omparkash funi dot

omparkash funi dot entertainment funi dot

08/07/2025

अपनी बातों को सदैव ध्यानपूर्वक कहे,
क्यूंकि हम तो कहकर भूल जाते है,
लेकिन लोग उसे याद रखते है

05/07/2025

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
👌💥 #एक #खूबसूरत #सोच💥👌
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*✍🏻
#रोटी पर "घी" और*
#नाम के साथ "जी"*
#लगाने से,*
#स्वाद" और #इज्जत*
दोनों बढ़ जाते हैं |

किसी को "स्नेह" देना
सबसे बड़ा #उपहार" है,
और
किसी का #स्नेह" पाना
*सबसे बड़ा #सम्मान" हैं |

*"तारीफ़" करने वाले बेशक "आपको" पहचानते होंगे,*
*मगर "फ़िक्र" करने वालो*
*को "आपको" ही पहचानना होगा |*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹---------------------
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
🌿पता है!!
आपकी और मेरी
मुस्कान में क्या फ़र्क है ..?

आप
खुश होकर मुस्कुराते हो,
और मैं आप को
खुश देखकर मुस्कराता हूँ
और
दुआ करता हूँ
आप खुश रहे ताकि, मेरी
मुस्कराहट यूं ही बनी रहे.

05/07/2025

☄तू जिंदगी को जी,*
उसे समझने की कोशिश ना कर..!*
*☄चलते वक़्त के साथ तू भी चल,*
वक्त को बदलने की कोशिश न कर
☄दिल खोल कर साँस ले,*
*अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..!*
*☄कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे,*
*सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर..!!
💐🌹 *सुप्रभातम*
Omparkash Rathi

03/07/2025



02/07/2025



02/07/2025

❤कौन किसी से क्या लेता है,
कौन किसी को क्या देता है..

🌹थोडा सा हँस लेते है ,
थोडा सा हँसा देते है
रिश्तों मे यही तो होता है 🌹
😄 *हँसना और हँसाना कोशिश*
है मेरी ,
*हर कोई खुश रहे, यह चाहत*
है मेरी ,
*भले ही मुझे कोई याद करे*
या ना करे ,
*लेकिन हर अपने को याद*
करना आदत है मेरी 🙏🏼🌹*शुभ प्रभात *🌹🙏
🙏🏽आपका दिन मंगलमय हो 🙏🏽

 #सुविचार
08/10/2024

#सुविचार

07/10/2024

Address

Bikaner
Kolayat

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when omparkash funi dot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share