट सिटी के तहत अरबो रुपए खर्च होने के बावजूद भी नहीं रुक रहा महानगर में जलभराव,

महानगर वासियों को जल भराव की वजह से होना पड़ता है परेशान,

मेयर के खिलाफ देखने को मिला आम आदमी का गुस्सा,

अलीगढ़ के रामघाट रोड पर हुआ भारी जल भराव।

31/08/2025

*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*

दो फौजी भाइयों ने चौकी में किसी बात पर दारोगा और सिपाही को पीटा,

फिर थाना पुलिस फौजी युवक को बाजार में से पीटते हुए थाने ले गई,

फौजी द्वारा डंडे से हमले में एक दरोगा संदीप और एक सिपाही घायल,

फौजी द्वारा पुलिस पर हमले की वीडियो आई सामने,

पुलिस द्वारा फौजी युवक को सड़क पर डालकर पीटते हुए वीडियो हुई वायरल,

घायल दारोगा संदीप और सिपाही को हॉस्पिटल में कराया भर्ती,

दोनों फौजी भाई पुलिस ने हिरासत में लिए,

अतरौली थाना इलाके के कस्बा चौकी का मामला।

30/08/2025

दिल में हो तुम….गीत से बढ़ी मरीजों की धड़कनें
अलीगढ़ के DDU अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का था रिटायमेंट, मरीजों की फिक्र बिना बजाते रहे ढ़ोल

आमतौर पर हर अस्पताल के आसपास नो-हॉर्न जोन का बोर्ड लगा होता है और मरीजों के स्वास्थ्य को देखते हुए यहां शांति रखी जाती है। जिससे दिल के मरीज और गंभीर बीमारी को जूझ रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। आम लोगों से भी अपील की जाती है कि वह अस्पताल के पास शोर-शराबा न करें।
लेकिन इन सारी बातों को दर किनार करते हुए अलीगढ़ के पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार को जोर-जोर से ढ़ोल नगाड़े बजाए गए। नर्सिंग स्टाफ की रिटायरमेंट पार्टी में मेडिकल स्टाफ ने न सिर्फ ढ़ोल बजाए, बल्कि जोर-जोर से फिल्मी गीत भी बजाए। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे।

नर्सिंग स्टाफ की थी रिटायमेंट पार्टी
डीडीयू हॉस्पिटल में शनिवार को स्टाफ नर्स रेखा शर्मा की रिटायरमेंट था। स्टाफ नर्स की रिटायरमेंट पर सभी स्टाफ की ओर से अस्पताल प्रांगण में ही रिटायरमेंट पार्टी रखी गई थी। लेकिन पार्टी के दौरान चिकित्सीय स्टाफ खुद ही अस्पताल के प्रोटोकॉल को भूलकर नियमों की धज्जियां उड़ा बैठा।
अस्पताल में रिटायरमेंट कर्मचारी का ढ़ोल बजाकर स्वागत किया गया और काफी देर तक अस्पताल में ही ढ़ोल बजते रहे। इसके बाद इमरजेंसी ब्लॉक के ठीक ऊपर बजे हॉल में सम्मेलन हुआ, जिसमें जमकर गीत संगीत बजाए गए। जिसके कारण मरीज परेशान होते रहे। स्पीकर का वॉल्यूम इतना तेज था कि पूरा अस्पताल परिसर गूंज रहा था।

सीएसएस बोले, टेक्निकल ईशू के कारण बढ़ी आवाज
डीडीयू के सीएमएस डॉ एमके माथुर ने बताया कि हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स का रिटायरमेंट था। इसलिए उन्होंने परिसर में ही विदाई समारोह रखा था। टेक्निकल ईशू के कारण स्पीकर की आवाज तेज हो गई थी, जिसे बाद में कम करा दिया गया था। कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि दुबारा ऐसा न हो।

29/08/2025

*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*

पति-पत्नी के मध्य पूर्व से चल रही मुकदमे बाजी को लेकर हुई मारपीट,

ससुराल पक्ष व मायके के पक्ष के बीच आपस में जमकर चले लात घुसे,

मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने,

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को कराया शांत,

अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके के शाहजमाल चौकी से आगे गौडा रोड गोस्त वाली गई कि बताई जारी घटना।

Address

Koil
202121

Telephone

+918923527541

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Samachar 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aligarh Samachar 24×7:

Share