Aligarh Samachar 24×7

Aligarh Samachar 24×7 अलीगढ, आस पास की खबरों को पाने के लिए अलीगढ समाचार 24×7 को फॉलो कीजिये

12/10/2025

अलीगढ़ थाना सासनी गेट व थाना इगलास क्षेत्र से नई नवेली लुटेरी 12 दुल्हने शादी के बाद लाखों रुपए की जेवरात लेकर हुई फरार, वही एक पीड़ित परिवार ने सामने आ कर की पुलिस से शिकायत,वही और पीड़ित परिवार समाज मे बदनामी क़े डर से नहीं आये सामने,पीड़ित दोनों पक्षों ने शादी के लिए दलाल के माध्यम से बिहार के अफजल नाम के व्यक्ति के खाते में डाले थे ढाई लाख रुपए, पीड़ित परिवारों में दुल्हनों को ढूंढने के साथ अलीगढ़ की भाजपा की पूर्व महापौर से लगाई गुहार, पूर्व महापौर ने पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का दिया आश्वासन।

थाना सासनी गेट क्षेत्र के गंगा धाम कॉलोनी निवासी प्रतीक शर्मा ने बताया की इगलास कस्बे के मुकेश गुप्ता के माध्यम से उनकी शादी की बात हुई थी बिहार से शादी करने की आवाज में उनसे 130000 लाख लिए गए, शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन करवा चौथ वाली रात्रि सोने की चार चूड़ी, पेडल व साढे तीन तोले की चांदी की पाजेब लेकर छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गई। पीड़ित ने अपने जेवरात की बरामद की और शादी के एवज में दी गई धनराशि की मांग की है।

बाइट।प्रतीक शर्मा पीड़ित

कस्बा हिंगलाज निवासी शेर सिंह ने बताया कि कस्बा के मुकेश गुप्ता द्वारा बिहार यूपी से 8 अक्टूबर को शादी कराई गई थी और 10 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज कराई गई इसके आवाज में बिहार के एक व्यक्ति के खाते में ₹60000 डलवाए गए वह अन्य राशि नगद ली गई। कोर्ट मैरिज होने के बाद करवा चौथ वाली रात्रि दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई। हमारी मांग है कि हमारे जीवराज बरामद किए जाएं और हमारे से जो धनराशि जी की है उसे वापस किया जाए।

भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि बिहार से शादी करने के नाम पर ठगी करने का एक गिरोह संचालित है। इस ग्रह द्वारा प्रतीक शर्मा नाम के युवक और शेर सिंह की बेटी की शादी कराई गई करवा चौथ की रात्रि दोनों स्थानों से दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पक्षी ने उनसे इस संबंध में शिकायत की है इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से वार्ता का रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट। शकुंतला भारती पूर्व मेयर अलीगढ़ नगर निगम

11/10/2025

*ब्रेकिंग अलीगढ*

अलीगढ़ के चर्चित अभिषेक हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मुख्य साजिशकर्ता *महामंडलेश्वर डॉ. पूजा शकुन पांडे* को अलीगढ़ पुलिस ने जयपुर-आगरा हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटरों और एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अभिषेक की हत्या की साजिश पूजा शकुन पांडे और उनके पति ने मिलकर रची थी।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से यह मामला मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ था। पुलिस टीम लगातार कई राज्यों में दबिश दे रही थी, जिसके बाद आज आखिरकार मुख्य आरोपी पूजा शकुन पांडे गिरफ्त में आ गईं।

अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि अब इस पूरे हत्याकांड की कड़ी दर कड़ी जांच कर मुकदमे को अंजाम तक पहुँचाया जाएगा। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इस चर्चित केस में एक और बड़ी कामयाबी दर्ज की है।

*बाइट :-नीरज सिंह जादौन (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़)* #अलीगढ़ #अलीगढ

पूज्य गुरुदेव श्री प्रेमानन्द जी महाराज क़े विषय मे!
08/10/2025

पूज्य गुरुदेव श्री प्रेमानन्द जी महाराज क़े विषय मे!

08/10/2025

यूपी के जिला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के रामघाट रोड​ स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास गोकुलेष पुरम 1 में घर के बाहर खड़ी बाइक में मंगलवार की देर शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग में धूं धूं कर जलने लगी। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही आग में कोई जनहानि नही हुई। कोई झुलसा नही। आग में बाइक जलने का वीडियो रात 11 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं, आग बुझने पर कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली ।

जानकारी के मुताबिक, देवसैनी रोड पर केंद्रीय विद्यालय के पास गोकुलेशपुरम फेज - 1 में रहने वाले विवेक गाैतम रहते हैं। जोकि एमबीए की पढ़ाई करते हैं। उनके पास कीमती बाइक है।

मंगलवार को वह किसी काम से हरदुआगंज गए थे। यहां से शाम करीब 7 बजे वह घर वापस लौटे। उन्होंने अपने घर के बाहर बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद वह घर के अंदर चले गए। इसी दौरान कुछ देर बाद ही बाइक में अचनाक आग लग गई।

बाइक से धुंए के साथ आग की लपटें निकलने गली। इससे कॉलोनी के लोगो मे खलबली मच गई। आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने आग बुझना शुरू कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। क्योंकि आग में बाइक जलकर राख हो चुकी थी । इससे विवेक गौतम को सवा लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया।

उधर, घटना के बाद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जिसमे बाइक में आग लगती साफ दिख रही है। ऊंची ऊंची आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। आग बुझाने का भी कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं। उक्त वीडियो रात करीब 11 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

08/10/2025

भारी बारिश के चलते करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के रिसाल सिंह नगर आईटीआई रोड स्थित आवास के बराबर वाले प्लॉट की दीवार भर भरा कर गिरी। कोई हताहत नहीं। #अलीगढ़ #अलीगढ

07/10/2025

ब्रेकिंग अलीगढ

रहसुपुर में फुफेरे भाई ने भाई को मारी 2 गोली, फिर फरसे से गर्दन काटकर की हत्या, तिलक लगाकर डेड बॉडी के साथ बैठा आरोपी

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव रहसूपुर में फुफेरे भाई ने भाई की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने पहले भाई को दो गोली मारी और उसके बाद फरसे से उसकी गर्दन काट दी। हत्या के बाद आरोपी नहा कर तिलक लगाकर डेड बॉडी के पास में ही बैठा रहा। घर में डेड बॉडी पड़ा देखा गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। परिजनों के बताये अनुसार आरोपी बंटी ने ममेरे भाई देवराज को सोमवार शाम अपने घर बुलाया था। मंगलवार को सुबह तक ज़ब देवराज घर नहीं पहुंचा तो वह मंगलवार सुबह 8 बजे गांव रहसूपुर पहुंचे। परिजनों ने देखा कि देवराज का लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा हुआ था जबकि आरोपी नहा कर तिलक लगाकर डेड बॉडी के पास में बैठा हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। परिवार के लोगों के बताई अनुसार मामला बलि देने का प्रतीत हो रहा है।
बाईट -अजय, मृतक का भाई
बाईट -हरपाल, मृतक क़े पिता
बाईट -अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलीगढ
#अलीगढ़

06/10/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

टप्पल थाने में तैनात दरोगा को टक्कर मारने का लाइव वीडियो आया सामने,

बुलेट सवार दरोगा राहुल चौधरी को टेंपो ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर,

लगभग 50 मीटर तक दरोगा को टेंपो के नीचे घसीटता हुआ दिखा,

सड़क हादसे में दबकर हुई थी मौके पर दर्दनाक मौत,

घटना के बाद दरोगा को लाया गया था मेडिकल कॉलेज,

डॉक्टर ने दरोगा को किया था मृत्यु घोषित,

मृत्यु दरोगा राहुल चौधरी को डीआईजी और एसएसपी ने दी शोक श्रद्धांजलि,

अलीगढ़ के टप्पल इलाके में हुआ था दर्दनाक सड़क हादसा। #अलीगढ़ #अलीगढ

02/10/2025

*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*

अतरौली पुलिस ने गुड्डा एक्ट में जिला बदर किया अभियुक्त,

गंभीर धाराओं में पाबंद अभियुक्त सफीक को किया जिला बदर,

अभियुक्त को ढोल नगाड़ों व हाथ में जिलाबदर पेम्पलेट के साथ किया जिलाबदर,

अगले छह माह के लिए किया जिलाबदर,

अलीगढ़ की अतरौली थाना पुलिस ने सीमा पार बुलंदशहर में छोड़ा अभियुक्त। #अलीगढ़ #अलीगढ

01/10/2025

ब्रेकिंग अलीगढ

अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर 26 सितम्बर को हुऐ अभिषेक गुप्ता हत्याकांड का खुलासा

पूजा शकुन पाण्डेय उर्फ़ महामंडलश्वर अन्नपूर्णा भारती और अशोक पाण्डेय ने सुपारी दे कर करायी थी अभिषेक गुप्ता की हत्या

अशोक पाण्डेय को गिरफ्तार करके पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है पूजा शकुन पाण्डेय अभी फरार

अलीगढ क़े गॉव निवरी क़े रहने वाले शूटर फजल और आसिफ का नाम आया सामने, दोनों ने गोली मारकर की थी हत्या
फज़ल चला रहा था बाइक आसिफ ने मारी गोली

पुलिस ने फज़ल को किया गिरफ्तार, आसिफ अभी फरार

अभिषेक और पूजा शकुन पांडेय के थे करीबी सम्बन्ध

थाना रोरावर क़े खेरेश्वर चौराहे की घटना

बाईट -नीरज कुमार जादौन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ
#अलीगढ़ #अलीगढ

मिशन शक्ति-5.0 के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा रूबी बनी एक दिन की डीएम अलीगढ़।जनसुनवाई में अवैध खनन व शस...
29/09/2025

मिशन शक्ति-5.0 के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा रूबी बनी एक दिन की डीएम अलीगढ़।

जनसुनवाई में अवैध खनन व शस्त्र लाइसेंस मामलों पर लिए कड़े फैसले, दमदार कार्यशैली से बढ़ाया बेटियों का मान। #अलीगढ़ #अलीगढ

26/09/2025

*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*

पत्नी की आशिकी की पति को लगी भनक तो कर ली आत्महत्या,

सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी शादी, पति को छोड़ गई पत्नी,

पत्नी के प्रेम का पति ने किया विरोध तो छोड़ गई थी पत्नी,

पत्नी वियोग में पति ने फाँसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त,

हरदुआगंज थाना इलाके के जलाली मोड़ की घटना।

बाइट - कमल, म्रतक का चाचा, अलीगढ़.
बाइट - सूरजपाल, म्रतक का बाबा, अलीगढ़.

Address

Koil
202121

Telephone

+918923527541

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Samachar 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aligarh Samachar 24×7:

Share