Bhagva Shakti Parishad - Bangal

Bhagva Shakti Parishad - Bangal धर्म व देश की रक्षा के लिए आज ही जुड़े! Join today to protect religion and country .

विश्व के सर्वशक्तिशाली सर्वप्रिय लोकनायक गणनायक नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी को प्रा...
16/09/2025

विश्व के सर्वशक्तिशाली सर्वप्रिय लोकनायक गणनायक नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी को प्राकट्यदिवस की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं 💐🙏❤️ ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन दीर्घायु एवं स्वस्थ बना रहे 🙏 जय श्री राम 🙏 भगवा शक्ति परिषद का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App

जसवीर सिंह नरूला

16/09/2025

Short film on Love Jihad and how it is ruining lives of Hindu Bengali women. Wake up now.
Do not fall into the trap of their nick names like :- Raju, Pappu, Munna, Bicky, Binod, Rocky, Raja Etc.

হিন্দু বাঙালি মেয়েদের জীবন কীভাবে লাভ জিহাদ ধ্বংস করছে তা নিয়ে একটি স্বল্পদৈর্ঘ্য চলচ্চিত্র। এখনই জাগো! কাপড় খোলার আগে আধার কার্ড ডিজি লকার অ্যাপে চেক করে নেবেন...প্রেম অন্ধ হলেও চোখ,কান খুলে তবেই প্রেম করুন l

हिंदू बंगाली लड़कियों का जीवन किस तरह लव जिहाद बर्बाद कर रहा है, इस पर एक लघु फिल्म। अब जागो! कपड़े उतारने से पहले आधार कार्ड डिजी लॉकर ऐप में चेक कर लेना…प्यार अंधा हो सकता है, लेकिन आँख और कान खोलकर ही प्यार कर l

12/09/2025

BIG BREAKING 🚨 Surprising everyone, Bengal BJP wins Tata Steel Labour Union Election in East Midnapore.

BJP : 128
TMC : 62

MASSIVE CELEBRATION by Bengal BJP !! Suvendu Magic?

10/09/2025
07/09/2025

सभी पश्चिम बंगाल वाले मित्र हिंदू संगठन
भगवा शक्ति परिषद् बंगाल इकाई से जुड़ जाएं, हम सभी को जोड़ रहे हैं
हमारा लक्ष्य: हिंदू राष्ट्र घोषणा, गौहत्या बंद हो, रोहिंग्या खत्म हो, गुरुकुल पुनर्स्थापित हों, हर नागरिक के पास रोजगार हो, रोजगार और धन वृद्धि के लिए बड़े बड़े व्यावसायिक संस्थाओं की स्थापना, पशु पालन, कृषि, आयात निर्यात, कलाकारखाने, रक्षा सुरक्षा योजना।
इन सभी के लिए हिंदू समाज के सभी वर्ग के लोगों को एक होना होगा तभी जाकर सरकारें लोक सभा विधान सभा राज्य सभा प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तक हिंदू समाज की बातें मनवाई जा सकती हैं।
आज ही जुड़े, हम सभी को जोड़ रहे हैं
भारत माता की जय 🚩
भगवा शक्ति परिषद् (बंगाल इकाई)
Whatsapp करें, अपना नाम जिला लिंग उम्र पता लिख कर जय हिंद लिखें।
अन्य राज्यों की इकाई से जुड़ने के लिए अपना राज्य अवश्य लिखें।
जय हिंद 🚩
8584923867 WhatsApp.

31/08/2025

आज श्री राधाष्टमी है
आप सभी को श्री राधाष्टमी की अनंत शुभकामनाएं
🌹🙏बोलो श्री राधे राधे 🙏🌹

28/08/2025

*Alert*
सभी हिंदू मित्र सावधान रहें।
आप सभी के बीच में शत्रु घुस कर बैठा है। सूत्रों से खबर मिल रही है कि बड़ी संख्या में कन्वर्टेड हिंदू अपने पुराने हिंदू नाम के साथ हिंदू संगठनों से जुड़ रहे हैं उनके नाम तो हिंदू हैं परन्तु उन्होंने चुपचाप पैसों की लालच में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है, वो हिंदू संगठन, दल, मंदिर, सत्संग, चाय की दुकान और कई स्थानों पर हमारी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और अपने सरगनाओं को सारी जानकारी दे रहे हैं, आपका पड़ोसी आपका मित्र यहां तक कि आपके रिश्तेदार भी उनमें से एक हो सकते हैं। देश विरोधी और हिंदू विरोधी पॉलिटिकल पार्टियां भी अपने गुर्गों को हिंदू संगठनों में प्रवेश करवा रही हैं, फिर चाहे वो हिंदू संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन हो या सबसे छोटा हो सभी में गुप्तरूप से घुसपैठ हो चुकी है और सावधानी नहीं बरती गई तो आगे भी होती रहेगी।

"ऐसे लोगों की पहचान"
वैसे तो इन्हें पहचान पाना बहुत ही कठिन होता है परन्तु अगर ध्यान दें तो ये किसी भी हिंदू धार्मिक कार्यों और क्रीड़ाओं से कटने का प्रयास करते हैं, किसी भी देश या धर्महित अनुष्ठानों की तैयारियों में त्रुटियां निकालने का षड्यंत्र करते हैं ताकि कार्यक्रम रद्द हो जाए, या गलत मार्ग में फंस कर प्रशासन या कानून के दायरे से बाहर हो जाए, शराब मांसाहार नशा आदि को बढ़ावा देते हैं, किसी सरल या सीधे व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं जिन्हें आराम से कन्वर्ट करवाया जा सके।
ऐसे राक्षस हिंदू समाज को तेजी से निगल रहे हैं, ऐसे संदिग्ध लोगों की सूची तैयार करें और विशेष दृष्टि रखें ।
सतर्क रहें लोगों पर जांच की दृष्टि बनाए रखें, ऐसे लोगों की सूची तैयार करें और सभी को उनसे सतर्क रहने की आग्रह करें।
कुछ हिंदू संगठनों ने सफलता पूर्वक इस प्रकार की सूची प्रणाली पर शोध करना आरंभ कर दिया है, भगवा शक्ति परिषद् भी इसपर कार्य कर रही है और ऐसे लोगों को चिन्हित करके एक सूची तैयार करने में लगी हुई है, इन सूचियों को बहुत ही शीघ्र सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप और संगठन के फेसबुक पेज पर नाम और फोटो के साथ सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।
इस संदेश को बाकी के हिंदू संगठनों के साथ साझा करें।

27/08/2025
22/08/2025

टाइगर राजा सिंह 🙏
देखो और आगे भेजो

100 करोड़ हिन्दू तक ये पहुंचे एक दूसरे के पास भेजते रहना।

इसके लिए कही आना जाना नहीं है

Address

Kolkata

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhagva Shakti Parishad - Bangal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhagva Shakti Parishad - Bangal:

Share