Vlogger Bhai Sahab

Vlogger Bhai Sahab This is official page
Vlogger Bhai Sahab
Traveler Vlogger

28/07/2023

अगर कोई याद नहीं करे तो आप कर लीजिए
रिश्ता निभाते वक़्त मुकाबला नहीं किया जाता !!

I have reached 900 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
28/07/2023

I have reached 900 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

   ّدﷺّ अल्लाह के नबी मुहम्मद ﷺّ का  इर्साद है कि सहरी खाया करो,  इसमे बरकत है ओर सुन्नत भी है #मुस्लिम रोजें ओर  #यहूदी...
14/04/2023



ّدﷺّ

अल्लाह के नबी मुहम्मद ﷺّ का इर्साद है कि सहरी खाया करो,
इसमे बरकत है ओर सुन्नत भी है

#मुस्लिम रोजें ओर #यहूदी रोजें के दरम्यान सिर्फ सहरी का ही फर्क हैं

💝 दौलत का होना जरूरी नहीं,,,,✍️,ज़िंदगी मे सुकून का होना जरूरी है ,,,,✍️✍️💗
06/04/2023

💝 दौलत का होना जरूरी नहीं,,,,✍️
,
ज़िंदगी मे सुकून का होना जरूरी है ,,,,✍️✍️💗

रोज़ा मे लड़कियों का हाल,,,😂😂होश मे आओ  अनारकली ,,इफ्तारी करने का वक़्त हो गया है,,,,,✍️😂😂😂😂
05/04/2023

रोज़ा मे लड़कियों का हाल,,,😂😂
होश मे आओ अनारकली ,,इफ्तारी करने का वक़्त हो गया है,,,,,✍️😂😂😂😂

02/04/2023

सोचने दो जिसने जो सोचना है अगर आपका दिल साफ है तो नाज़ करो खुद पर....

कितना भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो,तजुर्बा बेवकूफ बनने के बाद ही मिलता है..!!
31/03/2023

कितना भी ज्ञानियों
के साथ बैठ लो,
तजुर्बा बेवकूफ बनने के
बाद ही मिलता है..!!

कम ही होते हैं जज्बातों को समझने वाले इसलिए शायद, शायरों की बस्तियां नहीं होती....!
28/03/2023

कम ही होते हैं जज्बातों को समझने वाले

इसलिए शायद, शायरों की बस्तियां नहीं होती....!

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं.!!💞
28/03/2023

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,

वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं.!!💞

चाहता हूँछोटे से बच्चे की तरह लेटा रहूँउस निसंतान स्त्री की गोद मेंजो थक चुकी हैमाँग कर मन्नतें!चाहता हूँकुछ रंग सौंप दू...
25/03/2023

चाहता हूँ
छोटे से बच्चे की तरह लेटा रहूँ
उस निसंतान स्त्री की गोद में
जो थक चुकी है
माँग कर मन्नतें!

चाहता हूँ
कुछ रंग सौंप दूँ
उस सांवली रंग रूप वाली स्त्री को
जो आधी उम्र बीत जाने पर भी किसी के साथ सिर्फ रिश्ते नाम से बंधी है पर खुश नही है
उसे मैं प्रेम से बांधना चाहता हूँ
१/२चाहता हूँ
स्नेह से रख दूँ हाथ सर पर
और हाथ में रख दूँ कुछ सपने
उस बच्ची के
जिसने पिछले दिनों खोया है
अपने पिता को!
लेकिन जब चाह कर भी
नहीं कर पाता हूँ ऐसा!क्यो की मैं सिर्फ चाह ही सकता हुं करना तो उस स्त्री को ही है

तो सोचता हूँ
आदमी को
या तो सामाजिक या मठाधीश होना चाहिये!
२/२


मुझे लगासरकार मेरा साथ देगीफॉर्म भरने के पैसे जुटाएतो सेंटर इतना दूर धकेलाकी पहुँचते-पहुँचतेओवर-एज हो गयाईश्वर तक पहुँचन...
24/03/2023

मुझे लगा
सरकार मेरा साथ देगी
फॉर्म भरने के पैसे जुटाए
तो सेंटर इतना दूर धकेला
की पहुँचते-पहुँचते
ओवर-एज हो गया

ईश्वर तक पहुँचने के सारे साधन
जब मेरे बजट से बाहर हैं
सरकार कह रही है
मंदिर बन रहा है
ये तक नहीं कह सकता
अस्पताल बनवा दो
सत्ताईस की उम्र में मैं बूढ़ा हो रहा हूँ

(1/3)फिर मुझे लगा
समाज मेरा साथ देगा
भागा-भागा गया उसके पास
एक अकेले व्यक्ति की तरह।

वर्षों की वार्तालाप के बाद
समाज ने मुझे लौटाया समाज को
एक भीड़ बनाकर

अंततः घर आया
लगा कोई साथ दे न दे
परिवार साथ देगा
दरवाज़ा खटखटाया
नहीं आई कोई आवाज़
सब सो गए
भाई, माँ, और पिताजी।

(2/3)बाईस’ तक
वे मुझे जानते थे
‘सत्ताईस’ तक उन्हें एहसास था
मेरे ‘कौन’ होने का
मैं ‘तैंतीस’ पार कर चुका हूँ
अब वे मुझे नहीं जानते।

घर की चौखट पर
बैठे-बैठे मैं सोच रहा हूँ
मैं कौन हूँ?

इन तीन ‘संस्थाओं’ ने
मुझे कैसा प्रश्न दे दिया है।

- गीतांश विवेक

(3/3)

Download Kmuniti app👌❤

Address

Kolkata

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919073777786

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vlogger Bhai Sahab posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vlogger Bhai Sahab:

Share