Khabar Bharat

Khabar Bharat हर खबर आप तक

21/09/2025

Kolkata Marble Grainte organisation के तरफ से आयोजित किया गया Indoor Cricket

21/09/2025

LIVE : पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट पर बनाए 171 रनv

सी.पी. राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार |   #उपराष्ट्रपति
17/08/2025

सी.पी. राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार |
#उपराष्ट्रपति

17/08/2025

लागल-लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलअ- लालू यादव अपने अंदाज में

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता Elvish Yadav के गुरुग्राम स्थित आवास पर आज सुबह करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने गो...
17/08/2025

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता Elvish Yadav के गुरुग्राम स्थित आवास पर आज सुबह करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी की ।

18/08/2024

সমর্থকদের সাথে প্রতিবাদে সামিল মোহন বাগান অধিনায়ক শুভাশিস বোস।

▶️ आम आदमी पार्टी का “मैं भी केजरीवाल कैंपेन” का आज पहला दिन, दिल्ली राज्य संयोजक तथा मंत्री गोपाल राय करेंगे शुरुआत▶️ द...
01/12/2023

▶️ आम आदमी पार्टी का “मैं भी केजरीवाल कैंपेन” का आज पहला दिन, दिल्ली राज्य संयोजक तथा मंत्री गोपाल राय करेंगे शुरुआत

▶️ दिल्ली के लोग के जनमत से होगा फैसला क्या जेल से चलनी चाहिये केज़रीवाल सरकार?

▶️ दिल्ली राज्य संयोजक तथा मंत्री गोपाल राय और पार्टी के अन्य पदाधिकारीं तथा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे कैंपेन की शुरुआत

➡अपना दल एस की विधायक डॉक्टर सुरभि का बयान➡विपक्ष ने सदन में शोर मचाने का काम किया- सुरभि➡आने वाले चुनावी परिणाम BJP के ...
01/12/2023

➡अपना दल एस की विधायक डॉक्टर सुरभि का बयान

➡विपक्ष ने सदन में शोर मचाने का काम किया- सुरभि

➡आने वाले चुनावी परिणाम BJP के पक्ष में हैं – सुरभि

टी 20 विश्व कप में कप्तान रहेंगे रोहित लेकिन विराट की जगह नहीं बन रही। कल दिल्ली में हुई बीसीसीआई की बैठक में पांचों चयन...
01/12/2023

टी 20 विश्व कप में कप्तान रहेंगे रोहित लेकिन विराट की जगह नहीं बन रही। कल दिल्ली में हुई बीसीसीआई की बैठक में पांचों चयनकर्ताओं, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और तीन बीसीसीआई पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस पर चर्चा हुई। शुभमन गिल और यशश्वी जायसवाल के आने से विराट को जगह नहीं बन रही। बीसीसीआई पदाधिकारी इस मामले में विराट से बात करेंगे। रोहित चाहते थे कि अगर उन्हें टी 20 विश्व कप में कप्तान बनाना है तो ये अभी तय कर दिया जाए। बीसीसीआई ने तय कर दिया है कि रोहित शर्मा ही टी 20 विश्व कप में कप्तान होंगे।


एम0 ए0 डी0 ई0 स्टाफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन इगनुगजनफर इकबाल               मुजफ्फरपुर: ( बिहा...
30/11/2023

एम0 ए0 डी0 ई0 स्टाफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन इगनु
गजनफर इकबाल मुजफ्फरपुर: ( बिहार ) राहुल की टिप्पणी न केवल अमर्यादित है, बल्कि राष्ट्रीय गरिमा के लिए क्षति भी है! भारतीय लोकतंत्र की पूरे विश्व में व्याख्या की जाती रही है! यहां का जनतंत्र और मज़बूत संवैधानिक व्यवस्था कई देशों में आदर्श माना जाता है! किसी न किसी संदर्भ में विश्व के ज्यादातर मुल्कों के लिए भारत मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, उर्जा, सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में किसी न किसी रूप में बढ़ चढ़कर कर अपनी भागीदारी और प्रतिनिधित्व करता रहा है! खासकर 2014 के बाद से जब से भाजपा की मोदी सरकार पुर्ण बहुमत से बनी है! अंतरराष्ट्रीय मामलों में नरेंद्र मोदी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है! पिछड़े छोटे मुल्क हों या पड़ोसी मुल्क, विकासशील देश हो चाहे खाड़ी देश,भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको तवज्जो दी, तथा अपनी कूटनीतिक सूझबूझ और दूरदर्शिता से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की गरिमा बढ़ाने को लेकर अपने योगदान में कभी कोई कमी नहीं होने दिया! बहुत से उतार - चढाव तथा वाद-विवाद के बावजूद भी पड़ोसी देशों से संबंध और विश्वास कायम करने में सफल रहे! समय पड़ने पर हर संभव मदद भी पहुंचाई! कई बार तो दो मुल्कों के आपसी विवाद में भी हस्तक्षेप कर सुलह कराया, और शांति स्थापित कराने में सफल रहे! कई मामलों में मध्यस्थता भी करा चुके हैं! यही कारण है कि आज विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देखता है! कोरोनाकाल में भी अंतरराष्ट्रीय विमानों, वैक्सीन, दवाइयां और दूसरी स्वास्थ्य संबंधी आयात-निर्यात की वस्तुएं विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा देश के स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल के अनुरूप ही क्रियान्वित किया गया! जिसकी सराहना आज भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय और स्वास्थ्य संगठनों द्वारा किया जाता है! विश्वस्तरीय पटल पर भारत की भागीदारी और प्रतिनिधित्व को मोदी सरकार ने बढ़ाया है! इससे देश का सम्मान बढा है! इसी संदर्भ में भारतीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने कई बार विभिन्न मीडिया और मंचों के माध्यम से देश के नागरिकों और विभिन्न दलों खासकर विपक्ष के नेताओं को आगाह किया, कि ऐसी कोई शब्दावली, टिप्पणी या वक्तव्य न बोलें! जिससे देश की गरिमा और प्रतिष्ठा को हानी पहुंचे! सोशल मीडिया तथा ब्लॉग पर भी ऑडियो - वीडियो, लेख, टिप्पणी सोच समझकर लिखने की सिफारिश करते रहे हैं हैं! उन्होंने हमेशा से ही हेल्दी डिस्कशन को बढ़ावा देने की बात कही है! इसी के मद्देनजर डिजिटल न्युज पोर्टल के संचालन के लिए भी उन्होंने एक नियामक और प्राधिकार का गठन करने को कहा है! जिस पर अभी काम चल रहा है! अभी हाल ही में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया! वह भी एक जन संबोधन के दौरान! इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी टाइटल को लेकर विवादित बयान दिया था! जिसकी वजह से संसद से उनकी सदस्यता भी चली गई थी, और बाद में उनको जमानत पर छोड़ दिया गया! चुनाव आयोग और न्यायालय ने भी राहुल गांधी को हिदायत दिया था, कि शब्दों पर नियंत्रण रखें, और संवैधानिक पद पर बैठे लोगों पर अमर्यादित ब्यान न दें! इसके बावजूद राहुल गांधी अक्सर इस तरह का ब्यान मंच से देते रहे हैं! हाल में दिए ब्यान और प्रधानमंत्री पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने भी सख्त रुख अपनाया है! कारण बताओ नोटिस जारी किया है! वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में भी मामला दर्ज हो चुका है! राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं! आगे कांग्रेस को भी भारी नुक्सान हो सकता है! आम चुनाव भी करीब है! देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बार-बार इस तरह के अमर्यादित और अशोभनीय भाषा बोलने को लेकर जनता में आक्रोश पनपता है! राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय छवि ख़राब होती है, और इसका खामियाजा चुनाव के वक्त भुगतना पड़ता है! जनता ऐसे लोगों को कभी पसंद नही करती है, और देश का प्रतिनिधित्व ऐसे संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को देने से बचती है! उम्मीद है के चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, और आमजन का आक्रोश कुछ हद तक कम हो पाये!

लोजपा ( रामविलास ) के आई0टी0 सेल जिलाध्यक्ष व पत्रकार, बबलू कुमार के निधन पर पार्टी प्रदेश महासचिव के साथ  दलित प्रकोष्ठ...
30/11/2023

लोजपा ( रामविलास ) के आई0टी0 सेल जिलाध्यक्ष व पत्रकार, बबलू कुमार के निधन पर पार्टी प्रदेश महासचिव के साथ दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने भी व्यक्त की गहरी शोक संवेदना अजय कुमार पाण्डेय औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के आई0टी0 सेल जिलाध्यक्ष व पत्रकार, ओबरा प्रखंड अंतर्गत विशुनपुरा गांव निवासी, बबलू कुमार उर्फ बबलू पासवान की सड़क दुर्घटना में हुई अचानक मौत पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह एवं दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है, कि ईश्वर की शरण ले चुका बबलू कुमार उर्फ बबलू पासवान काफी ही होनहार लड़का था! साथ ही हम लोगों के पार्टी में भी हमेशा ईमानदारी पूर्वक ही कार्य किया, और पत्रकारिता का कार्य भी ईमानदारी पूर्वक ही किया! इसलिए हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि इस दुःख की घड़ी में उनके शोक - संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें, तथा मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे।

बिहार के सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी की गई छुट्टी लिस्ट का विरोध करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (ग...
30/11/2023

बिहार के सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी की गई छुट्टी लिस्ट का विरोध करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट ) मूल के जिला सचिव, सत्येंद्र कुमार ने जारी किया अपना ब्यान ।

अजय कुमार पाण्डेय औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ( गोप गुट ) मूल, जिला कमिटी, औरंगाबाद के जिला सचिव, सत्येंद्र कुमार ने ब्यान जारी करते हुए कहा है, कि बिहार राज्य के सरकारी विद्यालयों हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी की गई छुट्टी-लिस्ट को शिक्षकों को प्रताड़ित करने तथा उनका मनोबल गिराने वाली कार्रवाई मानती है। यह छुट्टी लिस्ट उस मानसिकता से निकली हुई प्रतीत होती है! जिस मानसिकता के तहत शिक्षकों को समाज-निर्माता अथवा राष्ट्र-निर्माता नहीं, बल्कि महज एक गुलाम समझा जाता है! बिहार के शिक्षकों ने जरूरत पड़ने पर जनहित में बाढ़, सुखाड़, महामारी इत्यादि आपदाओं के समय चौबीसों घंटा और अन्य छुट्टी की अवधियों में भी कार्य किया है! लेकिन यदि सरकार शिक्षकों को हरदम अपमानित प्रताड़ित करने वाली कार्रवाईयां करना जारी रखती है, तो बिहार के शिक्षक अपनी गरिमा पर की गई किसी भी चोट को बर्दाश्त नहीं करेंगे, तथा इसका कारागार प्रतिरोध करेंगें। यह छुट्टी लिस्ट भी बिहार सरकार का एक ऐसा ही निर्णय है! जिसे बिहार के शिक्षक अपने सम्मान के खिलाफ और अपनी गरिमा पर चोट करने वाला निर्णय समझते हैं। बिहार सरकार ने राज्य स्तर पर सरकारी विद्यालयों के लिए जो छुट्टी लिस्ट जारी की है! वह अपने आप में अजीबोगरीब है। इस छुट्टी लिस्ट में सरकार ने साल में कुल मिलाकर 60 दिनों का अवकाश दिखला दिया है! लेकिन कई अवसरों पर अवकाश को रविवार के दिन वाला भी जोड़ दिया गया है, जबकि उस दिन यूं हीं सार्वजनिक अवकाश रहता है। यही नहीं महिलाओं के लिए अति महत्वपूर्ण पर्व रक्षा-बंधन, तीज व्रत एवं जीवित पुत्रिका व्रत की छुट्टियां भी इस लिस्ट से गायब हैं, जबकि आज सरकारी विद्यालयों में लगभग आधी संख्या में महिला शिक्षिकाएं कार्यरत हैं! इस छुट्टी लिस्ट में इन महिला शिक्षिकाओं की भावनाओं का भी कोई खयाल नहीं रखा गया है। इसी तरह से गर्मी की छुट्टी में केवल बच्चों के लिए अवकाश घोषित करते हुए उक्त अवधि में शिक्षकों को विद्यालय आने के लिए कहा गया है! चलिए ठीक है! गर्मी की छुट्टी में भी शिक्षक विद्यालय आएंगे। लेकिन क्या सरकार शिक्षकों को भी अन्य सरकारी कर्मियों की तरह साल में 13 दिन के बदले 33 दिन अर्जित अवकाश (ई0एल0) देगी? हम राज्य सरकार द्वारा विद्यालय की छुट्टियों में बड़े पैमाने पर की गई दंडीमारी का पुरजोर विरोध करते हैं, तथा राज्य सरकार से यह मांग करते हैं, कि वह इस छुट्टी लिस्ट को निरस्त कर पूर्व की भांति स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को हीं साल में देय 60 दिन के अवकाश को तर्क संगत ढंग से तय करने का अधिकार उन्हें फिर से प्रदान करें! अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो इसे सरकार द्वारा शिक्षकों को आंदोलन के लिए आमंत्रण माना जाएगा। अगर सरकार छुट्टियों में अनुचित तरीके से कटौती कर के शिक्षकों को आंदोलन के लिए आमंत्रित करती है, तो शिक्षक सरकार के इस आमंत्रण को स्वीकार करेंगे, तथा उक्त अन्याय के खिलाफ जुझारू एवं धारावाहिक आंदोलन में उतरने के लिए बाध्य होंगें। जिसका समर्थन संघ के जिलाध्यक्ष, संजय कुमार सिंह, जिला सचिव, अवधेश कुमार एवं जिला कोषाध्यक्ष, प्रह्लाद प्रसाद ने भी किया है!

Address

3/a Ram Krishna Lane , BAGHABAZAR
Kolkata
700003

Telephone

+919330951250

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Bharat:

Share