Bhagva Shakti Parishad - Bangal

Bhagva Shakti Parishad - Bangal धर्म व देश की रक्षा के लिए आज ही जुड़े! Join today to protect religion and country .

06/10/2025

सन 1946, कोजागोरी लक्ष्मी पूजा, शरद पूर्णिमा की रात बंगाल के नोआखली में अचानक निहत्थे हिंदुओं पर हजारों की संख्या में मुसलमानों ने हमला कर दिया, सैंकड़ों की संख्या में हिंदू पुरुष काट के मार दिए गए, एक एक हिंदू महिलाओं और बच्चियों के साथ दस दस मुसलमानों दुष्कर्म किया और उन्हें मार डाला, हिंदुओं के छोटे नवजात बच्चों को बड़ी ही निर्मम तरीके से तलवारों से रेत डाला । आज वही शरद पूर्णिमा वाली रात है और बंगाल में हिन्दुओं के घरों में कोजागोरी लक्ष्मी पूजा भी हो रही है, बंगाल की परिस्थित भी चारों तरफ वैसी ही बनी हुई है जैसे सन 1946 में थी, उस समय भी हिंदू निश्चिंत निष्क्रिय निहत्थे और लापरवाह थे और आज भी वैसे ही हैं, मुसलमान उस वक्त भी गजवाए हिंद के लिए लड़ रहे थे और आज भी उसी के लिए ही लड़ रहे हैं, बस अंतर इतना ही है कि उस वक्त उनकी संख्या कम थी परंतु आज उनकी संख्या लगभग बराबरी की है, उस वक्त अधिकतर हिंदुओं के घरों में सुरक्षा के लिए थोड़े बहुत हथियार हुआ करते थे जो कि समाज की रक्षा के लिए कुछ हिम्मत वाले क्रांतिकारी वर्ग के हिंदू प्रयोग में लेते थे, परन्तु आज का हिंदू तो घर पे शस्त्र पूजन के लिए तलवार तो दूर की बात है एक ढंग का धारदार छोटा सा खंजर या कटार रखने से भी डरता है।
याद रहे इतिहास खुदको फिर से दोहराता है, हिंदू जब जब बटा है तब तब कटा है।
चेतावनी समझो या सलाह शस्त्र रखना प्रारंभ कर दो और अपने इलाके के कम से कम 100 ऐसे हिंदू घरों में शस्त्र रखवाओ जो कि जरूरत पड़ने पर एक आवाज में एक साथ हर हर महादेव के उदघोष के साथ हाथ में शस्त्र लिए उठ खड़े हों।
*सभी को कोजागोरी लक्ष्मी पूजा और शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं* 🌺🌹
*जय माँ लक्ष्मी* 🌺🪷

*भगवा शक्ति परिषद्*
जसवीर सिंह नरूला
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री/ बंगाल प्रदेश प्रभारी

Big shout out to my newest top fans! 💎 विक्रम अंकित सिंहDrop a comment to welcome them to our community,
04/10/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 विक्रम अंकित सिंह

Drop a comment to welcome them to our community,

Big thanks to विक्रम अंकित सिंहfor all your support! Congrats for being top fans on a streak 🔥!
04/10/2025

Big thanks to विक्रम अंकित सिंह

for all your support! Congrats for being top fans on a streak 🔥!

*सूचना : विजय दशमी* भगवा शक्ति परिषद् की ओर से आप सभी को विजयादशमी दशहरा की हार्दिक शुभ कामनाएं 🙏 *02 अक्टूबर 2025 गुरुव...
01/10/2025

*सूचना : विजय दशमी*
भगवा शक्ति परिषद् की ओर से आप सभी को विजयादशमी दशहरा की हार्दिक शुभ कामनाएं 🙏

*02 अक्टूबर 2025 गुरुवार विजयादशमी दशहरा मुहूर्त ||*
दशमी- 01-10-2025 को शाम 07:01 को प्रारंभ।
दशमी- 02-10-2025 को शाम 07:10 को समाप्त।
श्रवण नक्षत्र प्रारम्भ- 02-10-2025 को सुबह 09:13 तक।
श्रवण नक्षत्र समाप्त- 03-10-2025 को सुबह 09:34 तक।
शुभ चौघड़िया: प्रात: 06:15 से 07:43 तक।

अभिजीत मुहूर्त: दिन में 11:46 से 12:34 तक।
शस्त्र पूजा मुहूर्त: दिन में *11:46 से 12:34 तक।*
वाहन खरीदी मुहूर्त: सुबह 10:41 से दोपहर 01:39 के बीच।
गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:06 से 06:30 तक।
रावण दहन मुहूर्त: प्रदोष काल में।
*नोट* : दशहरा अबूझ मुहूर्त है इसमें पूरे दिन और रात ही रहता है शुभ मुहूर्त। इस दिन किसी भी कार्य को करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं रहती है।

*शस्त्र पूजा का महत्व:* Significance of Shastra Puja:-
शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। प्राचीन समय में राजा-महाराजा विशाल शस्त्र पूजन करते रहे हैं। आज भी इ‍स दिन क्षत्रिय शस्त्र पूजा करते हैं। सेना में भी इस दिन शस्त्र पूजन किया जाता है। इतिहास में क्षत्रिय राजा इसी अवसर पर सीमोल्लंघन किया करते थे। दशहरा पर्व के चलते हथियारों के पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन हथियारधारी अपने-अपने हथियारों का पूजन करते हैं। इसके माध्यम से हथियारों की साफ सफाई और देखरेख भी हो जाती है।


शस्त्र पूजा विजयदशमी के दिन की जाती है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पूजा शस्त्रों में शक्ति का वास मानने और उनकी पूजा करने की परंपरा है। इसके माध्यम से देवी-देवताओं और शस्त्र में विराजमान शक्ति से प्रार्थना की जाती है कि समाज में कोई आतंक न हो और शस्त्रों का प्रयोग न्याय के लिए किया जा सके। इस पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने का वरदान मिलता है।

*अपराजिता-पूजा* : आश्विन शुक्ल दशमी को पहले अपराजिता का पूजन किया जाता है। अक्षतादि के अष्ट दल पर मृतिका की मूर्ति स्थापना करके 'ॐ अपराजितायै नम:' (दक्षिण भाग में अपराजिता का), 'ॐ क्रियाशक्तयै नम:' (वाम भाग में जया का), ॐ उमायै नम: (विजया का) आह्वान करते हैं।

*शस्त्र पूजा की विधि* : Method of Shastra Puja:-
स्नान और शुद्धिकरण: सुबह जल्दी स्नान करके साफ वस्त्र पहनें और अस्त्र-शस्त्रों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
चौकी सजाना: एक चौकी पर साफ वस्त्र बिछाकर सभी शस्त्रों को व्यवस्थित तरीके से रखें।

*पवित्र करना* : शस्त्रों पर गंगाजल या स्वच्छ जल का छिड़काव करके उन्हें पवित्र करें।
आभूषण और टीका: शस्त्रों पर मौली (रक्षासूत्र) बांधें और चंदन का टीका लगाएं।
पुष्प-माला: शस्त्रों पर फूल और माला अर्पित करें।
धूप-दीप: चंदन, अक्षत, धूप और दीप से विधि-विधान से पूजा करें।
*मंत्र पाठ* : शस्त्र पूजा के समय देवी मां काली या भगवान श्रीराम के मंत्रों का जाप किया जा सकता है।

किसी भी सहायता के लिए हमसे संपर्क करें
*जय श्री राम* 🙏 🚩
*जय माँ आदिशक्ति भवानी* 🙏🚩
*भारत माता की जय* 🙏 🚩

*भगवा शक्ति परिषद्*
जसवीर सिंह नरूला
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
बंगाल प्रदेश प्रभारी
8584923867

29/09/2025

Hindu Rashtra ki mang joron se chal rahi hai
Jinko jinko hindu rashtra chahiye wo comment karo

25/09/2025

जय श्री राम 🙏🚩
हर हर महादेव 🙏🚩
जब देश में गुरुकुल खुलेंगे, धर्म शास्त्र वेदों की पढ़ाई होगी, जब सभी सनातन संस्कृति का पालन करेंगे, गौहत्या और अन्य जीवों की हत्या बंद होगी, नशे का कारोबार बंद होगा, भ्रष्टाचार बंद होंगे, हिंदू राष्ट्र की घोषणा होगी तब जाकर सामाजिक समरसता मजबूत होगी । क्यूंकि सामाजिक समरसता एक समान ज्ञान और शिक्षा से ही आएगी जो की बाल्यावस्था से ही गुरुकुल द्वारा प्राप्त होंगे।
हमारा लक्ष्य हिंदुओं को जागरूक करना , धर्म संस्कृति और भारत माँ के शौर्य एवं गरिमा को पुनः स्थापित करना, गौमाता की रक्षा और सम्मान करना, जन जन के मन में धर्म शक्ति की ज्वाला प्रज्वलित करना है।
आप सभी दो कदम आगे बढ़ाएं और हमसे जुड़ कर देश धर्म और संस्कृति को फिर से विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनाने में सहयोग करें।
जय श्री राम 🙏🚩

जसवीर सिंह नरूला
संपर्क: 8584923867 Whatsapp
भगवा शक्ति परिषद्
(भारत के सभी राज्यों में परिषद् की इकाई स्थित हैं)

Address

Kolkata

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhagva Shakti Parishad - Bangal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhagva Shakti Parishad - Bangal:

Share