Khabar 24 ghanta

Khabar 24 ghanta khabar 24 ghanta is a news web portal . social media channel .

27/08/2025
26/08/2025

कश्मीर के डोडा में बादल फटने से व्यापक तबाही, 10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त

16/08/2025

The Bengal Files: 'बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च कोलकाता पुलिस द्वार रोक दिया गया | Vivek Agnihotri | Hindi News

15/08/2025

゚viralシ ゚

05/08/2025

मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले धराली गांव में एक विनाशकारी बादल फटा, जिससे खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई और बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। कई घर, होटल और होमस्टे या तो क्षतिग्रस्त हो गए या उफनते पानी में बह गए। पानी के तेज बहाव और भयभीत ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों की तलाश में इधर-उधर भागते हुए दिखाने वाले वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बचाव अभियान जारी है और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड की टीमें प्रभावित स्थल पर तैनात हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है, राहत कार्य जारी रहने की पुष्टि की है और आश्वासन दिया है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ゚ ゚viralシ

03/08/2025

रूस के कामचटका में 600 साल बाद क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में पहली बार विस्फोट हुआ है. कामचटका के इमरजेंसी मंत्रालय ने बताया कि 2 अगस्त को इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ. मंत्रालय के मुताबिक, 1856 मीटर ऊंचे क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद 6 हजार मीटर की ऊंचाई तक राख का गुबार फैल गया. इसके चलते इस इलाके का एयर स्पेस बंद कर दिया गया।

19/06/2025

इजराइल और ईरान के बीच युद्ध का दायरा बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों के शहरों पर मिसाइल हमले हो रहे हैं. सिविलियन इलाकों, अस्पतालों और रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है. इजराइल ने ईरान के 20 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं. ईरान की दागी गई एक मिसाइल ने इज़राइल के दक्षिणी हिस्से के मुख्य अस्पताल सोरोका मेडिकल सेंटर को सीधे निशाना बनाया l

17/06/2025

एंकर न्यूज़ पढ़ रही थी, तभी ईरान के न्यूज़ चैनल पर इज़रायली जेट विमानों ने कर दिया मिसाइल हमला, टीवी पर हुआ लाइव प्रसारण !

Address

Kolkata

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar 24 ghanta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share